सुनील पाल और मुश्ताक़ ख़ान: दो कॉमेडियन के 'अपहरण' की एक जैसी कहानी, अब तक क्या पता है?

मुश्ताक़ ख़ान और सुनील पाल की तस्वीर

इमेज स्रोत, INSTAGRAM/MUSHTAQKHANACTOR, FACEBOOK/SUNILPALCOMEDIAN

इमेज कैप्शन, मुश्ताक़ ख़ान और सुनील पाल.

अपहरण की फ़िल्मी कहानियां तो आपने कई बार देखी-सुनी होंगी, लेकिन इन दिनों दो फ़िल्मी शख्सियतों के 'अपहरण' की कहानी मीडिया में छाई हुई है.

ऐसी कहानी जिसके चलते पुलिस को जगह-जगह खाक छाननी पड़ रही है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक पूछताछ की जा रही है.

अभिनेता मुश्ताक़ ख़ान और कॉमेडियन सुनील पाल इस कहानी के केंद्र में हैं. दोनों के बयानों से पता चलता है कि उनकी अलग-अलग समय में एक जैसी स्टाइल में 'किडनैपिंग' हुई है.

वेलकम और स्त्री 2 जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम करने वाले अभिनेता मुश्ताक़ ख़ान का दावा है कि रात भर बंधक बने रहने के बाद वह भागने में सफल रहे थे. यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले की है.

कुछ दिन पहले कॉमेडियन सुनील पाल के भी कथित अपहरण की बात सामने आई थी, जिसकी जांच मेरठ पुलिस कर रही है.

बीबीसी हिंदी का व्हॉट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि घटना के संबंध में अभिनेता के इवेंट्स मैनेजर शिवम यादव ने मंगलवार को बिजनौर कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

मामले पर मुश्ताक़ ख़ान ने बीबीसी से कहा है कि वो एफ़आईआर की कॉपी मिलने के बाद ही इस पर कुछ कह पाएंगे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों मामलों को आधार बनाकर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "जब भाजपा राज में सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनती है, तो भाजपा राज में अपहरण उद्योग तो पनपेगा ही. उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था भंग, किडनैपरों के हौसले बुलंद!"

मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा का बयान

क्या है पूरा मामला?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बिजनौर के थाना कोतवाली में दर्ज शिकायत के मुताबिक़, "15 अक्टूबर को मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति का फ़ोन मुश्ताक़ ख़ान को आया. राहुल की तरफ़ से बताया गया कि वो कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना चाहते हैं और इस कार्यक्रम में मुश्ताक़ ख़ान को बुलाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें उनकी फ़ीस दी जाएगी."

"चार नवंबर को राहुल सैनी ने मुश्ताक़ को 25 हज़ार रुपए एडवांस में दिए और बाक़ी रुपए बाद में देने की बात कही थी. इसके अलावा राहुल ने फ़्लाइट का टिकट भी बुक कराया था."

शिकायत में लिखा है, "20 नवंबर की शाम मुश्ताक़ मुंबई से दिल्ली पहुंचे. यहां से राहुल ने एक कैब बुक की थी जिसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था. इस कैब से मुश्ताक़ मेरठ की तरफ़ चल दिए."

शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोकी और वहां मौजूद दूसरी गाड़ी में यह कहकर बैठाया कि आगे यह गाड़ी मेरठ तक जाएगी. सफ़ेद रंग की गाड़ी में पहले से ही दो लोग बैठे थे और इस गाड़ी को पहले वाला ही ड्राइवर चला रहा था.

शिकायत के मुताबिक़, "कुछ दूर चलने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और फिर दो अन्य लोग भी गाड़ी में आ गए. उस समय अंधेरा हो चुका था. इसके बाद वो लोग मुश्ताक़ को किडनैप करके एक घर में ले गए."

मुश्ताक़ का दावा है कि इस दौरान उनके बेटे के खाते की जानकारी मांगकर उसमें से लगभग 2 लाख रुपए निकाल लिए.

ये भी पढ़ें-

अखिलेश यादव का बयान

'अपहरण' या 'पीआर स्टंट'?

कॉमेडियन सुनील पाल का मामला सामने तब आया जब उनकी पत्नी ने मुंबई पुलिस में सुनील पाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

मुश्ताक़ की तरह सुनील पाल को भी दो दिसंबर को एक कार्यक्रम में बुलाया गया था और यह कार्यक्रम हरिद्वार में था. सुनील दिल्ली से सड़क के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे. उनका कहना है कि इस दौरान मेरठ-मुज़फ़्फ़नगर एक्सप्रेसवे पर उनका अपहरण हो गया था.

