You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ख़ालिदा ज़िया के शव को दफ़नाया गया, उनके बेटे तारिक़ रहमान ने क्यों और किससे मांगी माफ़ी?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को उनके शव को राजकीय सम्मान के साथ ढाका में दफ़ना दिया गया.
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और तीन बार इस पद पर रहीं ख़ालिदा के शव को ढाका के ज़िया उद्यान में दफ़नाया गया है.
उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति ज़िया उर रहमान की क़ब्र भी यहीं है.
ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े की नमाज़ नेशनल पार्लियामेंट बिल्डिंग के साउथ प्लाज़ा में अदा की गई.
इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ बीएनपी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे.
इनके अलावा जनाज़े की नमाज़ के दौरान अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस के साथ-साथ अलग-अलग मंत्रालयों के सलाहकार और बांग्लादेश सुरक्षाबलों के प्रमुख भी मौजूद थे.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ढाका पहुंचे थे और उन्होंने ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान से भी मुलाक़ात की थी.
इसके अलावा अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि भी ख़ालिदा ज़िया को श्रद्धांजलि देने ढाका पहुंचे थे.
मां की ओर से मांगी माफ़ी
वहीं जनाज़े की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान ने इसमें शामिल होने पहुंचे लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मां के व्यवहार से किसी को भी 'दुख' पहुंचा हो तो उसके लिए वो अपनी मां की ओर से 'माफ़ी मांगते हैं.'
एक संक्षिप्त भाषण में उन्होंने इस्लामी परंपरा के मुताबिक़ कहा, "अगर किसी का ख़ालिदा ज़िया पर कोई क़र्ज़ है, तो मुझे बताएं. इंशाअल्लाह, मैं उसे चुकाने का इंतज़ाम ज़रूर करूँगा."
उन्होंने कहा, "साथ ही, अगर उनके किसी काम या बात से आपको दुख पहुंचा है, तो मैं उनकी तरफ़ से आपसे माफ़ी मांगता हूं. कृपया दुआ करें कि अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे."
पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े में शामिल होने के लिए हज़ारों लोग इकट्ठा हुए थे. दोपहर क़रीब 2 बजे से लोग इसके लिए लाइन में लग गए थे.
किस देश से कौन आया?
भारत की ओर से ख़ालिदा ज़िया को श्रद्धांजलि देने जहां भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका पहुंचे थे वहीं पाकिस्तान की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार आयाज़ सादिक़ ढाका पहुंचे थे.
भूटान की ओर से उनके विदेश मामलों और व्यापार के मंत्री लियोनपो डीएन ढुंगेल ढाका पहुंचे थे.
वहीं दिन में एस जयशंकर ने ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान से मुलाक़ात की थी. भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमिदुल्लाह ने ढाका में ख़ालिदा ज़िया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान से एस जयशंकर की मुलाक़ात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट की थी.
तस्वीरें पोस्ट करते हुए हमिदुल्लाह ने लिखा,''भारत के विदेश मंत्री ख़ालिदा ज़िया को श्रद्धांजलि देने भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ढाका आए हैं.''
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.