बिपरजोय तूफ़ान की तबाही तस्वीरों में देखिए

तूफ़ान बिपरजोय

इमेज स्रोत, Pavan Jaishwal

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय गुरुवार शाम साढ़े छह बजे गुजरात के तटवर्ती इलाक़ों से टकराना शुरू हुआ और ये प्रक्रिया क़रीब आधी रात तक जारी रही.

मौसम विभाग का कहना है कि तूफ़ान का लैंडफॉल पाकिस्तान के कराची और गुजरात के मांडवी के बीच मौजूद जखाऊ नाम की जगह के पास से शुरु हुआ.

मौसम विभाग के अनुसार, लैंडफॉल की प्रक्रिया 15 जून आधी रात तक चलती रही. इस कारण यहां 115 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं और संमदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं.

बिपरजोय तूफ़ान

इमेज स्रोत, Bipin Tankaria

इमेज कैप्शन, राजकोट में शहर में भारी बारिश के बाद भरा पानी
तूफ़ान बिपरजोय

इमेज स्रोत, SAM PANTHAKY/AFP via Getty Images

गुजरात सरकार के अनुसार तूफ़ान के मद्देनज़र तटीय इलाक़ों से कम से कम एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

मौसम विभाग ने लैंडफॉल के बाद तूफ़ान की कैटिगरी को 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफ़ान' (वेरी सिवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म) की श्रेणी से हटाकर 'गंभीर चक्रवाती तूफ़ान' (सिवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म) कर दिया है.

बिपरजोय तस्वीर

इमेज स्रोत, Pavan Jaishwal

इमेज कैप्शन, मुंद्रा राहत शिविर की तरफ जाते लोग
बिपरजोय

इमेज स्रोत, Getty Images

बिपरजोय तूफान के चलते गुजरात के द्वारका में 15 जून की रात से लेकर शुक्रवार सवेरे तक तेज़ हवा और बारिश जारी है.

द्वारका सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने बीबीसी को बताया कि "कल शाम तक यहां बिजली के 750 खंभे गिर चुके हैं. द्वारका और ओखा में 78 पेड़ गिरने की ख़बर है."

स्थानीय डिप्टी सुपरिंटेंडेट ऑफ़ पुलिस समीर सरडका ने बीबीसी को बताया, "द्वारका में मौजूद मंदिर को बंद रखा गया है. भारी बारिश और बिजली के खंभे गिरने से बिजली की समस्या खड़ी हो गई है. तेज़ हवा के कारण कुछ मकानों की छत उड़ गई है."

बिपरजोय तूफ़ान

इमेज स्रोत, Pavan Jaishwal

वहीं पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने कहा है कि इस तरह के गंभीर तूफ़ान का सामना पाकिस्तान के पहले नहीं किया है.

उन्होंने कहा, "तूफ़ान को देखते हुए देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से 82 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों में ले जाया गया है."

आशंका जताई जा रही है इस कारण कराची में भारी बारिश हो सकती है और यहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.

बिपरजोय

इमेज स्रोत, Getty Images

मौसम विभाग से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार ये तूफ़ान सौराष्ट्र-कच्छ के इलाक़े को पार करते हुए अब नलिया के आसपास बना हुआ है और अब धीरे-धीरे राजस्थान के दक्षिणी हिस्से की तरफ बढ़ रहा है.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शुक्रवार तक ये तूफ़ान थोड़ा कमज़ोर पड़ सकता है और हवा की गति कम पर कर 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जा सकती है. हालांकि गुरुवार को इस कारण राजस्थान में भारी बारिश की आंशका है.

तूफ़ान बिपरजोय

इमेज स्रोत, REUTERS/Francis Mascarenhas

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फ़ोन पर बात की और स्थिति का जायज़ा लिया.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि पीएम ने जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी ली, और खासकर गिर के शेरों को सुरक्षित रखने के प्रशासन के कदमों के बारे में पूछा.

तूफ़ान बिपरजोय

इमेज स्रोत, DIVYAKANT SOLANKI/EPA-EFE/REX/Shutterstock

कई ट्रेनें रद्द की गईं

बिपरजोय

इमेज स्रोत, Getty Images

तूफ़ान बिपरजोय के मद्देनज़र पश्चिमी रेलवे ने शुक्रवार को 21 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जबकि प्रभावित जगहों को देखते हुए 7 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.

तूफ़ान को देखते हुए रेलवे ने राजकोट, ओखा, द्वारका, जामनगर, मोर्बी समेत कम से कम 14 रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

तूफ़ान बिपरजोय

गुजरात के 940 गांवों अंधेरे में

बिपरजोय

इमेज स्रोत, Getty Images

समाचार एजेंसी एएनआई ने गुजरात के रिलीफ़ कमिश्नर आलोक सिंह के हवाले से बताया है कि अब तक राज्य में इस कारण किसी की मौत को ख़बर नहीं है.

उन्होंने बताया, "तूफ़ान के कारण 22 लोग घायल हुए है, लेकिन अब तक किसी की जान जाने की ख़बर नहीं मिली है. 23 जानवर मारे गए हैं और कुल 524 पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं जिससे यहां के 940 गांवों की बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है."

मांडवी में हालात

गुजरात के कच्छ जिले में तूफ़ान के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जखाऊ-मांडवी सड़क और मांडवी शहर समेत आसपास के इलाक़ों में तेज़ हवाओं के कारण कई पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं जबकि कई जगहों पर बत्ती गुल रही. समंदर के पास मौजूद निचले इलाक़ों में इस कारण पानी भर गया.

तूफ़ान बिपरजोय

इमेज स्रोत, DIVYAKANT SOLANKI/EPA-EFE/REX/Shutterstock

द्वारका

इमेज स्रोत, Getty Images

बिपरजोय

इमेज स्रोत, Getty Images

मांडवी के कलेक्टर अमित अरोड़ा से समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

उन्होंने कहा, "तूफ़ान की वजह से बिजली के 200 खंभे उखड़ गए हैं और 250 पेड़ टूट गए हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से पांच तहसीलों में बिजली की सप्लाई काट दी गई है. तेज़ हवाओं के साथ यहां सभ इलाक़ों में बारी बारिश हो रही है. अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है."

"तूफ़ान के लैंडफॉल से पहले तट से सटे 10 किलोमीटर के इलाक़ों से लोगों को निकाल कर उन्हें राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था. साथ ही हमने कम से कम 25 हज़ार मवेशियों को भी ऊंचाई वाली जगहों में शिफ्ट कर दिया था."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)