You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ ढेर आईपीएल के धुरंधर, कप्तान शुभमन गिल ने दी सफ़ाई
पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है.
हरारे में खेले गए पहले मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया था.
ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर 115 रन बनाए.
ज़िम्बाब्वे की टीम की ओर से सबसे ज़्यादा क्लाइव मदांडे ने 25 गेंदों पर 29 रन बनाए. भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 102 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.
ज़िम्बाब्वे ने पहली बार भारत को ऑल आउट किया
दोनों देशों ने अभी तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 बार और ज़िम्बाब्वे ने तीन बार जीत दर्ज की है. लेकिन पहली बार ज़िम्बाब्वे ने भारतीय टीम को ऑलआउट किया है.
भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तेंडई चतारा ने भारत का आख़िरी विकेट लिया उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया. इस मैच में सुंदर ने 34 गेंदों पर 27 रन बनाए.
ज़िम्बाब्वे ने भारत को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 19 जुलाई 2015 को 10 रनों से और 18 जून 2016 को 2 रनों से हराया था.
हार के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा
शुभमन ने कहा कि हमने गेंदबाज़ी काफ़ी अच्छी की लेकिन हमारी फ़ील्डिंग हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से अच्छी नहीं रही.
उन्होंने कहा, "रन ज़्यादा नहीं थे. हमारा प्लान यही था कि समय लेना है और बैटिंग को एंजॉय करना है. ज़्यादा दबाव में नहीं खेलना है."
"लेकिन हमने जैसे सोचा था वैसा नहीं हो सका. आधी टीम आउट हो चुकी थी. टीम के लिए अच्छा होता अगर मैं आख़िर तक खेलता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद जैसे मैं आउट हुआ वो काफ़ी निराशाजनक था."
शुभमन ने कहा, "वॉशिंगटन जब तक खेल रहे थे तब तक हमें आशा थी. लेकिन आप 115 रनों का पीछा करते हैं और 10वीं विकेट पर मैच जीतने के लिए निर्भर करते हैं तो कहीं न कहीं कुछ ग़लत है."
इन खिलाड़ियों को टीम में मिली पहली बार जगह
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ खेले गए पहले टी20 मैच में भारत के 2 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने शनिवार को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
वहीं ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम की ओर से पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला.
शनिवार को पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा ज़ीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं रियान पराग ने दो और ध्रुव जुरेल ने छह रन बनाए.
तीनों खिलाड़ियों का बीते आईपीएल सीज़न में प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा था. आईपीएल के इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत इन धुरंधर बल्लेबाज़ों को टीम में जगह मिली थी.
राजस्थान की तरफ़ से खेलते हुए रियान पराग ने आईपीएल (2024) में 576 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 484 रन बनाए. और ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुए 195 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप के चलते अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया
भरातीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन रही. टीम ने बारबाडोस में खेले गए फ़ाइनल मैच में दक्षिण अफ़्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
ज़िम्बाब्वे टूर के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. शुभमन गिल की कप्तनी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)