डॉक्टर समीर शाह होंगे बीबीसी के अगले चेयरमैन

समीर शाह

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, डॉक्टर समीर शाह

ब्रिटेन की सरकार ने बीबीसी के चेयरमैन पद के लिए डॉक्टर समीर शाह का नाम तय किया है, वे रिचर्ड शार्प की जगह लेंगे जिन्होंने इस साल अप्रैल में पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

डॉक्टर शाह बीबीसी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं जिनमें न्यूज़ एंड करंट अफ़ेयर्स के प्रमुख का पद भी शामिल है, वे पिछले 40 सालों से टीवी के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

बीबीसी के चेयरमैन पद पर पहुँचने वाले वे भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, उनका जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ था. वे ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी से भूगोल में पीएचडी कर चुके हैं.

वे इस समय जूनिपर नाम की एक टीवी प्रोडक्शन कंपनी के प्रमुख हैं जो ब्रिटेन के कई टीवी चैनलों के लिए कार्यक्रम बनाती है जिनमें बीबीसी भी शामिल है.

71 वर्षीय डॉक्टर शाह ने एक बयान जारी करके इस समाचार पर प्रसन्नता प्रकट की है.

बीबीसी

इमेज स्रोत, SOPA IMAGES

रिचर्ड शार्प पर अपने चेयरमैन बनाए जाने से पहले बोरिस जॉनसन के साथ आर्थिक लेनदेन के मामले में नियम तोड़ने के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. रिचर्ड शार्प ने बोरिस जॉनसन को कर्ज़ दिलाने में उनकी मदद की थी.

रिचर्ड शार्प के इस्तीफ़े के बाद से बीबीसी निदेशक मंडल की सदस्य डेम इलेन क्लॉज़ को कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया था.

बीबीसी अपने कामकाज के मामले में सरकार से पूरी तरह स्वतंत्र है लेकिन उसके चेयरमैन की नियुक्ति सरकार के मनोनयन के आधार पर की जाती है.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सांस्कृतिक मामलों की मंत्री लूसी फ्रेज़र ने कहा है, "इस पद पर डॉक्टर शाह का समृद्ध अनुभव बहुत काम आएगा."

लूसी फ्रेज़र ने कहा, "डॉक्टर शाह बीबीसी की कामयाबी को लेकर काफ़ी महत्वाकांक्षी हैं और वे तेज़ी से बदलते हुए मीडिया के माहौल बीबीसी को आगे ले जाएँगे ताकि वो चुनौतियों का सामना कर सके और अवसरों का लाभ उठा सके."

डिजिटल, कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट्स की सेलेक्ट कमेटी में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसद होते हैं, यह कमेटी अब डॉक्टर शाह के नाम पर अपनी मुहर लगाएगी जिसके बाद उसे प्रिवी काउंसिल और अंत में किंग चार्ल्स को भेजा जाएगा, किंग चार्ल्स की मंज़ूरी के बाद वे बीबीसी के चेयरमैन नियुक्त होंगे.

डॉक्टर शाह ने कहा, "बीबीसी बिना शक ग्लोबल कल्चर में अहम योगदान देता है, सॉफ्ट पावर के मामले में बीबीसी हमारा अग्रणी ब्रैंड है."

बीबीसी के चेयरमैन के तौर पर डॉक्टर शाह की ज़िम्मेदारी संस्थान की स्वतंत्रता की सुरक्षा करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि बीबीसी सूचना, शिक्षा और मनोरंजन देने की अपनी भूमिका को ठीक से पूरी करते रहे.

इसके अलावा टीवी लाइसेंस फ़ीस के निर्धारण के मामले में भी वे आने वाले समय में सरकार से बातचीत में बीबीसी का नेतृत्व करेंगे.

बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं कि समीर शाह को सरकार ने चेयरमैन पद के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार बनाया है, हम औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके चेयरमैन का कार्यभार संभालने का इंतज़ार कर रहे हैं."

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब बीबीसी को महँगाई की वजह से अपने बजट में 50 करोड़ पाउंड की कटौती करनी है, इसके अलावा टीवी लाइसेंस फ़ीस में बढ़ोतरी पर भी दो साल के लिए रोक लगा दी गई थी इसलिए बीबीसी की आर्थिक चुनौतियों से भी उन्हें निबटना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)