मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या का सनसनीखेज़ मामला, अब तक क्या मालूम है?

इमेज स्रोत, @meerutpolice
- Author, शहबाज़ अनवर
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए
(चेतावनीः इस लेख के कुछ विवरण आपको विचलित कर सकते हैं.)
उत्तर प्रदेश के मेरठ से सकते में डाल देने वाली हत्या का एक मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि शहर के सौरभ राजपूत नाम के एक व्यक्ति की हत्या, उसकी पत्नी ने अपने बॉय फ़्रैंड के साथ मिलकर कर दी.
29 साल के सौरभ राजपूत लंदन में काम करते थे और पिछले महीने ही वापस लौटे थे.
सौरभ के परिजनों ने मेरठ पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इस जघन्य अपराध की हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आने लगीं.
क्या है पूरा मामला

इमेज स्रोत, @meerutpolice
मेरठ पुलिस ने बताया है कि 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉय फ़्रैंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर तीन मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की रात को हत्या कर दी थी.
पुलिस ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि शव को एक ड्रम में डालकर कंक्रीट भर दिया गया था.
पुलिस उस ड्रम को कब्ज़े में लेकर थाने ले आई और फिर कटर से ड्रम काटकर शव को बाहर निकाला गया.
सौरभ राजपूत के बड़े भाई राहुल उर्फ़ बब्लू की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों अभियुक्तों को मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया गया था.
एएसपी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बुधवार को इस हत्याकांड के बारे में मीडिया को बताया, "सौरभ राजपूत को चार मार्च से देखा नहीं गया था. शक के आधार पर पत्नी मुस्कान और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था."
"पूछताछ में पता चला कि साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव का सिर, दोनों हाथों की हथेलियां काट कर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत के घोल से भर दिया था. इसके बाद दोनों अभियुक्त घूमने के लिए शिमला, मनाली और कसौली चले गए."
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाक़े के रहने वाले सौरभ राजपूत ने साल 2016 में घर से थोड़ी दूर ही रहने वाली मुस्कान रस्तोगी के साथ प्रेम विवाह किया था.
दोनों की शादी परिवार के विरोध के बावजूद हुई थी. साल 2019 में मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया.
तलाक़ की नौबत

इमेज स्रोत, SHIV PRAKASH
पुलिस के मुताबिक़, आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से सौरभ की अपने माता पिता से भी अनबन हो गई थी, जिसके बाद वह मुस्कान के साथ पड़ोस के इंदिरा नगर में रहने लगे.
सौरभ की ग़ैर मौजूदगी में मुस्कान और साहिल शुक्ला के बीच करीबी बढ़ी.
एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, "27 साल के साहिल, सौरभ के घर से थोड़ा फासले पर ही रहते थे. वह और मुस्कान कक्षा आठ में सहपाठी भी रह चुके थे. साहिल ने बीकॉम तक पढ़ाई की है और ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार से जुड़े हुए थे."
उनके मुताबिक़, जब सौरभ को अपनी पत्नी और साहिल के बीच संबंध की बात पता चली तो उन्होंने साल 2021 में तलाक़ के लिए क़ानूनी रास्ता अख़्तियार किया, लेकिन एक छोटी बच्ची होने के चलते घरवालों के समझाने के बाद शिकायत वापस ले ली.
लेकिन दोनों के बीच अक्सर तनाव बना रहा.
3-4 मार्च को क्या हुआ

इमेज स्रोत, SHIV PRAKASH
पुलिस ने कहा है कि पूछताछ में मुस्कान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले सौरभ लंदन में काम करने के लिए चले गए थे. इस दौरान मुस्कान और साहिल के बीच दोस्ती और बढ़ गई.
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था और उसे रिन्यू कराने के लिए वह 24 फ़रवरी को भारत आ रहे थे.
पुलिस के मुताबिक़, हत्या के लिए मुस्कान और साहिल ने पहले ही पूरी योजना बना ली थी और चाकू और बेहोशी की दवाएं खरीद ली थीं.
हत्या के दिन यानी तीन मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में बेहोशी की दवाइयां मिला दीं. और जब वह बेहोश हो गए तो साहिल ने सौरभ का हाथ पकड़ा और मुस्कान ने चाकू से कई वार किए.
पुलिस के अनुसार दोनों ने शव को बाथरूम में ले जाकर तीन टुकड़े कर दिए और सबूत मिटाने के लिए कमरे को ब्लीचिंग पाउडर से धो दिया गया था.
चार मार्च को मुस्कान ने बाज़ार से ड्रम और सीमेंट ख़रीदा और फिर सारे अंगों को उसमें सीमेंट के साथ भर दिया गया.
कैसे खुला राज़

इमेज स्रोत, SHIV PRAKASH
पुलिस के अनुसार, शव छिपाने के बाद मुस्कान ने अपनी बेटी को माँ के पास छोड़ा और वो साहिल के साथ घूमने चली गई.
पुलिस का कहना है कि शादी के बाद से ही सौरभ को उसके परिजनों ने बेदख़ल कर दिया था और उससे बहुत संपर्क नहीं रखा था. इसीलिए यह बात कई दिनों तक पता नहीं चल सकी.
17 मार्च को जब मुस्कान लौटी तो उसकी छह वर्षीय बेटी ने पिता सौरभ के बारे में पूछा. इस पर मुस्कान भावुक हो गई. वह अपने मायके पहुंची और सौरभ की हत्या का इल्ज़ाम अपने ससुराल पक्ष पर लगाने लगी, हालांकि मुस्कान के परिजनों को भरोसा नहीं हुआ तो वे उसे ख़ुद थाने ले गए.
पूछताछ में मुस्कान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद ड्रम बरामद किया गया.

सौरभ के भाई ने क्या कहा

इमेज स्रोत, SHIV PRAKASH
सौरभ तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे. उनके भाई राहुल उर्फ बब्लू ने बीबीसी से कहा, "मेरे भाई को ज़ालिमों ने मार डाला. मुस्कान ने ही मेरे भाई को परिवार से छीन कर अलग किया था, इसमें कोई बड़ी साज़िश भी हो सकती है. मुझे मुस्कान के घरवालों की संलिप्ता का शक है. जो भी क़ुसूरवार हो इसे कड़ी सज़ा मिले."
सौरभ जिस मकान में रहते थे, उसके मकान मालिक ओमपाल सिंह ने बीबीसी से कहा, "मुझे बिल्कुल यक़ीन नहीं हुआ कि मुस्कान ऐसा कुछ कर सकती है."
स्थानीय पार्षद राजीव गुप्ता ने कहा, "मुस्कान का साहिल से अफ़ेयर था, सौरभ से पहले ही संबंध ख़राब थे."
उधर मुस्कान का परिवार भी उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. मुस्कान रस्तोगी की माँ और पिता ने अपनी बेटी को समाज के लिए ख़तरनाक बताते हुए मौत की सज़ा की मांग की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपने ही रूम में अपने पति का मर्डर कर दिया. वो इस समाज के लायक नहीं है और दूसरों के लिए भी ख़तरनाक है...उसे सजाए मौत होनी चाहिए."
एएनआई ने मुस्कान की मां ने भी बात की. मां ने कहा कि सौरभ बहुत अच्छा लड़का था और उनकी बेटी ने उसके साथ ग़लत किया है.
बुधवार को जब साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, कुछ वकीलों ने उन पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस किसी तरह भीड़ से बचाकर उन्हें वहां से निकाला.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















