You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना लॉकडाउन: बंद सरहदों के आर-पार रोज़ाना मिलता है प्यार
- Author, नोएल इलियन
- पदनाम, बीबीसी ट्रैवल
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कई जोड़े यह पता लगाने को मजबूर हैं कि क्या सचमुच दूरियां बढ़ने से प्यार बढ़ता है.
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकारों की कोशिशों ने कई प्रेमियों को दूर कर दिया है और यह भी तय नहीं है कि वे फिर कब मिल सकेंगे.
यूरोप से शेंगेन क्षेत्र में आने-जाने पर पहले कोई पाबंदी नहीं थी, वहां भी अब सरहदें बंद हैं और कुछ जोड़े पास रहने के बावजूद दूर हो गए हैं.
आंद्रिया रोड और 10 साल से उनके साथी मार्कस ब्रैसेल इसी तरह के हालात में फंस गए हैं.
आंद्रिया रोड दक्षिणी जर्मनी के कोन्स्तांज़ शहर को अपना घर कहती हैं, जबकि ब्रैसेल कुछ ही किलोमीटर दूर स्विट्जरलैंड के टगेर्विलन कस्बे में रहते हैं.
कार से दोनों के बीच की दूरी 10 मिनट की है, लेकिन 16 मार्च से जर्मनी और स्विट्जरलैंड की सीमा बंद है इसलिए उनका मिलना मुमकिन नहीं है.
इस हालात में भी आंद्रिया और मार्कस ने हर रोज एक-दूसरे को देखने का रास्ता तलाश लिया है.
दो मीटर का फ़ासला
सप्ताह में कई बार वे कोन्स्तांज़ और क्रुज़लिंगन को अलग करने वाले जर्मन-स्विस बॉर्डर पर आते हैं, जहां सीमा को अलग करने के लिए बाड़ लगा दी गई है.
आंद्रिया का कहना है कि स्काइप पर बात करने में वो बात नहीं है जो मार्कस को अपने सामने देखने में है "भले ही हम 2 मीटर की दूरी पर हों".
उनकी मुलाकात में आंद्रिया को अपने कुत्ते नीरो को भी सहलाने का मौका मिलता है. पार्सन रसेल टेरियर नस्ल का उनका कुत्ता सात साल का है. आम तौर पर वह दोनों के घरों में आता-जाता रहता है लेकिन वैश्विक महामारी के चलते वह स्विट्जरलैंड में फंसकर रह गया है.
आंद्रिया और मार्कस ऐसे अकेले जोड़े नहीं हैं. असल में, हाल के एक वीकेंड पर 100 से ज़्यादा जोड़े कोन्स्तांज़-क्रुज़लिंगन बॉर्डर पर एक-दूसरे से मिलने पहुंचे. गर्मी बढ़ने से आने वाले दिनों और हफ्तों में वहां और प्रेमी जोड़े पहुंच सकते हैं.
कोरोना वायरस से जुड़ी यात्रा पाबंदियों से पहले 2009 से ही लोग क्रुज़लिंगन और कोन्स्तांज़ के बीच अबाध रूप से आने-जाने के लिए आज़ाद थे.
क्रुज़लिंगन के मेयर थॉमस नीडरबर्गर का कहना है कि दोनों शहर एक-दूसरे में मिल गए हैं. कई निवासी रोजाना वहां आते-जाते रहते हैं.
"यह एक बड़े शहर जैसा लगता है जिसके बीच से एक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरती है."
यात्रा पाबंदी लगने पर शुरुआत में वहां कमर तक ऊंची बाड़ लगाई गई थी. सीमा के दो तरफ खड़े लोग अपने प्रियजनों से गले मिलते थे और किस करते थे. अब वहां एक दूसरी बाड़ लगा दी गई है ताकि लोगों के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे.
सरहद पर रोमांटिक मुलाकात का मौका सिर्फ़ क्रुज़लिंगन-कोन्स्तांज़ के स्थानीय लोगों को आकर्षित नहीं कर रहा.
मुलाक़ात के लिए तरसता प्यार
कुछ लोग दूर से भी वहां आते हैं. ऐसे ही लोगों में शामिल हैं नताशा डेमैटिस जो एक घंटे से ज़्यादा गाड़ी चलाकर कोन्स्तांज़ आती हैं ताकि मीका रोथ से दो मीटर की दूरी पर बैठ सकें.
डेमैटिस और रीथ इंटरनेट पर मिले थे. वे असल ज़िंदगी में मुलाकात की योजना बना रहे थे तभी यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा हो गई.
डेमैटिस का कहना है कि सरहद पर मुलाकात यह जानने का एकमात्र तरीका था कि उनके बीच की केमिस्ट्री क्या वास्तव में उतनी ही अच्छी है जितनी फोन पर लगती थी.
पहली मुलाकात में वे छह घंटे तक बाड़ के दोनों तरफ रहकर बातें करते रहे. फिर उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया, भले ही वे एक-दूसरे से 2 मीटर के फासले पर हों.
डेमैटिस इन हालात को बेतुका बताती हैं साथ ही यह भी मानती हैं कि इससे उन्हें एक-दूसरे को गहराई से समझने का मौका मिला है. "यह सिर्फ़ शारीरिक आकर्षण नहीं है."
कोई नहीं जानता कि सरहद दोबारा कब खुलेगी. डेमैटिस और रोथ बेसब्री से बाड़ के बगैर मुलाकात का इंतज़ार कर रहे हैं. वह कहती हैं, "यदि कोई जरिया हो तो हम सबसे पहले उस मौके को भुनाएंगे."
एक अलग सीमा पर जर्मनी के 89 साल के बुजुर्ग कार्स्टन टसेन हैन्सेन और डेनमार्क की 85 साल की इंगा रासमुसेन भी अपनी भावनाओं को साझा करते हैं.
उम्र का भी बंधन नहीं
दो साल पहले उन्हें प्यार हो गया था. तब से उन्होंने हर दिन साथ वक़्त बिताया है. रासमुसेन आम तौर पर अपने घर से 15 किलोमीटर दूर सदरलुगम में हैन्सेन के घर में रात बिताती थीं.
महामारी फैलने पर उन्होंने अपने-अपने परिवार के करीब क्वारंटीन में रहने का मुश्किल फ़ैसला किया.
जर्मनी और डेनमार्क के बीच सीमा 14 मार्च से ही बंद है, तब भी यह जोड़ा रोजाना एक-दूसरे को देखने आता है.
रासमुसेन अपने शहर गैलेहस से ड्राइव करके आती हैं और हैन्सेन सदरलुगम से अपनी बाइक से आते हैं.
एवेन्टॉफ शहर के पास बैरिकेड के दोनों तरफ वे अपनी कुर्सियां लगाते हैं, कॉफी पीते हैं. हैन्सेन कहते हैं, "दोपहर तीन बजे से शाम के पांच बजे तक, चाहे जैसा भी मौसम हो."
रविवार को वे थोड़ा ज़ल्दी मिलते हैं. रासमुसेन लंच बनाकर लाती हैं जिसे वे दोनों साथ खाते हैं.
पाबंदियां हटने का इंतज़ार
हैन्सेन साथ बिताने वाले वक़्त को दिन का सबसे अच्छा समय मानते हैं. वह अपनी पार्टनर को बांहों में नहीं ले सकते, क्योंकि सेहत इस वक़्त की पहली प्राथमिकता है.
ज़िंदगी सामान्य हो जाए तो इन प्रेमियों ने छुट्टी मनाने का फ़ैसला किया है. वे डेन्यूब नदी में नाव की सैर पर जाना चाहते हैं.
तब तक इन मुश्किल दिनों में वे एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और अपने ख़ास रिश्ते का आनंद ले रहे हैं.
हैन्सेन कहते हैं, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि 89 साल की उम्र में मैं इतना प्यार करूंगा."
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
(बीबीसी ट्रैवल पर इस स्टोरी को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी ट्रैवल को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)