फ़र्रुख़ाबाद में दो लड़कियों के शव मिले, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में एक आम के बग़ीचे में दो लड़कियों के शव मिलने के बाद राज्य में सियासत तेज़ हो गयी है.

सारांश

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस नेता के कविता को दी ज़मानत
  • पीएम मोदी ने बाइडन के बाद अब पुतिन से की बात, बताया- यूक्रेन पर खास बात हुई
  • फ़र्रुख़ाबाद में दो लड़कियों के शव मिले, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
  • चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के बारे में ख़ुद बताया, सोशल मीडिया पर उठाया घुसपैठ का मुद्दा
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर और दीपक मंडल

  1. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले के ख़िलाफ़ मंगलवार को छात्रों ने राज्य सचिवालय यानी ‘नबान्न भवन’ तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया था. इस विरोध मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली है.क्या है ‘नबान्न अभियान’ और बीजेपी ने क्यों बुलाया 12 घंटे का बंद. हमारी वेबसाइट पर पूरी रिपोर्ट पढ़िये.

    भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड यानी एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने का एलान किया है. लेकिन कई कर्मचारी संगठन इससे भी ख़ुश नहीं हैं. अब लोगों के बीच ओल्ड पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम के बीच तुलना हो रही है. आख़िर तीनों में अंतर क्या है और इनमें से कौन सी स्कीम सबसे अच्छी है, जानने के लिए पढ़िये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट.

    बांग्लादेश में राजनीति और सत्ता में परिवर्तन के साथ ही अल्पसंख्यकों ख़ासकर हिंदुओं की सुरक्षा का मामला बेहद संवेदनशील हो उठता है.बांग्लादेश में सत्ता बदलने से क्यों डरता रहा है हिंदू समुदाय? पढ़ें बीबीसी बांग्ला सर्विस की ये रिपोर्ट

    "क्या भारत में टेलीग्राम बैन हो जाएगा?" "टेलीग्राम का विकल्प क्या है?" इंटरनेट पर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम से जुड़े ऐसे सवाल ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय मीडिया में ऐसी ख़बरें आई हैं कि टेलीग्राम का इस्तेमाल कथित तौर पर उगाही और सट्टेबाज़ी के लिए हो रहा है और ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय इन आरोपों की जांच कर सकते हैं. आखिर क्या है पूरा मामला.पढ़ें ये रिपोर्ट

    तो दीपक मंडल को इज़ाज़त दीजिए. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाजिर होंगे.

  2. फ़र्रुख़ाबाद में दो लड़कियों के शव मिले, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सैय्यद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ से

    एसपी आलोक प्रियदर्शी

    इमेज स्रोत, UP Police

    इमेज कैप्शन, फ़र्रुख़ाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पुलिस की जांच जारी है

    उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में एक आम के बग़ीचे में दो लड़कियों के शव मिलने के बाद राज्य में सियासत तेज़ हो गयी है.

    दोनों ही लड़कियों का संबंध दलित समुदाय से है जो फ़र्रुख़ाबाद के कायमगंज के पास भगवतीपुर की रहने वाली हैं. वो जन्माष्टमी की झांकी देखने गयी थीं लेकिन बाद में उनके शव एक बग़ीचे में मिले हैं.

    पुलिस के मुताबिक़ एक लड़की की आयु 18 साल जबकि दूसरी की 15 साल है.

    लड़कियों के घरवालों को कहना हे कि ये हत्या का मामला है जिसके लिए थाने मे तहरीर दी गई है.

    फ़र्रुख़ाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है, "पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की गांव के पास बगीचे में लड़कियों के शव हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पता चला है कि दोनों ही लड़कियां आपस में दोस्त थीं."

    उन्होंने कहा,“पहली नज़र में ये लग रहा है कि लड़कियों ने ख़ुद से ऐसा किया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. उनके शव के पास में मोबाइल फोन और एक लड़की के कपड़ों से सिम कार्ड मिला है. घरवालों ने तहरीर दी है. पुलिस की जांच चल रही है.”

