You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सबरीमाला मंदिर में ममूटी के लिए मोहनलाल की पूजा-अर्चना पर क्यों हो रहा विवाद
सबरीमाला में अपने एक्टर दोस्त ममूटी के लिए प्रार्थना करने पर मलयालम फ़िल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल 'निशाने' पर आ गए हैं.
मोहनलाल ने ममूटी के लिए सबरीमाला में 'उषा पूजा' की थी.
कुछ लोग मोहनलाल की इसलिए आलोचना कर रहे हैं क्योंकि ममूटी मुस्लिम हैं. उनका कहना है कि ममूटी का धर्म उन्हें अल्लाह के अलावा कहीं और प्रार्थना करने की इजाज़त नहीं देता.
हालांकि बहुत से लोगों ने दोनों की दोस्ती की तारीफ़ की है और मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर ने आलोचना करने वालों को तुच्छ मानसिकता वाला बताया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिक करें
क्या है पूरा मामला
बीते 18 मार्च को मोहनलाल ने अपनी फ़िल्म 'एल2: एमापुरान' की रिलीज़ के पहले केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर में दर्शन किए थे. यह फ़िल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में लग चुकी है.
उनके इस दौरे के बाद पूजा अर्चना की रसीद वायरल हुई, जिसमें ममूटी के जन्म के समय का नाम 'मुहम्मद कुट्टी' और उनके जन्म नक्षत्र के तौर पर 'विशाखम' का ज़िक्र किया गया है.
यह रसीद देवास्वम कार्यालय की ओर से जारी की गई थी जिससे पता चलता है कि मोहननाल ने ममूटी के लिए प्रार्थना की थी, जो फ़िलहाल बीमार चल रहे हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ममूटी का कैंसर का इलाज चल रहा है, हालांकि उनकी टीम ने इन दावों को ख़ारिज कर दिया.
मोहनलाल की ओर से ममूटी के लिए की गई प्रार्थना को कुछ लोग सही ठहरा रहे हैं जबकि कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं.
एक इनफ़्लूएंसर और 'माध्यमम' अख़बार के पूर्व संपादक ओ अब्दुल्लाह को एक ऑडियो मैसेज में कहते सुना गया है कि अगर ममूटी ने अपनी ओर से प्रार्थना करने के लिए मोहनलाल से कहा था, तो उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.
एक समाचार चैनल न्यूज़ 18 ने उनके हवाले से कहा, "अगर ममूटी को इसकी जानकारी थी, उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्हें मुस्लिम समुदाय से माफ़ी मांगनी चाहिए. यह अभिनेता की ओर से गंभीर ग़लती हुई है. अगर ममूटी की जानकारी के बगैर मोहनलाल ने प्रार्थना की है तो इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है."
अब्दुल्लाह ने कहा, "मोहनलाल की आस्था भगवान अयप्पा में बहुत अधिक है. उन्होंने आस्था की वजह से ऐसा किया होगा. हालांकि अगर ममूटी के कहने पर उन्होंने ऐसा किया तो यह एक भारी ग़लती है. इस्लामी आस्था के मुताबिक़, अल्लाह के अलावा किसी के सामने प्रार्थना नहीं करनी चाहिए."
मोहनलाल की प्रार्थना पर कैसी प्रतिक्रिया?
बॉलीवुड के गीतकार और शायर जावेद अख़्तर ने इस विवाद में मोहनलाल और ममूटी का समर्थन किया है.
एक्स पर लिखे एक पोस्ट में जावेद अख़्तर ने कहा है, "काश! भारत के हर ममूटी को मोहनलाल जैसा दोस्त मिलता और हर मोहनलाल को ममूटी जैसा दोस्त नसीब होता. यह स्वाभाविक है कि उनकी महान दोस्ती कुछ छोटे, संकीर्ण मानसिकता, तुच्छ और नकारात्मक लोगों की समझ से परे हैं लेकिन किसे फ़र्क पड़ता है."
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मोहनलाल की तारीफ़ की.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "सबरीमाला में अपने दोस्त और एक महान कलाकार ममूटी के लिए प्रार्थना करने पर मोहनाल जी आपको बधाई. यही असल भारतीय मूल्य हैं. हम सभी के लिए भला चाहते हैं, क्योंकि यही तो विश्व बंधुत्व है."
खुद को अस्पायरिंग फ़िल्ममेकर बताने वाले एक एक्स यूज़र शिव मोहन ने लिखा, "हमारी बुनियाद बहुत से लोगों की दीवार से भी बड़ी है. स्टार से अधिक दोनों दोस्ती और इंसानियत के प्रतीक हैं. धर्म के नाम पर नफ़रत के समय में और शक्ति की ज़रूरत है. ममूटी और मोहनलाल का हमेशा से फ़ैन रहा हूं."
आंध्र प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने एक्स पर लिखा, "एक मलयाली हिंदू एक्टर मोहनलाल ने अपने मुस्लिम दोस्त ममूटी की सेहत के लिए मंदिर में पूजा की, और अब पूरा इस्लामी गैंग माफ़ी मांगने के लिए उनके पीछे पड़ा है. केरल में सेक्युलरिज़्म की यह सच्चाई है, यह हमेशा से एकतरफ़ा रहा है."
एक टीवी पत्रकार नबीला जमाल ने एक्स पर लिखा, "मोहनलाल द्वारा एक सामान्य और दिल से की गई प्रार्थना एक साम्प्रदायिक विवाद में घिर गई, विश्वास नहीं होता. मोहनलाल ने जवाब देते हुए जो कहा, उसका सम्मान करना चाहिए."
मोहनलाल और ममूटी की दोस्ती
मलायलम फ़िल्म इंडस्ट्री में मोहनलाल और ममूटी की दोस्ती मशहूर है.
एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मोहनलाल की मौजूदगी में मलयाली एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा था, "मोहनलाल सर के घर में कुछ कड़े क़ानून हैं. और उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता, परिवार के लोग भी नहीं. लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ये क़ानून टूट जाता है, वह हैं ममूटी."
इस पर मोहनलाल ने कहा, "वह हमारे परिवार की तरह हैं."
पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के बावजूद मोहनलाल और ममूटी को उनकी दोस्ती के लिए भी जाना जाता है. इस विवाद के बाद मोहनलाल ने कहा कि ममूटी उनके भाई की तरह हैं.
उन्होंने कहा, "उनके लिए पूजा करने में ग़लत क्या है? वह ठीक हैं. उन्हें स्वास्थ्य की एक छोटी सी समस्या हो गई थी, लेकिन यह सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं."
उन्होंने कहा कि दोनों ने 45 सालों से एक साथ काम किया और 55 फ़िल्में की हैं.
मोहनलाल ने कहा, "वह मेरे भाई जैसे हैं. हमारे परिवार बहुत क़रीब हैं. ये बहुत निजी मामला है. मैं सबरीमाला में था, और उनके बारे में सोचा और प्रार्थना की."
उन्होंने कहा कि देवास्वम से ही किसी ने वह रसीद प्रेस को लीक की होगी.
26 मार्च को ममूटी ने एलटूः एमपुरान के लिए मोहनलाल को बधाई दी थी, जोकि लूसीफ़र की सीक्वल फ़िल्म है.
एक्स पर ममूटी ने लिखा, "ऐतिहासिक जीत के लिए एमापुरम के सभी कलाकारों और टीम को शुभकामनाएं. उम्मीद है कि पूरी दुनिया में यह सभी हदों को पार करेगी और पूरी मलयाली इंडस्ट्री को गोरवान्वित करेगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)