अंजू और नसरुल्ला की 'शादी': निकाह पढ़वाने वाले ने की पुष्टि पर अंजू ने किया इनकार

अंजू और नसरुल्ला

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

इमेज कैप्शन, अंजू और नसरुल्ला

फेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू ने नसरुल्ला से निकाह की ख़बरों का खंडन किया है.

उन्होंने बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री से बातचीत में कहा है कि निकाह की ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है.

अंजू ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि वो अब भारत लौटने की तैयारी कर रही हैं और बुधवार को लाहौर पहुँच जाएंगीं. इसके अगले दिन वे भारत में होंगी.

अंजू ने कहा, “मेरी शादी की ख़बरें बेबुनियाद हैं. इन ख़बरों से मेरे बच्चे दुखी हो रहे हैं. मैं साफ़ तौर से आपको बता रही हूँ कि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है."

लेकिन इसके विपरीत दीर के स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने निकाह होने की पुष्टि की है.

मलांकद के स्थानीय पुलिस अधिकारी नासिर सत्ती ने बीबीसी के अज़ीज़ुल्लाह ख़ान को बताया है कि अंजू और नसरुल्ला ने अपर दीर की एक अदालत में मंगलवार को निकाह की रस्म पूरी कर ली है.

एक अन्य अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि नसरुल्ला ने लोकल कोर्ट से अनुमति लेने के बाद निकाह किया है.

बीबीसी से बात करते हुए मलकंद क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) नासिर महमूद सती ने अंजू और नसरुल्ला की शादी की पुष्टि की है.

निकाह ख्वान कारी शमरोज़ खान का कहना है कि उन्होंने दहेज के रूप में 10,000 रुपये और 10 तोला सोना देकर फातिमा (अंजू) की शादी नसरुल्ला से कराई थी.

कारी शमरोज़ ने बीबीसी उर्दू के सहयोगी पत्रकार मुहम्मद ज़ुबैर खान को बताया ''नसरुल्ला मेरे परिचित हैं.उन्होंने निकाह पढ़ाने के लिए मुझे बुलाया था. हम एक ही इलाके के हैं. दोनों अब कानूनी तौर पर पति-पत्नी हैं.''

अधिकारी ने बताया कि इस निकाह के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम थे.

इस पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंजू ने भारत में इस्लाम धर्म क़ुबूल कर लिया था और उसी आधार पर उन्हें नसरुल्ला से शादी करने के लिए पाकिस्तान आने का वीज़ा मिला था.

सोशल मीडिया पर अंजू और नसरुल्ला की कथित शादी के काग़ज़ात भी वायरल हो रहे हैं. लेकिन इनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. इन कागजातों में उनका नाम फातिमा लिखा है.

सोमवार को अंजू ने क्या कहा था?

वीडियो कैप्शन, अंजू ने सुनाई नसरुल्ला से दोस्ती से पाकिस्तान पहुंचने तक की कहानी

ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के दीर बाला पहुंचीं अंजू ने सोमवार को बीबीसी से एक ख़ास बातचीत कहा था कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं है. लेकिन वो खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं.

बीबीसी ने अंजू से नसरुल्ला से दोस्ती और उनके पाकिस्तान पहुंचने से लेकर उनकी सगाई और शादी की योजना के बारे में सवाल किए थे

उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से इन सवालों के जवाब दिए थे.

  • मैं नसरुल्ला से 2020 से ही बात करती थी. हमारे बीच फेसबुक के जरिये संपर्क हुआ था. नसरुल्ला से मिलने के लिए ही मैं पाकिस्तान पहुंची हूं. यहां आकर मुझे अच्छा लग रहा है. यहां के लोग बड़े अच्छे हैं.
  • यहां आने से पहले मैंने अपने पति को नहीं बताया था. बता देती तो शायद वो मना करते. मुझे ये भी पता नहीं था कि पाकिस्तान में मेरी एंट्री हो पाएगी या नहीं. लेकिन पाकिस्तान पहुंचने पर मैंने उन्हें बता दिया कि मैं यहां हूं. बच्चों से मैं लगातार बात कर रही हूं.
  • जहां तक सगाई और शादी की बात है तो मैंने इस बारे में पति को नहीं बताया है. मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करती. मैंने उनको बोला है कि वापस आऊंगी तो सिर्फ अपने बच्चों के लिए. मेरा एक महीने का वीज़ा है और मैं दो-चार दिन में भारत वापस आऊंगी.
  • मैं सब-कुछ देख-सुन कर ही सगाई करने का फैसला लूंगीं. अगर सबकुछ ठीक लगा तो लौटने से एक दिन पहले सगाई कर लूंगी. सगाई करने के बाद भारत आऊंगी और आगे की जो प्रक्रिया होगी उसे पूरा करूंगी.
  • नसरुल्ला के साथ मेरा रिश्ता अभी तक काफी अच्छा है. इनके घरवाले भी अच्छे हैं. लोग प्यार से बात करते हैं. मेरे ऊपर यहां कोई दबाव नहीं है. इन लोगों को भी पता है कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं.