    एक लड़की के पिता ने कहा कि “मंदिर में प्रोग्राम चल रहा था लड़कियां वहीं गयी हुई थीं. शाम में 9 बजे वापस आ गयी थीं फिर दोबारा गयी थीं लेकिन जब प्रोग्राम ख़त्म हुआ तो नहीं लौटी थीं जिसके बाद में ढूंढा गया तो नहीं मिलीं. फिर पड़ोस में रहने वाली भाभी सुबह इस बाग़ की तरफ आयीं तो उन्होंने देखा. फिर हम लोगों को बताया. हमें शंका है कि हत्या करके लाश को लटका दिया गया है.”

    अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पहली नज़र में ये आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन इसकी वजह स्पष्ट नहीं है.

    इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है और शव को घर वालों को सौप दिया है.

    सियासत हुई तेज़

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है

    इस हादसे की ख़बर आने के बाद सियासत भी तेज़ हो गई है.

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में जनमाष्टमी उत्सव देखने निकलीं दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना एक बेहद संवेदनशील घटना है. भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे.”

    “ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है जो नारी समाज को मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचाता है महिला सुरक्षा को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है.”

    इस मसले पर कांग्रेस ने भी राज्य सरकार को घेरा है.

    पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा,“आज उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में 2 लड़कियों के शव बगीचे में लटके मिले. दोनों कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं - वो घर वापस नहीं आयीं. बटेंगे कटेंगे जैसी घटिया बयानबाज़ी से वक़्त मिले तो बेटियों को सुरक्षित कीजिए योगी जी.”

  3. चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के बारे में ख़ुद बताया, सोशल मीडिया पर उठाया घुसपैठ का मुद्दा

    चंपाई सोरेन

    इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH

    इमेज कैप्शन, चंपाई सोरेन (फ़ाइल फ़ोटो)

    झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने एक्स पर कहा है कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

    असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि वो 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

    इस बीच, चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसमें घुसपैठ का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया और कहा कि सभी पार्टियां इसे नज़रअंदाज़ कर रही है. सिर्फ बीजेपी ही इसके प्रति गंभीर है.

    उन्होंने लिखा, ''इस मुद्दे पर सिर्फ भाजपा ही गंभीर दिखती है और बाकी पार्टियां वोटों की खातिर इसे नज़रअंदाज़ कर रही हैं. इसलिए आदिवासी अस्मिता एवं अस्तित्व को बचाने के इस संघर्ष में, मैंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया है.’’

    चंपाई सोरेन

    इमेज स्रोत, TWITTER

    झारखंड के पूर्व सीएम ने लिखा, ''पिछले हफ्ते (18 अगस्त) एक पत्र द्वारा झारखंड समेत पूरे देश की जनता के सामने अपनी बात रखी थी. उसके बाद, मैं लगातार झारखंड की जनता से मिल कर, उनकी राय जानने का प्रयास करता रहा. कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, और उन्होंने ही संन्यास लेने का विकल्प नकार दिया.''

  4. बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए

    जय शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन चुने गए हैं. इस पद पर जय शाह का चुनाव निर्विरोध हुआ.

    आईसीसी चेयरमैन के तौर पर जय शाह का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा.

    आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा.

    आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. वो लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं. मगर उन्होंने हाल ही कहा था कि वे तीसरे कार्यकाल की दौड़ में शामिल नहीं होंगे.

    35 साल के जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन होंगे.

    जय शाह ने एक बयान कहा, "मैं आईसीसी की टीम और सदस्य देशों के साथ क्रिकेट का दुनिया भर में प्रसार करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ."

    जय शाह आईसीसी के शीर्ष पद पर पहुँचने वाले पांचवे भारतीय हैं.

    इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

    जय शाह अक्तूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे. 2022 में उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुना गया था. उनका कार्यकाल 2025 तक है लेकिन आईसीसी में पदभार संभालते ही उन्हें बीसीसीआई की पोस्ट छोड़नी होगी.

  5. कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, क्या है वजह

    चीता - कूनो नेशनल पार्क

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है. नामीबिया से लाए गए चीता पवन की जान चली गई है. इसी महीने यहां एक और शावक की मौत हो गई थी.

