इस बच्चे का मां से मिलन आपको रुला सकता है
ये वो पल हैं जब एक चिम्पांज़ी मां अपने नवजात बच्चे से मिली. नवजात बच्चे ने जैसे ही अपना हाथ ऊपर किया, चिम्पांज़ी मां ने उसे सीने से लगा लिया.
ये घटना अमेरिका के कन्सास राज्य के सेडविक काउंटी चिड़ियाघर की है. महाले नाम की मादा चिम्पाज़ी गर्भवती थी.
चिड़ियाघर के स्टाफ़ को पता चला कि महाले सामान्य तरीके से बच्चे जन्म नहीं दे पाएगी. इसके बाद मेडिकल टीम की मदद से महाले की सिज़ेरियन डिलिवरी की गई.
नवजात बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, टीम ने उसका भी इलाज किया. जब बच्चा ठीक हो गया तो उसे उसकी मां से मिलवाया गया और तब ये भावुक पल सभी के सामने आया. जिसे देख चिड़ियाघर के स्टाफ़ ने कहा ‘गुड जॉब महाले’.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)