ईरान पर हमले के बाद इसराइल की सेना बोली, 'हमारे विमान सुरक्षित घर लौटे'

इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने कहा है कि ईरानी सैन्य ठिकानों पर किए गए उसके हमले अब ख़त्म हो चुके हैं.
आईडीएफ़ की ओर से अब से थोड़ी देर पहले एक बयान में कहा गया है, ''सेना ने ईरान के कई इलाकों में अपने सटीक हमलों को पूरा कर लिया है. अब हमारे विमान सुरक्षित घर लौट आए हैं.''
इससे पहले इसराइल की सेना ने कहा था कि वो 'ईरान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले' कर रही है. ईरान के सरकारी मीडिया ने भी बताया था कि राजधानी तेहरान में कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.
इन हमलों का समर्थन करते हुए इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा था, ''दुनिया के किसी भी दूसरे संप्रभु राष्ट्र की तरह इसराइली राष्ट्र के पास जवाब देने का अधिकार है और ये उसका कर्तव्य है.''

आईडीएफ़ के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना था कि 7 अक्तूबर 2023 के बाद ''ईरान में मौजूद शासन और क्षेत्र में मौजूद उसके साथियों ने इसराइल पर लगातार हमले किए हैं.''
हगारी ने कहा था, ''हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह सक्रिय हैं. हम इसराइली राष्ट्र और इसराइल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वो करेंगे.''
समझा जा रहा है कि इसराइल ने ये हमले ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को किए गए उसके मिसाइल हमलों के जवाब में किए.
ईरान ने क्या कहा

इमेज स्रोत, Reuters
ईरान के सरकारी मीडिया का कहना था कि राजधानी तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरान के सरकारी टीवी के हवाले से बताया था कि ईरान के एक ख़ुफ़िया अधिकारी ने कहा है कि तेज़ धमाके की आवाज़ ईरान के एयर डिफ़ेंस सिस्टम के एक्टिवेट होने की वजह से हो सकती है.
हालांकि ये अभी तक साफ़ नहीं है कि इसराइल ने ईरान में किस तरह के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल के ज़रिए बताया है कि तेहरान के दो एयरपोर्ट का संचालन 'सामान्य' तरीक़े से हो रहा है.
वहीं व्हाइट हाउस ने बताया है कि उसे इसराइल के ईरान में हमलों के बारे में पता है.
अमेरिका में बीबीसी के न्यूज़ पार्टनर सीबीएस से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, ''हम समझते हैं कि इसराइल ईरान में सैन्य ठिकानों के ख़िलाफ़ हमले कर रहा है जो कि 1 अक्तूबर को इसराइल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के जवाब में की जा रही आत्मरक्षा की कार्रवाई है.''
जवाबी हमले की आशंका जताई जा रही थी

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के मध्य पूर्व क्षेत्र के संपादक सेबेस्टियन अशर के मुताबिक़ समझा जा रहा है कि ये हमले 1 अक्टूबर को ईरान की ओर से इसराइल पर किए गए मिसाइल हमलों के जवाब हैं. ईरान ने उस हमले में इसराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं.
इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि इसराइल का ये ''अधिकार और कर्तव्य'' है कि वह ईरानी हमले का जवाब दे. इसराइल ने अब अपनी हमलावर और सुरक्षात्मक क्षमताओं को पूरी तरह लगा दिया है.
ईरान के सरकारी मीडिया ने तेहरान के पश्चिमी इलाकों में धमाके सुने जाने की पुष्टि की है.
ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के नज़दीकी एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि पश्चिम और दक्षिण पश्चिम तेहरान में कुछ सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं.
हालांकि हमले कितने बड़े स्तर पर और किन ठिकानों पर किया गया है उसका पता नहीं लगा है.
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि इसराइली सेना ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी इलाकों के भी कुछ सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं.
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के दफ़्तर ने उनकी एक तस्वीर जारी की है जिसमें उन्हें इस हमले के दौरान सैन्य मुख्यालय के ऑपरेशन सेंटर पर मौजूद दिखाया गया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित















