You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बांग्लादेश से मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम के एक वीडियो से हो रही पाकिस्तान टीम की किरकिरी
बांग्लादेश की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत
पहली बार घर में 10 विकेट से हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुक़ाबला रविवार को खत्म होने पर कुछ इस तरह की हेडलाइंस से ख़बरें बनीं, ज़ाहिर है मेज़बान टीम पाकिस्तान की इस दुर्दशा से पाकिस्तानी क्रिकेटर तो निराश होंगे ही, पूर्व क्रिकेटर्स और प्रशंसकों को भी इस शिकस्त को पचा पाना आसान नहीं रहा.
उस पर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम से कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिन्हें देखकर एक्सपर्ट ये अंदाज़ा लगाने लगे कि पाकिस्तानी टीम में सब कुछ ठीक नहीं है.
दरअसल, पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो किस दिन का है.
क्या है इस वीडियो में?
इस वीडियो में पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और टीम के कप्तान शान मसूद दिख रहे हैं. मसूद ड्रेसिंग रूम में आने के साथ गिलेस्पी से कुछ कहते दिखते हैं और मसूद की भाव-भंगिमा से ऐसा लग रहा है कि वो गुस्से में हैं.
इस दौरान मसूद ही ज्यादातर बोलते दिखे हैं और गिलेस्पी शांति से उन्हें सुनते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ गिलेस्पी को अप्रैल महीने में ही टीम का कोच बनाया था.
पाकिस्तान टीम के बारे में लंबे समय से ऐसी बातें कही जा रही हैं कि टीम में तालमेल की कमी है. इसका ज़िक्र वनडे और टी20 के कप्तान बाबर आज़म ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद किया था. टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद आज़म की भी आलोचना हुई थी.
उनका कहना था कि टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
पाकिस्तान की इस हार से क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी नाराज़ हैं और उन्होंने टीम सेलेक्शन से लेकर पिच तक पर सवाल खड़े किए हैं.
पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने एक ट्वीट में कहा, "10 विकेट से हार इस तरह की पिच तैयार करने, चार बॉलर्स के चयन और स्पिनर को बाहर रखने के फ़ैसले पर गंभीर सवाल खड़े करती है. मेरे अनुसार तो ये सीधे तौर पर घरेलू पिच के बारे में जानकारी नहीं होना दिखाता है."
पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, "हारने से तोड़-फोड़ होती है ड्रेसिंग रूम में. तोड़-फोड़ से बचाना है थिंक टैंक को, हारने के बाद उंगलियां उठ जाती हैं. ये सोशल मीडिया का दौर है आलोचना तो होगी, यहां पर कोई खुश नहीं होना चाहेगा आप मैच जीत ही क्यों न जाओ, जीत जाते तो कहते बांग्लादेश से ही तो जीते हैं, हार गए तो आपकी बिल्कुल ही छुट्टी हो जाती है. "
"पहले तो सेलेक्शन में गलती है. इसलिए कि आप स्पिनर्स के बगैर चले गए, दूसरी बात कि फ़ास्ट बॉलिंग के रेपुटेशन के ऊपर आप इनको खेलाए जा रहे हो और वो रेपुटेशन तो कब की चली गई है."
"एशिया कप से सिलसिला शुरू हुआ है, ख़ास तौर पर फ़ास्ट बॉलिंग आत्मविश्वास की कमी से गुज़र रही है. सारी दुनिया ने ये समझ लिया है कि इन पर अगर हमला किया जाए या थोड़ा जिगर दिखाया जाए तो बॉलिंग अटैक उतना भी नहीं है. बांग्लादेश के बॉलर ज़्यादा दमदार दिखे."
उन्होंने कहा, "प्लेयर्स बहुत पावरफुल हो गए हैं और इसे हमें तोड़ना है. और तोड़ना क्या है कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना है ताकि इनको (सीनियर्स) पता चले कि सिर्फ़ यही नहीं हैं बल्कि युवा लोग भी कतार में हैं."
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी पाकिस्तान के प्रदर्शन पर हैरानी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान क्रिकेट को क्या हो गया है? जब मैंने पीएसएल खेला था तो वहां लीग का स्टैंडर्ड काफी उम्दा था, खिलाड़ी अपने रूटीन को लेकर संजीदा थे और युवाओं का जलवा था. अब ये क्या हो रहा है वहां?"
पाकिस्तानी प्रशंसक भी हैं नाराज़
पाकिस्तानी प्रशंसक बांग्लादेश के खिलाफ़ मिली हार के बाद से सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे हैं. कई प्रशंसकों का कहना है कि टीम एकजुट होकर खेल ही नहीं रही है और इसका ख़ामियाज़ा ये है कि प्रशंसकों को जश्न का मौका नहीं मिल रहा है.
एक्स पर शहरयार अज़हर नाम के एक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, "जहां पर एकता न हो, वहां कभी कामयाबी नहीं मिल सकती है."
वहीं असद नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा कि आलोचना सिर्फ़ खिलाड़ियों की हो रही है जबकि पीसीबी भी अपना काम ठीक से नहीं कर रही है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सिरीज़ का दूसरा और आख़िरी मुक़ाबला 30 अगस्त से तीन सितंबर तक खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)