'गोली मारो ...' नारे पर सवाल तो बोले अनुराग ठाकुर, ‘आप लोग झूठ बोल रहे हैं’

अनुराग ठाकुर

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के उनके विवादित बयान देश के गद्दारों वाले बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं.

पत्रकारों ने तब पूछा कि सच क्या है?

अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं तभी कहता हूं कि मीडिया में जितनी जानकारी है, पहले उसमें सुधार कीजिए. आपको पूरी जानकारी रहनी चाहिए क्योंकि आधी जानकारी किसी के लिए भी घातक है. वो मीडिया का दुष्प्रचार हो या किसी और का."

अनुराग ठाकुर ने आगे यह भी कहा, 'ये मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए मैं इस पर ज़्यादा नहीं बोल रहा हूं.'

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

क्या है पूरा मामला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान रिठाला में आयोजित एक सभा में 27 जनवरी को अनुराग ठाकुर एक चुनावी सभा में नारे लगवाते नज़र आ रहे थे जिसमें वो कहते हैं, "देश के गद्दारों को..." और लोग नारा लगाते हैं- "गोली मारो...को.''

इसके बाद अनुराग ठाकुर मंच से कहते दिखते हैं, "पीछे तक आवाज़ आनी चाहिए. गिरिराज जी को सुनाई दे."

इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर तीन दिन तक दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं कर सके थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि ऐसे नारों के चलते उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा.

हालांकि पार्टी की ओर से अनुराग ठाकुर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

बीते शनिवार को ही दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर सुबह कुछ लोग 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सा* को' के नारे लगाते देखे गए. इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया.ॉ

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)