    एडिशनल प्रिंसिपल चीफ़ कंज़र्वेशन ऑफ फॉरेस्ट एंड डायरेक्टर की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में बताया गया है, ''आज दिनांक 27.08.2024 को सुबह लगभग 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन नाला किनारे झाड़ियों के बीच पड़ा मिला. उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. नाला बारिश की वजह से पूरा भरा था. तुरंत पशु चिकित्सकों को जांच के लिए बुलाया गया."

    प्रेस नोट

    इमेज स्रोत, APCCF & DIRECTOR, LION PROJECT

    ''जांच में पाया गया कि उसका आधा शरीर सिर समेत पानी में था. उसके शरीर में कोई बाहरी चोट नहीं थी. शुरुआती जांच से पता चलता है कि पवन की मौत डूबने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही और जानकारी मिल सकेगी.''

    कूनो में पिछले साल से लेकर अब तक पांच शावकों सहित कुल 12 चीतों की मौत हो चुकी है.

  6. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा हालिया यूक्रेन दौरे के बारे में पीएम मोदी ने दी पुतिन को जानकारी, फ़ोन पर हुई बात

    भारत-रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 2024 में मॉस्को यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई है.

    रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी अधिकारियों और उनके पश्चिमी समर्थकों की विनाशकारी नीतियों के बारे में अपना सैद्धांतिक मूल्यांकन साझा किया."

    रूस ने अपने बयान में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा के बारे में जानकारी दी, उन्होंने राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से यूक्रेन के लिए समाधान लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

    बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस संघर्ष को हल करने के लिए रूस के दृष्टिकोण के बारे में बात की.

    इसके अलावा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच जुलाई 2024 में हुए व्यापार और आर्थिक समझौतों पर भी बात हुई है.

    बयान में 'दोनों पक्ष ब्रिक्स के भीतर जिस तरह से मिलकर काम कर रहे हैं, उस पर संतोष व्यक्त किया.'

    रूस के विदेश मंत्रालय ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में रूस की ब्रिक्स अध्यक्षता में होने वाले कज़ान शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है.

    रूस-भारत

    इमेज स्रोत, TWITTER

    इससे पहले नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि उनकी व्लादिमीर पुतिन से बात हुई थी. इसमें उन्होंने रूस और भारत के रिश्तों को मजबूत करने की बात की. साथ ही उन्होंने पुतिन को अपनी यूक्रेन यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच शांति को समर्थन की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.

    पीएम मोदी ने कल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी फोन पर बात की थी.

    नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति से उनकी कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर बात हुई. इनमें यूक्रेन के मौजूदा हालात भी शामिल थे.

    उन्होंने कहा, "मैंने उनसे एक बार फिर कहा कि भारत यूक्रेन में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाली का पूरा समर्थन करता है.’'

  7. मलयालम फ़िल्म उद्योग में मचे 'भूचाल' के बीच सुपर स्टार मोहनलाल ने उठाया ये क़दम

    मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता मलयालम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता मलयालम (फ़ाइल फ़ोटो)

    मलयालम फ़िल्म जगत में यौन उत्पीड़न के बारे में आई जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद मशहूर अभिनेता मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ़ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उसके बाद संस्था के सारे पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दे दिया है. इन इस्तीफ़ों के बाद एसोसिएशन को ही भंग कर दिया गया है.

    एसोसिएशन की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि संस्था कुछ एक्टरों द्वारा लगाए गए आरोपों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए खुद को भंग करती है.

    यौन उत्पीड़न पर रिपोर्ट

    मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री पर जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद इंडस्ट्री लोगों को बड़े स्तर यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

    इस रिपोर्ट ने स्थानीय फ़िल्म उद्योग को हिलाकर रख दिया है.

    इसकी वजह है- अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न के मामलों का सार्वजनिक होना, शिकायतों का पुलिंदा और जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट. इन अभिनेत्रियों में से कुछ को अपना करियर तक छोड़ने को मजबूर होना पड़ा.

    महिला कलाकारों ने जाने-माने अभिनेताओं-निर्देशकों के बारे में कहा है कि वे उनका यौन शोषण कर रहे थे, उनसे जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में कही बातों की पुष्टि भी होती है.