अंजू के पति ने बीबीसी को क्या बताया था?

पाकिस्तान
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

अंजू जब नसरुल्ला से मिलने उनके शहर पहुंचीं तो वहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया.

उन्हें मिलने और देखने के लिए काफी लोग आ रहे थे.

इसके पहले अंजू के पति अरविंद ने बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा को बताया था कि अंजू 21 जुलाई को घर से जयपुर जाने की बात कह कर गईं थी. इसके बाद से दोनों के बीच वॉट्सऐप पर बात हो रही थी.

उन्होंने बताया, ‘’23 जुलाई की शाम बेटे की तबीयत ख़राब होने पर मैंने अंजू से पूछा कब आओगी. तब अंजू ने बताया कि वह पाकिस्तान में हैं और जल्द वापस आएंगी."

अरविंद ने कहा, "अंजू ने किसी को पाकिस्तान जाने के बारे में भनक भी नहीं लगने दी. वह सिर्फ़ जयपुर जाने के लिए कह कर गई थी. अंजू ने बहुत पहले पासपोर्ट बनवाया था, इसकी जानकारी हमें ज़रूर थी."

अरविंद ने बीबीसी ने से कहा था कि उनकी उम्र 40 और अंजू की क़रीब 35 साल है. दोनों मूल से यूपी के रहने वाले हैं. लेकिन बीते कई साल से भिवाड़ी में रह रहे हैं.

अरविंद के पति ने बताया कि अंजू और उनकी शादी साल 2007 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 15 साल की है.बेटा छोटा है. दोनों दोनों स्कूल जाते हैं.

अरविंद का कहना है कि उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की हैं और अंजू दसवीं पास है.

अरविंद ने बताया था अंजू भिवाड़ी में ही एक कंपनी में काम करती हैं. पास की ही एक दूसरी कंपनी में वो भी काम करते हैं.

नसरुल्ला ने कहा, ''हमारी नीयत साफ''

नसरुल्ला

नसरुल्ला ने रविवार को बीबीसी उर्दू से बातचीत में दावा किया था कि अंजू उनसे 'मंगनी करने के लिए पहुंची हैं.'

उन्होंने कहा था, ''कुछ दिनों में अंजू और मैं औपचारिक तरीक़े से मंगनी कर लेंगे और फिर दस-बारह दिन बाद वह वापस भारत चली जाएंगी. इसके बाद वो दोबारा शादी के लिए पाकिस्तान आएंगीं. यह मेरा और अंजू का निजी जीवन है, हम नहीं चाहते कि इसमें कोई हस्तक्षेप करे. हम मीडिया से भी दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं."

नसरुल्ला ने बीबीसी से कहा था कि कुछ साल पहले फ़ेसबुक के ज़रिए उनका संपर्क भारत की अंजू से हुआ था.

नसरुल्ला कहते हैं, "पहले यह संपर्क दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया, जिसके बाद हम दोनों ने साथ में जीवन बिताने का फ़ैसला किया."

नसरुल्ला के अनुसार, उनके परिजन इस फ़ैसले में उनके साथ हैं.

उन्होंने कहा, "दोनों में तय हुआ कि अंजू पाकिस्तान का दौरा करेंगी, यहां आकर मेरे परिवार से मिलेंगी और हम पाकिस्तान में मंगनी करेंगे, जिसके कुछ समय बाद हम शादी कर लेंगे."

वो कहते हैं, "हमारी नीयत साफ़ थी जिसकी वजह से हम दोनों ने बिल्कुल हिम्मत नहीं हारी."

ये भी पढ़ें :-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)