दिल्ली में प्रदूषण से जुड़े सवाल और उनके जवाब

दिल्ली प्रदूषण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली में हर साल प्रदूषण को लेकर बात होती है लेकिन इस पर काबू पाने का कोई ठोस उपाय नहीं हो पा रहा है

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए बने क़ानूनों को लेकर केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों पर तीखी टिप्पणी की है और कहा है कि ये किसी काम के नहीं हैं.

कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने पर जुर्माने से संबंधित प्रावधानों को लागू नहीं किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहना सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है और नागरिकों के अधिकार की रक्षा करना केंद्र और राज्य सरकारों का कर्तव्य है.

दिल्ली में ठंड के महीनों में अक्सर प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है.

इसके लिए किसानों के पराली जलाने, हवा की गति का कम होना, गाड़ियों के धुएँ से लेकर दिवाली में आतिशबाज़ी जैसे कारणों को ज़िम्मेदार बताया जाता रहा है.

तो प्रदूषण के लिए कितने ज़िम्मेदार होते हैं ये कारण?

बीबीसी हिंदी का व्हॉट्एसऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

हवा की गुणवत्ता कितनी ख़राब?

प्रदूषण की वजह से हर साल लाखों मौतें
इमेज कैप्शन, प्रदूषण की वजह से हर साल लाखों मौतें

दिल्ली में इन दिनों पीएम 2.5 की सघनता का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों से बहुत ऊपर हैं. पीएम 2.5 प्रदूषण में शामिल वो सूक्ष्म संघटक है जिसे मानव शरीर के लिए सबसे ख़तरनाक माना जाता है.

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 30 सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर भारत में हैं जहां पीएम 2.5 की सालाना सघनता सबसे ज़्यादा है.

दिल्ली में प्रदूषण हर साल की समस्या बनता जा रहा है
इमेज कैप्शन, दिल्ली में वायु प्रदूषण हर साल की समस्या बनता जा रहा है

प्रदूषण की ये हैं मुख्य वजहें

साल के इन दिनों में दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई बड़े शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ता है और ऐसा दिवाली के पटाख़ों के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी होता है.

इनमें शामिल हैं:

  • पंजाब और हरियाणा के किसानों का पराली जलाना
  • बड़े और भारी वाहनों से होने वाला उत्सर्जन
  • दिल्ली एनसीआर में चल रहा भारी निर्माण कार्य
  • और मौसम में बदलाव जो वायु में प्रदूषण के कणों को फंसा लेता है
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण
इमेज कैप्शन, दिल्ली एनसीआर में अक्टूबर-नवंबर के दौरान वायु प्रदूषण बढ़ जाता है.

कुछ लोग वायु प्रदूषण के पीछे गाड़ियों के प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराते हैं, तो कुछ लोग सड़कों से लेकर भवन निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल को जिम्मेदार बताते हैं.

एयर क्वालिटी इंडेक्स

सर्दियों में हवा की रफ्तार कम होना और घनत्व अधिक होना भी हवा की गुणवत्ता ख़राब होने की अहम वजह है.

गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषक तत्व, निर्माण कार्यों के दौरान उड़ने वाली धूल, पटाखों से निकलने वाले प्रदूषकों से भी हवा को स्थिर होने में मदद मिलती है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की हवा और भी दमघोंटू हो जाती है.

प्रदूषण से ऐसे बचें
इमेज कैप्शन, कुछ उपाय अनाकर वायु प्रदूषण से बचा जा सकता है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)