    इस रिपोर्ट को जब जारी किया गया तो उन हिस्सों को हटा दिया गया था, जिनमें उत्पीड़न करने वालों और पीड़ितों के नाम थे.

  8. कोलकाता रेप-मर्डर केस: छात्रों के 'नबान्न अभियान' को लेकर भारी सुरक्षा इंतज़ाम, नड्डा ने लगाए ये आरोप

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कोलकाता में छात्रों के 'नबान्न अभियान' के तहत नारे लगाते प्रदर्शनकारी

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले के ख़िलाफ़ एक नए छात्र संगठन ‘पश्चिमबंग छात्र समाज’ के ‘नबान्न अभियान’ को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है.

    इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सचिवालय यानी ‘नबान्न भवन’ और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है.

    हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं जबकि बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आयोजन किया है.

    कोलकाता

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''हालात काफी नाज़ुक हैं. कोलकाता में तीन जगहों पर एक लाख छात्र और आम लोग जमा हैं. उनकी एक ही मांग है कि ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दे दें. हालांकि उन्हें रोकने के लिए 15 से 20 हज़ार पुलिस वाले तैनात कर दिए हैं."

    "कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हुई. इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. इसके लिए राज्य सरकार ज़िम्मेदार है.’’

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता पुलिस की ये कहकर आलोचना की है कि वह विरोधियों से निपटने के लिए ज़ोर-ज़बरदस्ती कर रही है.

    उन्होंने कहा, "दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद को प्राथमिकता दी जाती है.’’

    पश्चिमबंग छात्र समाज एक गै़र रजिस्टर्ड छात्र संगठन है. उसका कहना है कि वो गैर राजनीतिक संगठन है. इसका कहना है कि इसका बीजेपी, आरएसएस या एबीवीपी से कोई संबंध नहीं है.

  9. कार्टून: कंगना के बयान, किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान पर आज का कार्टून

    कार्टून
  10. उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

    उपेंद्र कुशवाहा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उपेंद्र कुशवाहा (फ़ाइल फ़ोटो)

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए हैं. उनके साथ मनन मिश्रा भी निर्विरोध चुने गए हैं.

    दोनों को पिछले दिनों राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया था. दोनों को राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया था.

    उपेंद्र कुशवाहा

    इमेज स्रोत, TWITTER

    निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत आज पुनः मुझे संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर मिला है. यह अवसर मुझे देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए मिला है."

    "इस अवसर पर मेरा यह संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करूंगा.''

    मनन मिश्रा का कार्यकाल चार वर्षों का तो उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकाल क़रीब दो वर्षों का होगा.

  11. पीएम मोदी ने बाइडन के बाद अब पुतिन से की बात, जानिए बातचीत में हुआ क्या

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में बात की है.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत हुई. हमने रूस के साथ विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की."

    "हम दोनों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अपने नज़रियों का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन यात्रा के बाद अपनी अंतर्दृष्टि पर चर्चा की. हमने राष्ट्रपति पुतिन से कहा भारत इस संघर्ष को खत्म करने के लिए जल्द, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’’

    पीएम मोदी ने कल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी फोन पर बात की थी.

    नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति से उनकी कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर बात हुई. इनमें यूक्रेन के मौजूदा हालात भी शामिल थे.

    उन्होंने कहा, "मैंने उनसे एक बार फिर कहा कि भारत यूक्रेन में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाली का पूरा समर्थन करता है.’’

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, TWITTER

    उन्होंने कहा था, ''मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की थी और वहां जल्द से जल्द सामान्य हालात की बहाली पर ज़ोर दिया था. मैंने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं की सुरक्षा की सुनिश्चित की जानी चाहिए.''

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत रूस के साथ उसके संघर्ष को जल्द ख़त्म होते देखना चाहता है. इस क्षेत्र में शांति के लिए वो अपनी ओर से हर तरह से मदद को तैयार है.

  12. रूस के नए हमलों के बाद ज़ेलेंस्की बोले- सही ढंग से जवाब देंगे

    वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की
    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन पर रूस के ताज़ा हमलों में चार लोगों के मारे जाने के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश इसका सही ढंग से जवाब देगा.

