एस्बेस्टस: जानलेवा खनिज जिसे कभी 'जादुई' माना गया था, क्या है इसका अजीबोगरीब इतिहास

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, ज़ारिया गॉर्वेट
- पदनाम, बीबीसी फ़्यूचर
लंदन में नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के एक हिस्से को मिनरल गैलरी के नाम से जाना जाता है. इसके नक्काशीदार खंभों और बड़ी खिड़कियों के बीच शाहबलूत (ओक) लकड़ी का डिस्प्ले केस है.
इस केस के भीतर प्लास्टिक का एक पारदर्शी बॉक्स है जिस पर चेतावनी लिखी है- 'डू नॉट ओपेन' यानी इसे न खोलें.
इस बॉक्स में रखी चीज़ एक ऐसे ग्रे कलर की बॉल जैसी लगती है जैसे आपके कपड़ों के ड्रायर में चिपके धागेदार (कपड़े के) फाहे या ऐसे जैसे कि किसी उल्लू ने अपना खाना उगल दिया हो.
ऐसा लगता है कि इसे ग़लती से डिस्प्ले में रखा गया हो.
लेकिन इस कलाकृति को बहुत सावधानी के साथ बक्से में इस तरह सील कर रखा गया है कि आगंतुकों के लिए कोई ख़तरा न बने, बावजूद इसके कि यह बेहद जानलेवा चीज़ है.
यह एक एस्बेस्टस पर्स है. दिलचस्प ये है कि ये पीला और विकृत सा दिखने वाली वस्तु कभी अमेरिका के जनक बेंजामिन फ़्रैंकलीन का था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सालों पहले एस्बेस्टस को वैसे ख़तरे के रूप में नहीं देखा जाता था जैसा कि आज बड़ी त्रासदियों और स्कैंडल से जुड़े इस शब्द को धीमी आवाज़ में बोला जाता है.
पहले इसे बहुत आकर्षक गुणों वाला, रोमांचकारी और चमत्कारी माना जाता था.
एस्बेस्टस का एक जादुई खनिज के रूप में अतीत है. एक समय था जब इसे राजाओं के कपड़ों में बुना जाता था, पार्टियों में ट्रिक्स के लिए उपयोग किया जाता था.
वहीं 18वीं सदी के एक दार्शनिक इससे बनी अपनी टोपी पहनकर रोज़ रात को सोया करते थे.
1725 में बेंजामिन फ़्रैंकलीन उतने बड़े जानकार और राजनीतिज्ञ नहीं थे जिस कारण आज उन्हें याद किया जाता है. तब वे पैसों की तंगी से जूझ रहे एक 19 साल के युवक थे जिन्हें एक बेइमान नियोक्ता ने लंदन में असहाय छोड़ दिया था.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
सौभाग्य से यह भाग्यशाली लड़का एक प्रिटिंग की दुकान में नई नौकरी हासिल करने में कामयाब रहा लेकिन उसे कुछ अतिरिक्त फंड हासिल करने के लिए एक त्वरित जुगाड़ की ज़रूरत थी.
एक दिन फ़्रैंकलीन को आइडिया आया कि वो कलेक्टर और नैचुरलिस्ट (प्रकृतिवादी) हैंस स्लोएन को एक पत्र लिखे कि वो अटलांटिक के आस पास कई ऐसी जिज्ञासा वाली चीज़ें लाए हैं जिसमें उनकी रुचि हो सकती है.
उनमें से एक था एस्बेस्टस- ये वो चीज़ थी जिस पर आग का असर नहीं होता था और इसके गंदा होने पर आग की लपटों से इसे साफ़ किया जा सकता था.
स्लोएन ने फ़ौरन ही फ़्रैंकलीन को अपने घर बुलाया और उस ज़हरीली चीज़ के लिए उन्हें एक बहुत अच्छी रक़म दी गई जिसे आज नैचुरल हिस्ट्री के म्यूज़ियम में बहुत संभाल कर रखा गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
चमत्कारी वस्तु
वास्तव में, एस्बेस्टस पर आग के असर नहीं होने की खोज तो कई हज़ार साल पहले ही कर ली गई थी और धार्मिक आयोजनों और मनोरंजन के साधनों में इसके उपयोग का एक लंबा इतिहास रहा है.
