You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप: पाकिस्तान टीम को हैदराबाद में ऐसा क्या परोसा जा रहा है, जिसकी है चर्चा
- Author, मिर्ज़ा एबी बेग़
- पदनाम, बीबीसी उर्दू, दिल्ली
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सात साल बाद 27 सितंबर की शाम को भारतीय सरजमीं पर उतरी तो उसका भव्य स्वागत किया गया लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने अभ्यास मैच में टीम उम्मीद के मुताबिक नजीता नहीं हासिल कर सकी.
पाकिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए, जिसमें रिज़वान अहमद का शतक और बाबर आज़म और सऊद शकील के अर्धशतक शामिल थे.
न्यूज़ीलैंड ने 44वें ओवर में आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से रोचन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और मार्क चैपमैन के अर्धशतक बनाये.
हालांकि न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच को लेकर जहां सोशल मीडिया पर टिप्पणियां की जा रही हैं, वहीं दो दिन तक पाकिस्तानी टीम के स्वागत और खाने को लेकर भी ख़ूब चर्चा हुई है.
यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल ने भी इस बारे में ट्वीट किया और बताया कि पाकिस्तानी टीम को भारत में खाने में क्या मिलेगा.
पाकिस्तान टीम के मेन्यू में क्या है?
विश्व कप के लिए भारत आने वाली किसी भी टीम को बीफ़ यानी बड़े जानवर के मांस का कोई भी आइटम नहीं परोसा जा रहा है.
न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीटीआई) के मुताबिक़, बीफ़ तो मेन्यू में नहीं है लेकिन सभी टीमों के लिए कई तरह के मेन्यू तैयार किए गए हैं जिनमें अलग-अलग आइटम शामिल किए गए हैं.
'पाकिस्तान की टीम अपनी रोज़ाना की प्रोटीन की ज़रूरत चिकन, मटन और मछली से पूरी करेगी और इन आइटम को शामिल करते हुए टीम के लिए एक विविध मेन्यू तैयार किया गया है.'
इस मेन्यू में खिलाड़ियों के लिए कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के विकल्प मौजूद हैं.
इनमें रसदार ग्रिल्ड लैम्ब, तैलीय और ज़ायकेदार मटन करी, दुनिया का पसंदीदा बटर चिकन और आवश्यक प्रोटीन प्राप्त करने के लिए ग्रिल्ड मछली शामिल हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी टीम के लिए मेन्यू में बासमती चावल को भी शामिल किया गया है. अगर खिलाड़ी हल्का भोजन चाहते हैं तो उनके लिए स्पागेटी और वेजिटेबल पुलाव भी उपलब्ध होगा.
इसके अलावा हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी समय-समय पर खिलाड़ियों को मिलती रहेगी.
क्या कह रहे हैं लोग?
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि गाय को भारत में पवित्र माना जाता है. इसलिए देश के कई हिस्सों में गाय का वध प्रतिबंधित है, हालांकि भारत के कुछ हिस्सों में गाय का मांस खाने का चलन है और ये बाज़ार में भी उपलब्ध है.
हैदराबाद में पाकिस्तानी टीम के मेन्यू पर टिप्पणी करते हुए मास्टर वीजेएन नाम के एक यूज़र ने लिखा, "पाकिस्तान की संस्कृति में शामिल एक बड़ा हिस्सा अभी भी बीफ़ खाता है. यह अभी भी भारत से सबसे अधिक निर्यात किया जाता है और भारत में भी खाया जाता है. इसे दूसरी टीम के खिलाड़ियों के मेन्यू से हटाना असुरक्षा की पराकाष्ठा है."
इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा, "इस तर्क के मुताबिक़ जब आप केरल जाएं तो वहां की संस्कृति और तहज़ीब के हिसाब से पराठा बीफ खाएं. "
इसके जवाब में एक अन्य यूज़र ने लिखा कि यह सिर्फ केरल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण भारत के लिए सच लगता है.
लेकिन पत्रकार फरीद ख़ान ने लिखा, "अगर भारत में विश्व कप के दौरान गोमांस नहीं परोसा जा रहा है, तो इसमें कोई मज़ाक नहीं है. यह सभी टीमों के लिए है, सिर्फ पाकिस्तान टीम के लिए नहीं है."
अंशुमन सिंह नाम के एक भारतीय यूज़र ने लिखा, "मुझे यक़ीन है कि पाकिस्तानी टीम के पास अपना पोषण विशेषज्ञ होगा जो भोजन मेन्यू तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाता है. मुझे यक़ीन है कि मेहमानों की मांग को पूरा करने की कोशिश होटल वाले करेंगे."
याद रहे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत आई है और टीम के दो खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी पहली बार भारत आए हैं.
पाकिस्तान अब अपना अगला अभ्यास मैच तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगा जबकि छह अक्टूबर को वह विश्व कप का अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेल रहा है. उनका दूसरा मैच भी हैदराबाद में है, जो 10 अक्टूबर को श्रीलंका के ख़िलाफ़ है.
पाकिस्तान की टीम 14 अक्टूबर को भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए हैदराबाद से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी. इस तरह पाकिस्तानी टीम दो हफ्ते तक हैदराबाद में रहेंगी, जो अपनी तहज़ीब के साथ-साथ खान-पान के लिए भी प्रसिद्ध है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)