    यूक्रेन पर सोमवार रात से रूसी हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 16 लोग घायल हो गए हैं.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने कल से यूक्रेन के नागरिकों और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 90 हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में कम से कम 81 ड्रोन, क्रूज़, बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं.

    ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''निश्चित तौर पर रूस के मौजूदा और पिछले हमलों का जवाब मिलेगा, मानवता के ख़िलाफ़ अपराध को बख्शा नहीं जाएगा.''

    यूक्रेन की एयर फोर्स ने कहा है कि उसने कल से रूस की पांच मिसाइलों और 60 ड्रोन मार गिराए हैं. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बताया है कि रूस ने दस मिसाइलों और 81 ड्रोन से हमले किए हैं.

  13. चीन के ख़िलाफ़ कनाडा उठाने जा रहा ये कड़ा क़दम, क्या है वजह

    कनाडा चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फीसदी टैरिफ़ लगाएगा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाएगा

    अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बाद कनाडा भी चीन में बने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने जा रहा है. कनाडा चीन में बने स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाएगा.

    कनाडा,अमेरिका और यूरोपियन यूनियन का आरोप है कि चीन अपने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को भारी सब्सिडी दे रहा है.

    इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चीन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां अपनी गाड़ियां सस्ते में बेचने के बावजूद टिकी हुई हैं.

    इससे पश्चिमी देशों के लिए इस बाज़ार में चीनी कंपनियों का मुक़ाबला करना मुश्किल होता जा रहा है.

    अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और कनाडा की ओर से चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ़ लगाने के फैसले के बाद चीन ने इन देशों पर संरक्षणवाद का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि ये डब्ल्यूटीओ नियमों के ख़िलाफ़ है.

  14. नमस्कार

    अभी तक बीबीसी संवाददाता शिल्पा ठाकुर इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    आज भारत समेत दुनिया की कुछ अहम ख़बरों पर हमारी नज़र है. इसी लाइव पेज में इनमें से कुछ ख़बरें आप पढ़ सकते हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 26 अगस्त को पीएम मोदी से जब फ़ोन पर बात की, तो उनके यूक्रेन दौरे को लेकर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी जब यूक्रेन दौरे को ख़त्म करके भारत लौट ही रहे थे, उसी दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा, उस पर जानकार सवाल खड़े कर रहे हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री को एक रिपोर्ट ने हिलाकर रख दिया. इसकी वजह है- अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न के मामलों का सार्वजनिक होना और शिकायतों का पुलिंदा. इन अभिनेत्रियों में से कुछ को अपना करियर तक छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    क्या आप कल्पना कर सकते हैं किसी ऐसे तीरंदाज के बारे में जो बिना बांह के भी तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतने के लिए निशाने लगाने की प्रैक्टिस कर रही हो. शीतल देवी एक ऐसी ही तीरंदाज हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    इससे आगे अब बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक दिनभर की दूसरी बड़ी ख़बरें लाइव पेज के ज़रिए पहुंचाते रहेंगे.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता को दी ज़मानत

    बीआरएस नेता के कविता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीआरएस नेता के कविता को ज़मानत मिल गई है

    तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) नेता कल्वाकुंतला कविता (के कविता) को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ज़मानत दे दी है.

    उन्हें आबकारी नीति मामले में ज़मानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया, जिसमें के कविता की ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया गया था.

    के कविता को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ज़मानत मिली है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, के कविता के वकील अनुज तिवारी ने कहा, "हम सभी बहुत खुश हैं. अदालत ने हमारी सभी दलीलें स्वीकार कीं और ज़मान दी. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि ज़मानत के मामले में महिलाओं के अधिकारों के लिए दिशा-निर्देश देने वाला यह एक ऐतिहासिक फ़ैसला होगा."

  16. जापान ने कहा- चीन का सर्विलांस विमान उसके इलाक़े में घुसा

    चीनी विमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जापान ने चीनी विमान पर घुसपैठ का आरोप लगाया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जापान ने चीन पर आरोप लगाया है कि उसके जासूसी विमान ने जापान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है.