पहली सदी में रोमन लेखक प्लिनी द एल्डर ने अपने पाठकों को एक नए तरह के लिनेन से परिचित कराया. ये वो चीज़ थी जिससे कई तरह की विचित्र वस्तुएं बनाई जा सकती थीं.
उन्होंने इसकी खासियत को ख़ुद भी देखा था- जैसे इससे बनी नैपकिन को धधकती आग में रखने पर और अधिक साफ़ और फ़्रेश दिखने लगता है.
इसी चीज़ को राजाओं के चिता के कफ़न के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि ये जलते नहीं थे. तो ऐसा कर के अन्य चिताओं से उनकी राख को अलग रखा जा सकता था.
ये वास्तव में एस्बेस्टस ही था जिसकी ख़ासियत से जुड़ी कहानियों के चर्चे दुनिया भर में फैल चुकी थी.
अन्य स्रोत बताते हैं कि इसका उपयोग तौलिये, जूते और जाल बनाने में भी किया जाता था.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्राचीन ग्रीस की एक कहानी में एक ऐसे दिए का ज़िक्र है जिसे देवी एथेना के लिए बनाया गया था, ये बिना बुझे पूरे साल जल सकता था क्योंकि इसकी बाती बनी होती थी 'कार्पेथियन फ्लैक्स' की- जिसे एस्बेस्टस का दूसरा नाम माना जाता है.
प्लिनी मानते थे कि उनका ख़ास लिनेन भारत के रेगिस्तानों इलाके में पैदा होने के कारण आग के प्रतिरोधी हैं और सूरज की तपती रोशनी के साथ कभी बारिश न होने वाले वातावरण में मिलने की वजह से ये अत्यधिक गर्मी को सहन करने वाली चीज़ बनी है.
बाद में एक ये थ्योरी भी इसमें शामिल कर ली गई कि यह सैलामैंडर की चमड़ी से बनी है, जिसे मध्ययुग में व्यापक रूप से आग के प्रतिरोधक के रूप में जाना जाता था.
एस्बेस्टस एक प्राकृतिक खनिज है जो इटली के एल्प्स से ऑस्ट्रेलिया के सुदूर इलाके तक फ़ैले दुनिया भर के चट्टानी भंडार में पाया जा सकता है.
इसके कई रूप हो सकते हैं, यह इस पर निर्भर करता है कि इसके किस चीज़ के लिए उपयोग किया जा रहा है लेकिन माइक्रोस्कोप में देखने पर यह एक कड़े, सूई के आकार वाले रेशे के रूप में दिखता है.
वैसे तो देखने में यह भंगुर (आसानी से तोड़ने वाला) दिखता है पर इसे आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है.
ये आग के प्रतिरोधक, रासायनिक रूप से निष्क्रिय होते हैं तो जैविक एजेंट- जैसे कि बैक्टीरिया भी इसे नहीं तोड़ सकते हैं.
आग के प्रतिरोधक क्षमता के अलावा एस्बेस्टस का लचीलापन ने इसे 2500 ईसा पूर्व ही घरेलू कामों के लिए उपयोगी बना दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
अन्य कामों में इस्तेमाल
एस्बेस्टस पर आग का असर कम होता है, इसके अलावा भी उसमें कई खूबियां हैं. इन्हीं वजहों से एस्बेस्टस एक ज़रूरी घरेलू सामान बन गया था. इसके इस्तेमाल के साक्ष्य ईसा के ढाई हज़ार साल पहले तक मिलते हैं.
साल 1930 में पुरातत्वविज्ञानियों ने फिनलैंड की सबसे स्वच्छ कही जाने वाली झील लेक जुओजार्वी के किनारे से कुछ प्राचीन बर्तन बरामद किए थे. बाद में जांच से पता चला कि इन बर्तनों में एस्बेस्टस के तत्व पाए गए.
एस्बेस्टस की लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई और पुराने दौर में तो इस जानलेवा खनिज का कारोबार खूब फला-फूला. शारलेमेन 800 ईस्वी में पवित्र रोमन साम्राज्य के पहले सम्राट बने. शारलेमेन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें दावतें देने का बहुत शौक था और इसे उनकी कूटनीतिक कामयाबी से जोड़कर देखा जाता था.
पुरानी मान्यताओं के अनुसार, ऐसे मौकौं पर उनके पास एक बर्फीले सफ़ेद रंग का टेबल क्लॉथ होता था जो एस्बेस्टस से बुना हुआ होता था. दावत के दौरान वे अक़सर उस टेबल क्लॉथ को आग में फेंक दिया करते थे.
