You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी-20 वर्ल्ड कप: सूर्या की फ़िफ़्टी की बदौलत भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. अमेरिका ने भारत को 111 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में हाफ़ सेंचुरी लगाकार टीम को जीत तक पहुंचाया.
इस पारी में सूर्या का साथ दिया शिवम दुबे ने, जो पहली बार टी-20 विश्व कप का हिस्सा बने हैं.
हालांकि, भारत के लिए ये जीत उतनी आसान नहीं थी.
अमेरिकी गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों की कठिन परीक्षा ली.
लेकिन अंत में भारत के अनुभव ने उसे जीत दिलाई. मैच में भारत को पाँच रन पेनल्टी के भी मिले.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का सुपर-8 में पहुंचना भी तय हो गया है.
भारत की बल्लेबाज़ी फिर डांवाडोल
भारत को पारी की शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे.
विराट कोहली पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद तीसरे ओवर में केवल 3 रन बनाकर रोहित शर्मा भी नेत्रवलकर की गेंद पर कैच आउट हो गए.
अमेरिका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए.
अमेरिका के सामने भारत के गेंदबाज़ों ने शुरू से पकड़ बनाए रखी लेकिन ड्रिंक्स के बाद के ओवरों में अर्शदीप सिंह के अलावा बाकी सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए.
अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में भारत को दो सफ़लताएं दिलाईं.
पहली विकेट पारी की पहली ही गेंद पर मिली.
अर्शदीप सिंह पहला ओवर डालने आए और प्रतिद्वंद्वी टीम में कप्तान मोनांक पटेल की जगह इस मैच में खेलने आए शायन जहांगीर पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
इसके बाद ओवर की आख़िरी गेंद पर एंड्रिस गॉस भी हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे.
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच हो रहा है. भारत का इस मैदान पर ये लगातार तीसरा मुक़ाबला है.
भारत ने इससे पहले पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया है और वह अमेरिका को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक की ओर बढ़ना चाहेगा.
वहीं, अमेरिका की टीम इस मैच में दो मुक़ाबले खेली है और दोनों ही जीती है. अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया है.
अमेरिका के ख़िलाफ़ हो रहे टी-20 मुक़ाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद पारी को कुछ देर के लिए सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने संभाला.
ऋषभ पंत अच्छा खेल रहे थे. उन्होंने 20 गेंदों पर 18 रन बनाए लेकिन आठवें ओवर में वह भी अली ख़ान की गेंद पर चलते बने.
पिछले मुक़ाबले में पंत ने ही सर्वाधिक 42 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनकर टोटल तक ले जाने में मदद की थी.
इसके बाद मैदान पर सूर्या का साथ देने आए शिवम दुबे. दोनों बल्लेबाज़ों ने खेल को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और ग्यारहवें ओवर तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन जोड़े.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने कुछ बड़े शॉट जड़कर प्रेशर कम करने की कोशिश की.
भारत ने 15 ओवर तक 70 रन जोड़ लिए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने क्रीज़ पर टिक कर सिंगल-डबल लेना जारी रखा.
अंत में भारत ने 10 गेंदें शेष रहते हुए ये मैच सात विकेट से जीत लिया.
सूर्यकुमार यादव 50 और शिवम दुबे 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
पावरप्ले में 20 रन भी नहीं बना सकी अमेरिका
छठा ओवर समाप्त होने तक अमेरिका की टीम ने कोई विकेट तो नहीं गंवाया लेकिन कई डॉट बॉल्स खेलने से उसके रनों की रफ़्तार नहीं बढ़ पाई.
अमेरिका ने पावरप्ले के ख़त्म होने तक दो विकेट खोकर केवल 18 रन बनाए.
अर्शदीप के साथ ही मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी काफ़ी किफ़ायती रहे.
आठवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अभी तक अमेरिका के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाज़ी करते आए एरेन जोंस को चलता किया.
जोंस केवल 11 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे.
ड्रिंक्स यानी 10 ओवर तक अमेरिका की टीम ने तीन विकेट के नुक़सान पर 42 रन जोड़े थे.
हालांकि, ब्रेक के बाद अमेरिका की टीम ने गियर बदला और रनों की रफ़्तार तेज़ हुई.
अक्षर पटेल के 12वें ओवर में स्टीवन टेलर ने पहले छक्का जड़कर टीम को थोड़ी राहत दी लेकिन अगली ही गेंद पर वह 24 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
13वें ओवर में अमेरिकी खिलाड़ी नीतीश कुमार ने हार्दिक पांड्या की गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को राहत दी.
लेकिन 15वें ओवर में अर्शदीप की गेंद पर नीतीश कुमार ने एक और शॉट जड़ा लेकिन मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लेकर उन्हें चलता किया.
इसके बाद कोरी एंडरसन ने रनों की रफ्तार बढ़ाई लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर खराब शॉट खेलकर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. वह 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अगले ही ओवर में हरमीत सिंह को अर्शदीप सिंह की गेंद पर पंत ने कैच आउट किया.
अमेरिका ने 19वें ओवर तक 100 से अधिक रन बनाए, जो नसाऊ की पिच पर एक सम्मानजनक स्कोर माना जा रहा है.
ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस पिच पर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के अब तक खेले गए आठ मुक़ाबलों में बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके हैं.
यहां पिच पर असमतल उछाल की वजह से ही भारतीय टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल 119 रन ही बना सकी थी.
अमेरिका के लिए आख़िरी ओवर डालने आए सिराज की पहली ही गेंद पर वॉन शाल्कविक ने चौका जड़ा. पावरप्ले में अमेरिका का औसत 3 के आसपास था लेकिन आख़िरी ओवर में ये साढ़े पाँच से ऊपर चला गया.
लेकिन पारी की आख़िरी गेंद पर भी अमेरिका ने रनआउट से विकेट गंवाया और भारत को आठ विकेट खोकर 111 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत के लिए अर्शदीप सबसे किफ़ायती रहे जिन्होंने केवल 9 रन दिए और चार विकेट झटके.
प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां?
भारत और अमेरिका ग्रुप ए के प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर थे. दोनों टीमें दो-दो मैच खेलकर अपराजित रहीं. लेकिन अब अमेरिका के खाते में एक हार जुड़ गई है.
तीन खेले गए मैचों को जीतकर भारत के पास 6 अंक हैं. वहीं एक मैच में हार के बाद अमेरिका अब प्वाइट टेबल में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
नेट रन रेट के मामले में अमेरिका पहले भी भारत से पीछे था. वहीं ग्रुप में पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)