ऑस्ट्रेलिया में फ़िलिप ह्यूज जैसा एक और हादसा, प्रैक्टिस के दौरान कैसे हुई 17 साल के क्रिकेटर की मौत

बेन ऑस्टिन

इमेज स्रोत, SPECIAL ARRANGEMENT

इमेज कैप्शन, मेलबर्न के 17 साल के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की गेंद लगने से मौत हो गई
    • Author, लाना लैम
    • पदनाम, सिडनी

मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेट बॉल लगने से 17 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर की मौत हो गई.

17 साल के बेन ऑस्टिन मंगलवार को फर्नट्री गली में नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था लेकिन नेक गार्ड नहीं पहना था.

प्रैक्टिस के दौरान वो गेंद फेंकने वाली मशीन से डाली जा रही गेंदों का सामना कर रहे थे. लेकिन एक गेंद उनकी गर्दन में लग गई.

इमरजेंसी स्टाफ़ के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद बेन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया लेकिन गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई.

बेन के पिता ने कहा कि उनके बेटे को क्रिकेट बहुत पसंद था और यह उसकी ज़िंदगी की खुशियों में एक था.

उन्होंने कहा, "इस त्रासदी ने बेन को हमसे छीन लिया है, लेकिन हमें इस बात से थोड़ी राहत मिली है कि वो वह काम कर रहा था जो वह कई साल से गर्मियों में करता था- अपने दोस्तों के साथ नेट पर जाकर क्रिकेट खेलना."

ऑस्टिन ने कहा कि बेन परिवार बेन के उस साथी खिलाड़ी के साथ खड़ा है, जो घटना के समय नेट्स में बॉलिंग मशीन के सहारे उसे बॉल फेंक रहा था.

उन्होंंने कहा, "इस हादसे का असर दो लड़कों पर पड़ा है और इस वक़्त हम पूरे दिल से उनके और उनके परिवार के साथ हैं."

बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने कहा, ''परिवार 'हमारे सुंदर बेन' की मौत से 'पूरी तरह से स्तब्ध' है, जबकि क्रिकेट विक्टोरिया ने कहा कि देश भर का क्रिकेट समुदाय बेन की मौत पर शोक में है.

जेस ऑस्टिन ने कहा कि बेन की मौत से उनका परिवार तबाह हो गया है.

उन्होंने कहा "ट्रेसी और मेरे लिए, बेन एक लाडला बेटा, कूपर और जैक का बहुत प्यारा भाई और हमारे परिवार और दोस्तों की ज़िंदगी की एक चमकती रोशनी था.''

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि यह सभी के लिए "बेहद चुनौतीपूर्ण समय" है.

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से मुताबिक़ कमिंस ने कहा, "गेंद से बेन की गर्दन पर चोट लगी. यह एक ऐसा ही हादसा था जैसा दस साल पहले फ़िलिप ह्यूज के साथ हुआ था."

फ़िलिप ह्यूज की भी ऐसे ही हादसे में हुई मौत

2014 में, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ़िलिप ह्यूज की गेंद लगने से मौत हो गई थी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2014 में, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ़िलिप ह्यूज की गेंद लगने से मौत हो गई थी (फ़ाइल फ़ोटो)
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

2014 में, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ़िलिप ह्यूज की शेफील्ड शील्ड मैच में बैटिंग करते समय गेंद लगने से मौत हो गई थी. उनके निधन के बाद, खेल में सुरक्षा उपकरणों में सुधार किए गए.

ह्यूज की मौत सिडनी के एक अस्पताल में इन्ड्यूस्ड कोमा में रखे जाने के दो दिन बाद हो गई थी.

ह्यूज के सिर के पिछले हिस्से के बाईं ओर चोट लगी थी. साफ़ है कि इस हिस्से में हेलमेट की सुरक्षा नहीं थी, क्योंकि यह हेलमेट के ठीक नीचे था.

ह्यूज के सिर के पिछले हिस्से के बाईं ओर चोट लगी थी. साफ़ है कि इस हिस्से में हेलमेट की सुरक्षा नहीं थी, क्योंकि यह हेलमेट के ठीक नीचे थी.

कमिंस ने बेन के निधन पर अपने बयान में कहा, "विक्टोरिया और राष्ट्रीय स्तर पर पूरे क्रिकेट समुदाय को इस नुक़सान का गहरा शोक है और यह हमारे साथ लंबे समय तक रहेगा."

उन्होंने बेन को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, लोकप्रिय साथी खिलाड़ी और कप्तान के रूप में याद किया, जो मेलबर्न के साउथ ईस्ट में अंडर-18 सर्कल में काफी जाने जाते थे.

कमिंस ने कहा, "यह देखकर बहुत दुख होता है कि एक युवा ज़िंदगी इतनी जल्दी समाप्त हो गया, जबकि बेन वह काम कर रहा था जिसे वह बहुत पसंद करता था."

बेन फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे. क्लब ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस युवा खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह कई लोगों के लिए खुशी लेकर आए.

वेवर्ली पार्क हॉक्स जूनियर फुटबॉल क्लब के लिए भी बेन ने 100 से अधिक मैच खेले थे. इस क्लब ने कहा कि बेन 'दयालु' "सम्मानीय" और 'शानदार फुटबॉलर' भी थे.

क्लब ने लिखा "हमारे क्लब और कम्युनिटी ने एक एक अच्छे यंग एडल्ट को खो दिया. आने वाले कई वर्षों तक हमारे क्लब को उसकी कमी महसूस होगी.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)