यहां तक कि एस्बेस्टस का इस्तेमाल युद्ध के दौरान भी किया जाता था. कैटपल्ट नाम की बड़े आकार की एक गुलेल का इस्तेमाल हथियार के रूप में होता था. इसका इस्तेमाल ईसाई धर्म युद्धों के दौरान होता था. लकड़ी की बनी इस चीज़ से बड़े आकार की चीज़ें जैसे जलता हुआ तारकोल दुश्मन के टारगेट पर फेंका जाता था. ये तारकोल जिस बैग में रख कर फेंका जाता था, वो एस्बेस्टस का बना होता था.
एस्बेस्टस से बने होने की वजह से ये हथियार अपनी मंज़िल पर पहुंचने से पहले पूरी तरह से जलते नहीं थे. यहां तक कि मैदान-ए-जंग में जाने के वक़्त पहने जाने वाले बख़्तर (कवच) में भी एस्बेस्टस का इस्तेमाल किया जाता था. ये पहनने वाले को गर्म रखने में मदद करता था.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि बारहवीं सदी में एस्बेस्टस का एक और नया इस्तेमाल देखा गया. साल 2014 में वैज्ञानिकों को साइप्रस में बैजंटाइन काल की एक दीवार की पेंटिंग में एस्बेस्टस के इस्तेमाल के संकेत मिले.
इतिहास के ज़्यादातर समय में एस्बेस्टस को काम की चीज़ ही समझा गया. ये महंगा भी था. प्लिनी कहते भी थे कि उनके दौर में एस्बेस्टस मोतियों से महंगा था.
19वीं सदी के आख़िर में कनाडा और अमेरिका में इसके बड़े भंडार का पता चला और इसका इस्तेमाल बेतहाशा बढ़ गया. पहली बार इसका इस्तेमाल पावर प्लांट्स और भाप से चलने वाले इंजनों में देखा गया.
और जल्द ही इसकी दखल आम लोगों के घरों तक पहुंच गई.
हज़ारों साल तक जिस खूबी की वजह से इसे लोग पसंद करते थे, एक बार फिर इसका इस्तेमाल थर्मल इंसुलेशन और आग से बचाव में होने लगा था.
20वीं सदी के आख़िर तक इसका इस्तेमाल इस कदर बढ़ गया कि पानी के पाइप भी एस्बेस्टस के बनने लगे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
ज़हरीले होने के संकेत
हालांकि पुराने वक़्त में ऐसे संकेत सामने आ चुके थे कि एस्बेस्टस ज़हरीला होता है और हरेक गुजरती सदी के साथ ये जोख़िम और साफ़ होने लगा था.
साल 1899 में 33 साल के एक कपड़ा मिल मज़दूर की मौत हो गई. वो पुल्मनेरी फाइब्रोसिस से पीड़ित था. एक अंग्रेज़ डॉक्टर ने उसके इलाज के दौरान ये पाया कि उसकी बीमारी की वजह एस्बेस्टस थी.
एस्बेस्टस की वजह से हुई किसी की मौत का ये पहला कन्फर्म केस था.
इसके सौ साल बाद 1999 में ब्रिटेन में एस्बेस्टस पर प्रतिबंध लगाया दिया गया. लेकिन इसकी मदद से बनी कई इमारतें अभी भी इस्तेमाल की जा रही हैं.
जैसे-जैसे ये इमारतें कमज़ोर पड़ेंगी, उससे लोगों की सेहत पर गंभीर ख़तरा पैदा हो सकता है.
दुनिया के दूसरे कई इलाकों में भी ऐसे ही हालात हैं और कई जगहों पर एस्बेस्टस का अभी भी इस्तेमाल हो रहा है.
अमेरिका अभी भी एस्बेस्टस का आयात करता है. हालांकि वहां पर्यावरण संरक्षण के लिए जिम्मेदारी सरकारी एजेंसी इसके इस्तेमाल को रोकने के उपायों का अध्ययन कर रही है.
फ्रैंकलीन का पर्स हमें आज भी ये याद दिलाता है कि एस्बेस्टस आज भी हमारा पीछा करता है, यहां तक कि ऐसी जगहों पर भी जिसकी हमें उम्मीद नहीं होती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















