You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मैच के दौरान क्रिकेटर तमीम इक़बाल को पड़ा दिल का दौरा, अब कैसी है तबीयत
बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इक़बाल को मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है.
जब यह घटना घटी, उस समय बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ढाका प्रीमियर डिवीज़न लीग क्रिकेट मैच में एक टीम के कप्तान के रूप में भाग ले रहे थे.
मैच शुरू होने के बाद वह सिर्फ़ एक ओवर ही फ़ील्डिंग कर सके. इस दौरान उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ.
डॉक्टरों का कहना है कि तमीम इक़बाल की धमनियां ब्लॉक थीं और उनकी एंजियोग्राफ़ी की गई है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
टॉस के बाद सीने में हुआ दर्द
क्रिकेट कवर करने वाली वेबसाइट क्रिकइन्फ़ो के अनुसार, इस मैच में तमीम इक़बाल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे. मैच रेफ़री का कहना है कि यह घटना मैच की पहली पारी में घटी.
तमीम इक़बाल के फ़ेसबुक पेज के मुताबिक़, "आज सुबह टॉस के बाद उन्होंने तुरंत टीम के फिजियो और ट्रेनर को बताया कि उन्हें सीने में हल्का दर्द महसूस हो रहा है."
इसमें लिखा है, "शुरू में उन्हें लगा कि यह गैस्ट्रिक समस्या है, इसलिए उन्होंने इसके लिए दवा ले ली. हालांकि, जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ देर बाद एहतियात के तौर पर उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया."
"टीम मैनेजर से परामर्श के बाद उनके बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई. टेस्ट करने के बाद पता चला कि उनके दिल में रुकावट है."
क्रिकइन्फो के अनुसार, 'तमीम को वापस मैदान पर लाया गया और एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण यह प्रक्रिया संभव नहीं हो सकी. इसलिए उन्हें दोबारा उसी अस्पताल ले जाना पड़ा.'
मुख्य क्रिकेट कोच मोंटो दत्ता ने कहा कि टॉस के दौरान वह बिल्कुल ठीक थे.
कोच दत्ता के मुताबिक़, "जब उनकी हालत बिगड़ गई तो वह मैदान छोड़कर अपनी कार से अस्पताल चले गए. डॉक्टर नहीं चाहते थे कि वह वापस ग्राउंड पर जाएं, लेकिन तमीम फिर भी वापस लौट आए और अपने लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने लगा."
तमीम इक़बाल को उसी अस्पताल में वापस लाया गया जहां उनके दोबारा टेस्ट किए गए.
इस पोस्ट में लिखा गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर उनकी एंजियोग्राम और एंजियोग्राफी की गई है. उन्हें विशेष हृदय रोग इकाई में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है.
फेसबुक पोस्ट में तमीम इक़बाल के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की गई.
जब अचानक संन्यास की घोषणा की
साल 2023 के जुलाई महीने में तमीम इक़बाल ने अचानक संन्यास की घोषणा करके लोगों को चौंका दिया था.
तमीम इक़बाल ने अचानक एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
ये फ़ैसला इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि तीन महीने बाद ही भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना था.
तमीम ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 क्रिकेट से ब्रेक लिया था. इसके अगले साल उन्होंने टी-20 से भी संन्यास ले लिया था.
हालांकि, संन्यास की घोषणा से पहले लगातार उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे थे. फिटनेस के कारण उन्होंने साल 2023 में कई मैचों में हिस्सा नहीं लिया था.
संन्यास से पहले अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपने आख़िरी वनडे मैच में तमीम ने 21 गेंदों पर 13 रन बनाए थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित