चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में भारत, क्या बोले रोहित शर्मा?

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली

"जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक कुछ भी निश्चित नहीं होता."

ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद ये कहते हुए कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर फाइनल में पहुंचने की राहत साफ दिखाई दे रही थी.

करीब 15 महीने पहले 19 नवंबर 2023 इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप जीतने के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया था.

लेकिन मंगलवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे जिन्होंने 84 रन की पारी खेली.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.

भारत की जीत में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल की पारी भी अहम योगदान रहा. राहुल ने ना सिर्फ 42 रन की नाबाद पारी खेली, बल्कि विजयी छक्का भी लगाया.

इसके अलावा अय्यर ने 45, अक्षर ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारी खेली.

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब विराट कोहली को दिया गया.

रोहित शर्मा क्या बोले?

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया

कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया.

रोहित शर्मा ने कहा, "पिच पर ज्यादा शॉट खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी की."

"यह अच्छा खेलने के बारे में है. हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी के 6 विकल्प और बल्लेबाजी में गहराई है, यही मुझे चाहिए. सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है. विराट कोहली ऐसा सालों से करते आए हैं."

रोहित शर्मा बोले,"हार्दिक पांड्या ने भी आखिर में अच्छे शॉट लगाए. जब आप फाइनल में पहुंचते हैं तो आप चाहते हैं सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों. अभी में फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. फाइनल से पहले कुछ वक्त मिलना अच्छा है."

'चेज मास्टर विराट कोहली'

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने इस मुकाबले में बेहद ही खास मुकाम हासिल किया
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

265 के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. भारतीय क्रिकेट टीम ने 43 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर कॉनली की गेंद पर आउट हुए.

वहीं शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और ड्वारश्विस ने उन्हें 8 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.

लेकिन विराट कोहली ने यहां मोर्चा संभाले रखा. विराट कोहली ने ना सिर्फ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि वो वनडे क्रिकेट में 'चेज मास्टर' हैं.

विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की और टीम को शुरुआती झटकों से उबारा.

इसी दौरान विराट कोहली ने 74वां अर्धशतक भी पूरा किया. इतना ही नहीं विराट कोहली वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने.

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8,000 से ज्यादा रन बनाए थे.

राहुल और पांड्या ने भी खेली अहम पारियां

केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने 42 रन की नाबाद पारी खेली

भारत को जब जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी तब विराट कोहली 84 के स्कोर पर आउट हो गए और वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए.

इसके बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. पांड्या ने तीन छक्कों की बदौलत 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली.

वहीं केएल राहुल 34 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. अय्यर ने 45 और अक्षर ने 27 रन की अहम पारियां खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान सात गेंदबाजों को अपनाया. लेकिन जाम्पा के अलावा कोई और गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ.

स्मिथ और कैरी ने जड़े अर्धशतक

स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने कपूर कॉनली को पवेलियन वापस भेज दिया था.

लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. हेड ने चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने से पहले 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली.

भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

जब स्मिथ और लाबुशेन की पार्टनरशिप खतरनाक होती दिख रही थी, तभी जडेजा ने 29 रन बनाकर खेल रहे लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

स्मिथ हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 96 गेंद पर 73 रन बनाए.

शमी ने लिए तीन विकेट

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शमी ने तीन विकेट हासिल किए

स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया. हालांकि इस बीच अच्छे फॉर्म में चल रहे एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

लगातार गिरते विकेटों का दबाव कैरी पर भी दिखा और वो 61 रन बनाकर रनआउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शमी ने 10 ओवर में 48 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए. जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले. वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

भारत का अजेय प्रदर्शन जारी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के अजेय रहने का सिलसिला जारी है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अपने तीनों मुकाबले जीतकर टॉप पर रही.

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.

इस मुकाबले के विजेता की टक्कर 9 मार्च को भारत से होगी. भारत की जीत के बाद अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)