    ऐसा कहा जा रहा है कि ये पहली बार है, जब चीन का कोई विमान जापानी क्षेत्र में घुसा है.

    घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 29 मिनट पर हुई. चीन का वाई-9 सर्विलांस विमान करीब दो मिनट तक जापान के हवाई क्षेत्र में रहा.

    इसके बाद जापान ने अपने लड़ाकू विमान तैनात किए. मामला दांजो द्वीप का है.

    जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस उल्लंघन को "पूरी तरह अस्वीकार्य" बताया और घटना पर विरोध दर्ज कराने के लिए चीनी दूतावास के अधिकारी को समन भेजा.

    घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है. यहां चीन अमेरिका और जापान समेत उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में है.

    जापानी ब्रोडकास्टर एनएचके के अनुसार, सोमवार को हुई इस घुसपैठ के बाद जापान की तरफ से चीनी विमान को चेतावनी जारी की गई थी. लेकिन फ्लेयर गन जैसे किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया.

    जापान की सरकार का कहना है कि वो चीन से डिप्लोमैटिक चैनल के माध्यम से इस घुसपैठ पर विरोध दर्ज कराएगा. इसके साथ ही भविष्य में ऐसा न हो, इसकी मांग करेगा.

    इस मामले में चीन की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  17. मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री को एक रिपोर्ट ने कैसे हिलाकर रख दिया

  18. शीतल बिना हाथ के कैसे बनीं तीरंदाज, निशाना अब गोल्ड के लिए

  19. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम का एलान, हरमनप्रीत करेंगी कप्तानी

    टी20 विश्व कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टी20 विश्व कप के लिए महिला टीम का एलान हुआ

    आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगी. इसके लिए महिला टीम का एलान हो गया है.

    हरमनप्रीत कौर कप्तानी करेंगी. कुल 15 खिलाड़ियों का चुनाव हुआ है. तीन ट्रैवलिंग रिजर्व के नाम भी बताए गए हैं.

    टीम में शामिल खिलाड़ी

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

    श्रेयंका पाटिल और यास्तिका भाटिया की भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है.

    ट्रैवलिंग रिजर्व- उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर.

  20. शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का कारण क्या बता रही है सरकार

    छत्रपति शिवाजी महाराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, छत्रपति शिवाजी महाराज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा सोमवार को गिर गई थी. गिरने के बाद इसे फ़िलहाल ढँक दिया गया है.

    प्रतिमा चार दिसंबर, 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर स्थापित की गई थी. इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

    जहां प्रतिमा गिरी वहां आज महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर पहुंचे.

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ये दुर्घटना है. ये मूर्ति नौसेना ने बनाई थी. तब नौसेना दिवस था और प्रधानमंत्री भी आने वाले थे. इसलिए उस समय ये काम तेज़ी से किया गया. जिसकी सराहना भी हुई.

    उन्होंने कहा, "उसमें कुछ तकनीकी खामी हो या हवा का दबाव हो, मुझे लगता है कि ये एक अवसर भी है. अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक मूर्ति बनाई जा रही थी. अगर यहां भी वैसी ही मूर्ति बनती है, तो वो पूरे भारत के लिए आकर्षण का केंद्र होगी."

    दीपक केसरकर ने कहा, "मालवण में बहुत पर्यटक आते हैं. इसलिए जल्दी न करते हुए इस बारे में सोचा जाए. इसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तरह बनाया जाए, तो यह छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि होगी."

    वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि प्रतिमा नौसेना ने बनवाई थी और हवा की वजह से गिरी है. उन्होंने यह भी कहा है कि वहां जल्द से जल्द एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

    कांग्रेस क्या बोली?

    कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मूर्ति का पहला और बाद का वीडियो शेयर किया है.

    पोस्ट में लिखा है, "बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. नरेंद्र मोदी ने चार दिसंबर, 2023 को महाराष्ट्र के राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था."

    कांग्रेस ने लिखा, "अब क़रीब आठ महीने बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई. हालात ये हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में महापुरुषों को भी नहीं बख्शा जा रहा है."