सुनील पाल ने मुंबई पुलिस को बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट नहीं की है और दो बैंक खातों में 8 लाख ट्रांसफ़र कराने के बाद उन्हें मेरठ में छोड़ दिया गया था. उनका दावा है कि उनसे 20 लाख रुपए मांगे गए थे.

सुनील पाल का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मुंबई लौटने के लिए 20 हज़ार रुपए दिए थे.

वहीं, दूसरी तरफ़ मुश्ताक़ ख़ान का कहना है उनके साथ मारपीट की गई और जब अपहरणकर्ता शराब के नशे में थे तो वो मौक़ा पाकर घर से भाग निकले.

मुश्ताक़ का दावा है कि भागने के बाद उन्हें एक मस्जिद दिखाई दी और वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों को सारी घटना बताई. फिर इन लोगों की मदद से अपने घर पर संपर्क किया. यह मस्जिद बिजनौर ज़िले में है.

इस बीच, सुनील और किडनैपर की बातचीत बताकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.

कई लोगों ने सवाल उठाए कि ऑडियो को सुनने पर ऐसा लग रहा है कि सुनील का कथित अपहरण एक पहले से ही तय यानी स्क्रिप्टेड घटना थी. हालांकि, बीबीसी इस कथित ऑडियो के सही या ग़लत होने की पुष्टि नहीं करता है.

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कहा, "हमारे पास एक ऑडियो क्लिप है, जिसे सुनील की रिहाई के बाद अपहरणकर्ताओं ने जारी किया था. ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि पाल किडनैपर को अच्छी तरह से जानते थे और ऑडिया में वो उन्हें बार-बार कुछ समय के लिए चुप रहने का आश्वासन दे रहे थे."

घटना के स्क्रिप्टेड होने और कथित ऑडियो के सवाल पर सुनील पाल का कहना है कि शिकायत दर्ज़ कराने के बाद किडनैपर की कॉल आई थी और उन्होंने डर के चलते इसे पुलिस से छिपाया था.

सुनील पाल की पत्नी सुनीता पाल का बयान

पुलिस का क्या कहना है?

चार दिसंबर को सुनील पाल की तरफ़ से मुंबई के सांताक्रुज़ थाने में मामले की शिकायत दर्ज़ कराई गई थी और मंगलवार को इसकी जांच मेरठ के लालकुर्ती थाने में ट्रांसफ़र की गई.

बुधवार को सुनील पाल की पत्नी सुनीता पाल मेरठ पहुंचीं और पुलिस ने उनसे बातचीत की.

पत्रकारों से बातचीत में सुनीता पाल का कहना है कि सुनील पाल बीमार हैं इसलिए वो मुंबई में आराम कर रहे हैं.

सुनीता पाल ने कहा, "वायरल ऑडियो एडिटेड है और इस कॉल के बाक़ी हिस्से हटा दिए गए हैं. सिर्फ़ उसी हिस्से को जारी किया गया जिससे यह लगे कि मेरे पति सुनील पाल और अपहरणकर्ता आपस में मिले हुए हैं. ऑडियो रिकॉर्ड होने से पहले सुनील को धमकाया गया था. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी."

मेरठ एसएसपी का कहना है कि पुलिस अब वादी (सुनील पाल) के बयान दर्ज करने के लिए मुंबई जाएगी.

दोनों मामलों में समानता के सवाल पर बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने बताया, "दोनों अपहरण एक ही तरीके से किए गए. दोनों को बिजनौर के एक ही गेस्टहाउस में बंधक बनाकर रखा गया था. मुश्ताक़ ख़ान को 20 नवंबर को मेरठ में वरिष्ठ नागरिकों के एक शो के लिए आमंत्रित किया गया था और दिल्ली एयरपोर्ट से उठाए जाने के बाद मोदी नगर से उनका अपहरण कर लिया गया था."

"सुनील पाल ने मुंबई पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें 2 दिसंबर को मेरठ-हरिद्वार हाईवे पर एक ढाबे से एक प्रशंसक की कार में बैठने का लालच देकर अगवा किया गया था."

समाचार एजेंसी पीटीआई से मेरठ (एसपी) आयुष विक्रम सिंह ने मामले में दो लोगों की गिरफ़्तारी की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स में गिरफ़्तार हुए लोगों के नाम लवी पाल उर्फ़ लवी चौधरी और अर्जुन कर्णवाल बताए जा रहे हैं.

हालांकि, मामले में मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बीबीसी से बातचीत में अभियुक्त के गिरफ़्तारी पर सीधा जवाब नहीं दिया है. दोनों ज़िले की पुलिस ने कहा कि अभी जांच चल रही है.

(बिजनौर से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार शहबाज़ अनवर के इनपुट के साथ)

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)