अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान से सामान हो रहा ग़ायब, पत्रकारों को चेतावनी

राष्ट्रपति का विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

पत्रकारों से कहा गया है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति के अधिकारिक विमान से स्मृति चिन्ह चुराना बंद करें.

फ़रवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश के पश्चिमी तट की यात्रा की थी. इसके बाद उनके विमान एयरफ़ोर्स वन में मौजूद सामान की गिनती की गई थी और इसमें कई चीज़ें ग़ायब मिलीं.

तकिये के ब्रांडेड कवर, ग्लास, सुनहरी रिम वाली प्लेटों समेत कई सामान राष्ट्रपति के विमान से लापता हो गए हैं.

व्हाइट हाउस को कवर करने वाले पत्रकारों के संगठन द व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति के विमान से सामान ले जाना वर्जित है.

पिछले महीने एसोसिएशन ने पत्रकारों को ईमेल लिखकर कहा था कि इस तरह का व्यवहार प्रेस पूल के लिए सही नहीं है.

प्रेस पूल उन पत्रकारों को कहा जाता है जो अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एयर फ़ोर्स वन में यात्रा करते हैं.

ईमेल में कहा गया, इस तरह का व्यवहार रुकना चाहिए.

कई बार पत्रकारों को राष्ट्रपति के साथ यात्रा के दौरान एम एंड एम चॉकलेट का पैकेट दिया जाता है जिस पर राष्ट्रपति की सील स्मृति चिन्ह के रूप में लगी होती है.

लेकिन रिपोर्टों में दावा किया जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान से चम्मच, प्लेट, कटलरी या अन्य सामान साथ ले जाया जाना सामान्य बात है और ऐसा होता रहा है.

वॉयस ऑफ़ अमेरिका के व्हाइट हाउस संवाददाता मीशा कोमादोव्स्की ने राष्ट्रपति के विमान से अपनी यात्राओं के दौरान इकट्ठा किए गए सामान का ठीक-ठाक कलेक्शन बना ली है.

मीशा एयरफोर्स वन के लोगो वाला एक पेपर कप हाथ में लिए कहते हैं, “ये सामान इकट्ठा करके ना मैंने कुछ ग़लत किया है और ना ही किसी को शर्मिन्दा किया है.”

मीशा कहते हैं, “मैं इस पेपर कप को फेंकना ही भूल गया था.”

मीशा कोमादोव्स्की के पास प्रेसीडेंशियल चॉकलेट का एक पैकेट भी है. इस पर राष्ट्रपति बाइडन के हस्ताक्षर हैं.

वो कहते हैं, “ये बाज़ार में मिलने वाली सामान्य चॉकलेट ही हैं, बस इन्हें एक अच्छे डिब्बे में पैक किया गया है.”

चॉकलेट का पैकेट
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति के विमान में पत्रकारों को मिलने वाला चॉकलेट का पैकेट. ये साल 2016 में राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान के हैं.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

एयरफोर्स वन को हवा में उड़ता हुआ राष्ट्रपति का कार्यालय भी कहा जाता है. व्हाइट हाउस इसे हवा में राष्ट्रपति के दफ़्तर के रूप में परिभाषित करता है.

इस विमान में 4 हज़ार वर्ग फ़ीट का फ्लोर स्पेस है और इसमें तीन तल हैं.

इसकी प्रभावशाली सुविधाओं में राष्ट्रपति के लिए एक व्यापक सुइट, एक ऑपरेटिंग टेबल के साथ एक मेडिकल स्टेशन, एक सम्मेलन और भोजन कक्ष, दो भोजन तैयार करने वाली गैलियां शामिल हैं जो एक समय में 100 लोगों को खिला सकती हैं, और प्रेस, वीआईपी, सुरक्षा और सचिवीय कर्मचारियों के लिए विशेष क्षेत्र हैं.

अपने उन्नत एवियोनिक्स और सुरक्षा उपायों के साथ, इस विमान को एक सैन्य विमान के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसे हवाई हमले का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इस विमान में हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है. ये इसे असीमित समय के लिए हवा में उड़ान भरते रहने की क्षमता प्रदान करता है. आपात स्थिति में ये क्षमता बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है.

एयर फोर्स वन सुरक्षित संचार उपकरणों से भी लैस है, जिससे विमान मोबाइल कमांड सेंटर के रूप में कार्य कर सकता है.

इस विमान में 85 ऑनबोर्ड टेलीफोन, दो-तरफा रेडियो और कंप्यूटर कनेक्शन हैं.

एयरफोर्स वन में राष्ट्रपति सामने बैठते हैं जबकि पत्रकारों के लिए विमान के पिछले हिस्से में एक गैलरी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)