#INDvsNZ : हार्दिक पांड्या के सामने कप्तानी की धाक जमाने का मौका

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, मनोज चतुर्वेदी
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी की धाक जमाने का प्रयास करेंगे. वह इससे पहले आयरलैंड के ख़िलाफ़ अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं.

बीसीसीआई के रुख को देखते हुए हार्दिक पांड्या को क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में कप्तानी करते रहेंगे और हार्दिक को टी-20 की कप्तानी देकर 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम तैयार की जा सके.

अब सवाल यह है कि अभी कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर उन्हें वनडे कप्तानी से यह कहकर हटा दिया था कि व्हाइट बॉल के दो कप्तान नहीं हो सकते हैं. पर अब हार्दिक को सिर्फ़ टी-20 की कप्तानी दी गई तो गलत संदेश जा सकता है.

यहां तक हार्दिक की कप्तानी की बात है तो मैदान पर बहुत ही शांत रहकर अच्छे फैसले लेने वाले माने जाते हैं. यह बात पिछले आईपीएल में पहली बार शामिल की गई टीम गुजरात टाइटंस को चैपियन बनाकर और भारत को आयरलैंड मे ख़िलाफ़ उसके घर में सीरीज़ जिताकर साबित कर चुके हैं.

टीम के साथ कोच के तौर पर गए वीवीएस लक्ष्मण हार्दिक की कप्तानी के बारे में कहते हैं, ".....हार्दिक एक बेहतरीन लीडर हैं, यह वह पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाकर दिखा चुके हैं. मैंने आयरलैंड में उनके साथ समय बिताया है और वह तकनीकी रूप से मज़बूत हैं, साथ ही मैदान पर शांत रहते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है."

आक्रामक रवैये में रखते हैं विश्वास

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इस दौरे पर माइकल वॉन ने जब भारत को इंग्लैंड से सलाह लेने की बात कही तो हार्दिक ने कहा कि जब आप अच्छा नहीं कर रहे होते हैं, तो बहुत लोग आपको सुझाव देते हैं. पर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. यह खेल है, इसमें आप हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते हैं और नतीजा जब मिलना होता है, मिल जाता है.

इससे यह तो संकेत मिलता है कि वह भले ही बोलने में विराट कोहली की तरह आक्रामक ना हों पर वह किसी की सुनने वाले नहीं हैं. साथ ही वह आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब देना भी जानते हैं और यही खूबी उन्हें आला दर्जे का खिलाड़ी बनाती है.

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टाइटंस चैंपियन बन गई

इस मैच पर भी बारिश का साया

पहला मैच बारिश में धुलने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमी इंद्र देवता से इस मैच पर रहम करने की प्रार्थना कर रहे हैं. पर इस मैच पर बारिश का ख़तरा मंडरा रहा है. तीन मैचों की इस सीरीज़ में यदि दूसरा मैच भी धुल जाता है तो सीरीज़ का सारा मज़ा जाता रहेगा. माउंट माउनगनुई के बे ओवल पर आखिरी मैच दो साल पहले खेला गया था और दुर्भाग्य से यह भी धुल गया था.

इस विकेट पर रनों की बोछार होती रही है, इसलिए बेहतर बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत पा सकती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 199 है, इससे यह तो साफ है कि यहां बल्लेबाजी की धूम मचने वाली है. यहां गेंदबाजों में पेस के मुकाबले स्पिनरों की इकॉनमी रेट कहीं बेहतर है. स्पिनरों की 8.05 और पेस गेंदबाजों की 9.55 है. 

इसे देखकर लगता है कि भारत कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से एक और वाशिंगटन सुंदर को खिला सकता है. यही नहीं स्पिन गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुडा को खिलाया जा सकता है, क्योंकि वह स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं.

ऋषभ पंत का दिख सकता है जलवा

भारतीय बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, Getty Images

ऋषभ पंत को टी-20 क्रिकेट के लिए ही बनाया गया खिलाड़ी माना जाता है. भारतीय टीम प्रबंधन भविष्य को ध्यान में रखकर उनकी प्रतिभा का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भी उतारा जा सकता है. इस तरह उनकी क्षमता का पूरा दोहन किया जा सकता है. 

पर पंत यदि पारी की शुरुआत नहीं करते हैं और मध्यक्रम में ही खेलते हैं तो इसका मतलब है कि श्रेयस अय्यर, संजू सेमसन और दीपक हुडा में से एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरी तरफ उनके पारी की शुरुआत करने पर युवा बल्लेबाज ईशान किशन की जगह बनना मुश्किल हो सकता है.

पंत पहले भी तीन बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं और वह पहली 10 गेंदों में 112 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे हैं, यह स्ट्राइक रेट इसके बाद और ज्यादा होता चला जाता है। असल में उनमें पहली गेंद से आक्रमण करने का माद्दा है, यह खूबी उन्हें खास बनाती है. देखने वाली बात यह है कि लक्ष्मण और हार्दिक की जोड़ी पंत की क्षमता का कितना फायदा उठा पाती है.

छा सकते हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, DANIEL POCKETT-ICC/ICC VIA GETTY IMAGES

पिछले दिनों टी-20 विश्व कप में अपनी क्षमता का जलवा बिखेरने वाले सूर्यकुमार यादव इसी फॉर्म को बनाए रखते हैं तो वह मैच को भारत के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं। वह इस कैलेंडर साल में इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 60 छक्के लगा चुके हैं. इस मामले के उनकी श्रेष्ठता को इस बात से समझा जा सकता है कि इस मामले में दूसरे स्थान पर यूएई के मोहम्मद वसीम 43 छक्के लगाकर हैं.

सूर्यकुमार यादव और पंत दोनों ही कप्तान हार्दिक के साथ मिलकर टीम के स्तंभ हैं और लगता यही है कि 2014 के विश्व कप की सारी योजना इस तिकड़ी को केंद्र में रखकर ही बनने वाली है.

न्यूजीलैंड को मांद में मात देना बेहद मुश्किल

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Reuters

न्यूज़ीलैंड टीम को उसके घर में हराना हमेशा ही बेहद मुश्किल रहा है. यह टीम भी भारत की ही तरह टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक चुनौती पेश करके आई है. इस टीम की सबसे बड़ी खूबी केन विलियम्सन के सबल हाथों में कप्तानी होना है.

इस टीम को भले ही पॉवरप्ले के ख़तरनाक गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हैं पर इस टीम के पास फिल एलन और ग्लेन फिलिप्स के रूप में ताबड़तोड़ करने वाले बल्लेबाज़ हैं. फिलिप्स का तो इस मैदान पर रिकॉर्ड भी ख़तरनाक है. वह ओवल पर पांच पारियों में 183.17 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बना चुके हैं. इसके अलावा मिचेल सेंटनर और ईश सोढी के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर भी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)