You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एशिया कप में आज नेपाल बनाम भारत: जानिए नेपाली टीम का हाल और उम्मीदें
- Author, निरंजन राजवंशी
- पदनाम, काठमांडू से बीबीसी नेपाली न्यूज़ के लिए
एशिया कप में भारतीय टीम पहली जीत के इरादे से नेपाल के ख़िलाफ़ सोमवार को मैदान में उतरेगी.
हालांकि बारिश की आशंका बनी हुई है और यह नेपाली टीम के लिए राहत का सबब भी बन सकती है.
वहीं नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पवन अग्रवाल ने भारत के ख़िलाफ़ मैच से पहले अपने टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे सिर ऊंचा कर इस मुक़ाबले में खेलें क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए टीम ने लंबा संघर्ष किया है.
एशिया कप क्रिकेट में सोमवार को भारत से भिड़ने पर नेपाल की उपलब्धि वही होगी जो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने से पहले थी.
अर्थात भारत के साथ ऐतिहासिक पहली मुठभेड़ होगी. लेकिन बात अलग होगी- भारत के ख़िलाफ़ मैच में दर्शकों का जोश, रोमांच पाकिस्तान से ज़्यादा होगा.
किस तरफ़ होंगे भारत के नेपाली समर्थक?
पड़ोसी देश भारत का समर्थन कर रहे बड़ी संख्या में नेपाली समर्थक पहली बार अपने देश नेपाल का हौसला अफ़जाई करते नज़र आएंगे.
भारत के ख़िलाफ़ खेलने वाली नेपाली टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने वाली टीम से अलग होगी क्योंकि उन्हें अब एक इंटरनेशनल वनडे मैच का अनुभव हासिल है और उन्हें अपने कमजोरियों का पता भी चल गया है. ऐसे में वे बदली हुई रणनीति और बेहतर खेल के इरादे से भारत के सामने मैदान में उतरेंगे.
राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच जगत तमाता ने बीबीसी से कहा, "सुधार की गुंजाइश है. छोटी-छोटी साझेदारियां होनी चाहिए. भारत के ख़िलाफ़ ऐसी रणनीति होनी चाहिए टीम 50 ओवर तक खेल सके."
पाकिस्तान से मिली करारी हार
वैसे टीम को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 238 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के सलामी जोड़ी को नेपाल के गेंदबाज़ों ने महज 25 रन तक पवेलियन भेज दिया था.
लेकिन बाद में बाबर आज़म और इफ्तेख़ार अहमद के शानदार शतकों की बदौलत टीम 342 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
यह प्रदर्शन शानदार तो नहीं रहा लेकिन नेपाल क्रिकेट के विश्लेषकों को लगता है कि विश्वस्तरीय टीम के सामने 50 ओवर तक गेंदबाज़ी करना बेहतरीन प्रदर्शन था.
पाकिस्तान के क्रिकेट विश्लेषक समी चौधरी ने बीबीसी उर्दू में लिखा, "अगर नेपाल के गेंदबाज़ अपने पहले 20 ओवर के प्रदर्शन को अंत तक जारी रख पाते तो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मुश्किल में पड़ जाते. वे 300 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाते. इसके लिए नेपाल की तारीफ़ की जानी चाहिए." "
पाकिस्तान की बड़ी पारी में नेपाल के फ़ील्डरों का भी अहम योगदान रहा, क्योंकि ज़्यादा उत्साह में वे रन रोकने की कोशिशों में चूकते नज़र आए. इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव से भी ऐसा हो सकता है.
गेंदबाज़ी की तुलना में नेपाल की बल्लेबाज़ी निराशाजनक रही. नेपाल के बल्लेबाज़ महज 23.4 ओवरों में 104 रन पर सिमट गए. ज़ाहिर है नेपाल के बल्लेबाज़ 'जिम्मेदारी भरी पारी' खेलने में नाकाम रहे.
पूर्व क्रिकेटर पवन अग्रवाल कहते हैं, "जब करोड़ों निगाहें नेपाल के खेल को देख रही हों तो आपको अधिक सतर्क रहना होगा, आपको किसी भी दूसरे मैच की तुलना में अधिक मेहनत करनी होगी."
उन्होंने सुझाव दिया कि भारत के साथ नेपाल की टीम इसी फोकस के साथ मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर आप अच्छी गेंद पर आउट हो जाएं तो कोई शिकायत नहीं है. लेकिन अगर आप अपनी ग़लतियों के कारण अपरिपक्व ढंग से आउट हो जाते हैं, तो यह शर्मनाक होगा."
दोनों टीमों की तुलना
भारत और पाकिस्तान दोनों ने एशिया कप के दौरान नेपाली टीम को प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं देखा है. पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी भाव-भंगिमाओं और भाव-भंगिमाओं से प्यार और प्रोत्साहन बांटते नजर आए थे और भारतीय टीम का भी यही रवैया देखने को मिलेगा.
दोनों टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाली क्रिकेट के संघर्ष की सराहना कर रहे हैं.
पाकिस्तान के विश्व कप विजेता खिलाड़ी वसीम अकरम ने मुल्तान में मैच से पहले कहा, "मैं नेपाल का खेल देख रहा हूं. नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रगति की है. क्रिकेट का क्रेज अच्छा है. मेरा मानना है कि नेपाल में क्रिकेट कल और बड़ा होगा."
भारत से तुलना
सभी क्रिकेट प्रेमी समझते हैं कि नेपाल के क्रिकेट की तुलना भारत और पाकिस्तान से नहीं हो सकती.
जहां तक दोनों टीमों के अनुभव की बात है तो उसमें ज़मीन आसमान का अंतर है. नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ों की उच्चतम गति 135 किमी प्रति घंटा है, जबकि ये भारतीय खिलाड़ियों की सामान्य गति है.
भारतीय गेंदबाज़ औसतन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हैं.
अब बात करते हैं बल्लेबाजी की. भारतीय टीम के विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 12, 900 से ज़्यादा रन हैं, रोहित शर्मा दस हज़ार का आंकड़ा छूने ही वाले हैं. वहीं नेपाली कप्तान रोहित पौडेल के रनों की संख्या 1, 469 ही पहुंच गई है.
आख़िरकार, 245 वनडे खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित और 53 वनडे खेलने वाले नेपाली रोहित के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती. नेपाल के बल्लेबाज़ों के लिए राहत की ख़बर ये भी है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह निजी वजहों से हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण से निपटना नेपाल के बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
नेपाल के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने एशिया कप में नेपाली टीम के बारे में कहा है, "नेपाली क्रिकेट अब जिस स्तर पर पहुंच गया है वहां उसका आनंद लेना चाहिए. वैसे कई लोगों को नेपाली क्रिकेट से बहुत उम्मीदें हैं."
सोमवार दोपहर तीन बजे शुरू होने वाले इस मुक़ाबले का नेपाली क्रिकेट समर्थक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. उनकी सबसे बड़ी जिज्ञासा यही है कि विराट कोहली का विकेट कौन लेगा?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)