गर्मजोशी, हाथ मिलाना और लंबा इंतज़ार: शहबाज़ शरीफ़ और पुतिन के बीच बैठक में क्या हुआ?

पुतिन और शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, screengrab/Pakistan PM's office

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने पुतिन के साथ मुलाक़ात की थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुई मुलाक़ात इस समय चर्चा में है.

शहबाज़ शरीफ़ तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में शांति और विश्वास बहाली के उपायों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.

इस वैश्विक फ़ोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़श्कियान और तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैयप अर्दोआन भी शामिल हुए थे.

बीबीसी उर्दू ने पाकिस्तान के पीएमओ के हवाले से बताया कि पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने ईरान, रूस और तुर्की के अलावा जिन अन्य नेताओं से मुलाक़ात की उनमें तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिजिस्तान के राष्ट्रपति भी शामिल थे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज़्य़ादा चर्चा शहबाज़ शरीफ़ की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक की रही.

दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई, लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो में शहबाज़ शरीफ़ और व्लादिमीर पुतिन को हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.

कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात से पहले पीएम शहबाज़ शरीफ़ को काफ़ी इंतज़ार करना पड़ा.

राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात के दौरान क्या हुआ था

शहबाज़ शरीफ़, पुतिन और अर्देआन

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति अर्देआन से मुलाक़ात की.

बीबीसी उर्दू के अनुसार, पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत का विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन रूसी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म आरटी इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

हालांकि ये वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया और एक दूसरी पोस्ट में आरटी इंडिया ने लिखा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए इंतज़ार करने के बारे में हमने पहले की गई एक पोस्ट को डिलीट कर दिया है. संभवतः इस पोस्ट में घटनाक्रमों के बारे में ग़लत विवरण दिया गया था."

आरटी इंडिया ने एक्स पर जो 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था उसमें शहबाज़ शरीफ़ को एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है, जिसके पीछे पाकिस्तान का झंडा लगा है, जबकि उनके बगल में रूसी झंडे वाली कुर्सी खाली पड़ी है.

इस वीडियो में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशहाक डार और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार को भी देखा जा सकता है.

रूसी मीडिया में क्या कहा जा रहा

आरटी इंडिया

इमेज स्रोत, X

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

आरटी इंडिया ने दावा किया था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन का 40 मिनट तक इंतजार किया और फिर उठकर उस कमरे में सीधे चले गए जहां रूसी राष्ट्रपति तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन के साथ बातचीत कर रहे थे.

बीबीसी उर्दू ने इस मामले पर स्पष्टीकरण के लिए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय से संपर्क किया और उन्हें बताया गया कि यह एक 'ग़लतफ़हमी' थी और 'आरटी इंडिया ने इसे हटा दिया है.'

दूसरी ओर, आरटी इंडिया ने भी पुष्टि की है कि उसने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है.

लेकिन क्रेमलिन और कुछ रूसी मीडिया ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बैठक का संक्षिप्त विवरण जारी किया है.

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बैठक के बाद क्रेमलिन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रूस और तुर्की के बीच सहयोग बढ़ाने, व्यापार, अर्थव्यवस्था, बाहरी दबाव और यूक्रेन के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.

इस बयान की आखिरी पंक्ति में लिखा था, 'पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी बाद में बैठक में शामिल हुए.'

रूसी अख़बार 'कोमरसेंट' ने इस घटना के बारे में लिखा, "पुतिन के साथ उनकी (अर्दोआन की) बैठक इतनी लंबी चली कि बगल के कमरे में इंतज़ार कर रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ आधे घंटे तक अकेले बैठे-बैठे ऊब गए. आख़िरकार, वो उठे, दरवाज़ा खोला और व्लादिमीर पुतिन और रेचप तैयप के बीच हो रही बैठक में शामिल हो गए."

एक अन्य रूसी अख़बार 'एमकेआरयू' ने भी संक्षेप में बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी तुर्की और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच हुई बैठक में शामिल हुए थे और बैठक में "क्षेत्र में सुरक्षा मुद्दों और मध्यस्थ के रूप में तुर्की की भूमिका" पर भी चर्चा हुई थी.

हालांकि, इस संयुक्त बैठक के बाद पाकिस्तानी सरकार ने कोई बयान जारी नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

सोशल पोस्ट

इमेज स्रोत, X

शहबाज़-पुतिन-अर्दोआन की मुलाक़ात को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. एक तरफ़, यूजर्स पुतिन द्वारा इंतज़ार कराए जाने पर पाकिस्तान के पीएम पर तंज़ कस रहे हैं जबकि उनके समर्थक अपने नेता को 'वैश्विक नेताओं के आकर्षण का केंद्र' बता रहे हैं.

नसीम अब्बास नाम के एक यूज़र ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को इंतज़ार कराने के दावे पर एक पोस्ट में लिखा, "यह घटना एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुई, दुनियाभर की मीडिया इस ख़बर पर हंस रही है."

एक अन्य यूज़र ने लिखा, "शहबाज़ शरीफ़ ने पुतिन का 40 मिनट तक इंतज़ार किया, लेकिन वे नहीं आए. उनकी यह राजनयिक अनुपस्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल खड़े कर रही है."

हालांकि, दूसरी ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता मुशर्रफ़ जैदी ने एक्स पर लिखा है कि शहबाज़ शरीफ़ ने तुर्कमेनिस्तान में अन्य नेताओं के साथ 'रचनात्मक बैठकें' कीं.

उन्होंने लिखा, "संबंधों में सामान्य सौहार्द था और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति अर्दोआन, राष्ट्रपति पुतिन और अन्य प्रमुख विश्व नेताओं के साथ दिन बिताया."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)