इंडिगो ने 500 विमानों का ऑर्डर देकर रचा इतिहास, एयरबस के साथ 55 अरब डॉलर का सौदा

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस से 500 विमान ख़रीदने का करार किया है.
सोमवार को पेरिस में चल रहे एयरशो के दौरान इस रिकॉर्ड डील की घोषणा की गई है.
ये इस वर्ष की शुरुआत में एक अन्य भारतीय एयरलाइन टाटा के 470 एयरबस और बोइंग विमान खरीदने से भी बड़ी डील है.
इंडिगो भारत की शीर्ष लो-कॉस्ट एयरलाइन है और वो इस बड़े सौदे के लिए 55 अरब अमेरिकी डॉलर ख़र्च करेगी.
ये एविएशन के इतिहास की सबसे बड़ी डील है.
इससे पहले टाटा ने 470 यात्री विमान ख़रीदने के लिए बोइंग और एयरबस विमान बनाने वाली कंपनियों के साथ करार किया था. उस डील पर भी एशिया, अमेरिका और यूरोप में खुशी ज़ाहिर की जा रही है.
एक बार फिर अब तक की सब से बड़ी विमान डील के साथ ही भारत की उड्डयन उद्योग ने एक ऊंची उड़ान भर ली है.
इन सभी जहाज़ों की डिलिवरी वर्ष 2030 से 2035 के बीच की जाएगी.
साल 2030 के बाद भारत पहुँचेंगे ये विमान

इमेज स्रोत, ANI
एयरबस के बॉस गैलम फॉरी ने इस सौद को एक बड़ा मील का पत्थर बताते हुए कहा है कि शायद ही इतना बड़ा सौदा कभी किसी ने किया हो.
उधर इंडिगो से एक प्रेस बयान जारी करते हुए डील की जानकारी दी है. पढ़िए इंडिगो ने डील के बारे में क्या-क्या बताया है-
- 500 एयरबस ए-320 का ऑर्डर
- एविएशन के इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर
- इंडिगो इस वक्त 300 एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल करता है.
- पहले दिए गए ऑर्डर्स को मिला लिया जाए तो इंडिगो को आने वाले समय में 1000 एयरक्राफ्ट डिलिवर होने वाले हैं.
- ऑर्डर किए गए विमानो में A320NEO, A321NEO A320XLR विमान शामिल हैं.
- इंडिगो ने वर्ष 2006 में स्थापना के बाद अब तक कुल 1,330 एयरक्राफ़्ट ऑर्डर किए हैं.
- कंपनी का फ़ोकस ऑपरेटिंग कॉस्ट कम करना है. उसके लिए नए और कम ऊर्जा की खपत वाले विमान ज़रूरी हैं.
पेरिस में लगी सौदे पर मुहर

इमेज स्रोत, ANI
इंडिगो और एयरबस के बीच ये समझौता पेरिस एयरशो के दौरान हुआ है.
इस समझौते पर इंडिगो के चेयरमैन वी सुमंतरन, सीईऔ पीटर एल्बर्स और एयरबस के सीईओ गैलम फॉरी ने हस्ताक्षर किए हैं.
इंडिगो के सीईओर पीटर एल्बर्स ने इस डील के बारे में कहा, "इस ऐतिहासिक ऑर्डर के महत्व के बारे में बात करना आसान नहीं. अब हमारे पास 1000 विमानों की ऑर्डर बुक है. इंडिगो इस डील के ज़रिए भारत में एक स्थान से दूसरे तक ले जाने को और बेहतर बनाएगा. "
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस सौदे पर कई महीनों से बातचीत चल रही थी. माना जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में विमानों के ऑर्डर पर इंडिगो को एयरबस की तरफ़ से कुछ छूट भी मिल सकती है.
भारत की घरेलू उड़ानों के बाज़ार में करीब 60 फ़ीसदी हिस्सेदारी इंडिगो की है.
इंडिगो के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव पीटर एलबर्स ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "ये सिर्फ़ शुरुआत है, अभी आगे बहुत कुछ बाकी है. भारत के विकास और भारतीय एविएशन मार्केट की प्रगति के साथ ऑर्डर देने का ये सही समय था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












