भारत ने न्यूज़ीलैंड से लिया 25 साल पुराना बदला, चैंपियंस ट्रॉफी जीती

टीम इंडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है

"इंडिया इज ऑन द टॉप."

कुलदीप यादव ने जब न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को बोल्ड किया तो कमेंट्री बॉक्स से ये आवाज सुनाई दी.

इस बॉल के बाद मैच की आखिरी गेंद तक न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का कोई खास मौका नहीं मिला और भारतीय क्रिकेट टीम पूरे मैच में टॉप पर बनी रही.

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड की ओर से जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम इकलौती है जिसने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी

इससे पहले 2002 में भारत श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता बना था. वहीं 2013 में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रही थी.

रोहित शर्मा को 76 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रोहित शर्मा की 76 रन की पारी के अलावा भारत को विजेता बनाने में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का भी अहम योगदान दिया. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए.

इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.

तब साल 2000 में न्यूजीलैंड भारत को चार विकेट से मात देकर चैंपियन बना था.

भारत की धमाकेदार शुरुआत

रोहित शर्मा और विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जीत के बाद रोहित और विराट जश्न मनाते हुए नजर आए

भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर बड़ी पारी खेलने के इरादे जाहिर कर दिए थे. रोहित शर्मा ने इतनी कमाल की बल्लेबाजी की कि पहले पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन था.

इन 64 रन में रोहित शर्मा ने 49 रन का योगदान दिया था, जबकि गिल के बल्ले से महज 10 रन ही आए थे. पहले पावरप्ले के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

रोहित शर्मा को कमाल के फॉर्म में देखकर शुभमन गिल ने भी हाथ खोलना शुरू किया. 17 ओवर में ही भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन हो गया था.

रोहित शर्मा

जिस पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिंगल लेने में मुश्किल का सामना कर रहे थे उसी पिच पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था.

हालांकि सैंटनर और ब्रेसवेल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को मैच में वापस लाने की कोशिश की.

अय्यर ने भी दिया अहम योगदान

श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली

भारतीय पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सैंटनर ने शुभमन गिल को फिलिप्स के हाथों कैच आउट करवाया. अगले ही ओवर में पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने विराट कोहली एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए.

पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार फॉर्म में रहे विराट कोहली फाइनल मुकाबले में दो गेंद का सामना ही कर पाए और उन्होंने एक रन बनाया.

दो विकेट गिरने की वजह से भारत के रन बनाने की रफ्तार धीमी हुई. कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रचिन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 76 रन की पारी खेली.

विराट कोहली

लेकिन श्रेयस अय्यर ने कांउटर अटैक किया और न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. अय्यर ने 48 रन की पारी खेली.

वहीं केएल राहुल ने 34 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर और ब्रेसवेल दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे.

कुलदीप और वरुण की शानदार गेंदबाजी

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने अहम मुकाबले में दो विकेट हासिल किए

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले पावरप्ले में तो ओपनर्स विल यंग और रचिन रविंद्र ने कप्तान सैंटनर के फैसले को सही साबित किया.

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर अहम मौके पर सफलता दिलाई. वरुण ने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को पवेलियन वापस भेजा.

पहले पावरप्ले का अंत होते ही कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर दांव लगाया. रोहित शर्मा का यह दांव काम कर गया और उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड कर दिया.

हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड की पारी संभल पाती इससे पहले कुलदीप यादव ने अपने अगले और न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में विलियमसन को भी वापस भेज दिया.

कुलदीप यादव के इन दो विकेट के बाद न्यूजीलैंड को उबरने का मौका ही नहीं मिला. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन खर्च किए.

ब्रेसवेल और मिचेल ने लगाए अर्धशतक

विल यंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विल यंग को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू आउट किया

हालांकि, डेरेल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की पूरी कोशिश की. फिलिप्स ने भी 34 रन की पारी खेलकर मिचेल का अच्छा साथ दिया.

लेकिन वरुण ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया. न्यूजीलैंड ने 37.5 ओवर में 165 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे.

रचिन रविंद्र

इसके बाद ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 40 गेंद में 53 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान 251 के स्कोर तक पहुंच पाया.

वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन खर्च करते हुए दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. अक्षर पटेल को भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वो काफी किफायती साबित हुए और उन्होंने 8 ओवर में 29 रन ही खर्च किए.

रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 30 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. वहीं शमी फाइनल में महंगे साबित हुए और उन्होंने 9 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया.

देशभर में जश्न का माहौल

भारत की जीत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है

भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेता लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी.

पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शानदार मैच और शानदार नतीजा. चैंपियंस ट्रॉफी को घर वापस लाने के लिए टीम और खिलाड़ियों पर गर्व है. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार खेल दिखाया."

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "बेहतरीन जीत. हर खिलाड़ी ने अरबों दिलों को जीता है और गर्व करने का मौका दिया है. पूरे टूर्नामेंट में हमारा खेल बेहतरीन रहा."

वहीं राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया, "टीम इंडिया को क्या शानदार जीत मिली है. भारतीय क्रिकेट टीम ने क्या बेहतरीन खेल दिखाया. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचा है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)