साल 2018 की सबसे आकर्षक और यादगार तस्वीरें

    • Author, केली ग्रोवियर
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

साल 2018 ख़त्म होने को है. साल के आख़िरी हफ़्ते में पूरे बरस के दौरान हुई घटनाओं को याद करने और उन्हें सहेजने का काम होता है.

एक नज़र डालते हैं, इस साल की उन तस्वीरों पर जो अर्से तक याद रह जाएंगी.

1. लेटने का अंदाज़

जनवरी महीने में लातिन अमरीकी देश होंडुरास में चुनाव हुए थे. राष्ट्रपति हुआयन ऑरलैंडो हर्नांदेज़ फिर से जीते तो उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन होने लगे. इस दौरान होंडुरास के शहर टेगुचिगल्पा में क़तार में खड़े पुलिसवालों के सामने एक युवती आराम से लेट कर अपना विरोध जताने लगी. उसका बेतकल्लुफ़ी भरा अंदाज़ पूरी दुनिया में मशहूर हुआ था.

ऊपर की तस्वीर देखें. इस युवती के लेटकर विरोध जताने के अंदाज़ ने दूसरी सदी की मूर्ति स्लीपिंग हर्माफ्रोडिटस की याद दिला दी. कई लोगों ने इस युवती की तस्वीर की तुलना विंसेंट वान गो की 1890 में बनाई पेंटिंग रेस्ट फ्रॉम वर्क से भी की थी.

2. एक्स-रे स्टाइल

फ़रवरी महीने में दक्षिणी चीन के शहर डोंगुआन में अजीब घटना हुई. यहां एक रेलवे स्टेशन पर एक महिला का पर्स एक्सरे मशीन के अंदर गया तो वो उसके साथ ही कन्वेयर बेल्ट पर सवार होकर एक्सरे मशीन के भीतर चली गई.

हाड़-मांस की उस महिला की एक्स-रे तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गई थी. गहरे रंग की ये तस्वीर बड़ी प्राचीन मालूम पड़ रही थी. चीन की महिला की इस तस्वीर की तुलना हज़ारों साल पहले ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों की बनाई गई कलाकृति से की जाती है.

3. अंतरिक्ष में कार

फ़रवरी महीने में ही एलन मस्क ने अपनी 2008 की टेस्ला रोडस्टर कार को सूरज की कक्षा में भेजा था. इसमें ड्राइवर के तौर पर एक पुतले को बिठाया गया था. अंतरिक्ष में तैर रही इस कार की तस्वीर ने दुनिया भर में सुर्ख़ियां बटोरी थीं. ऐसा लग रहा था कि ये कार धरती से दूर भागी जा रही है.

4. एनबीए मैच में हादसा

अप्रैल महीने में ह्यूस्टन रॉकेट्स नाम की अमरीकी बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी जेम्स हार्डेन एक मैच के दौरान अपना संतुलन खो बैठे. वो मिनेसोटा के टारगेट सेंटर स्टेडियम में पहली कतार में बैठे दर्शकों से टकरा गए. ये तस्वीर भी दुनिया भर में ख़ूब शेयर की गई. तस्वीर में खिलाड़ी जेम्स हार्डेन और दर्शकों के चेहरे के हाव-भाव बिल्कुल अलग तरह के हैं.

5. ज्वालामुखी के लावे की नदी

5 मई को अमरीका का हवाई द्वीप भयंकर ज़लज़ले से हिल उठा. ये हवाई पर आया 40 साल का सबसे भयंकर भूकंप था. इसका नतीजा ये हुआ कि हवाई पर स्थित ज्वालामुखी किलाउइया भड़क उठा. इसके अंदर का दहकता लावा ज्वालामुखी के मुंह से निकल कर आस-पास के इलाक़ों में फैल गया.

इस तस्वीर को देखकर दुनिया जहां थी वहीं ठिठक कर खड़ी हो गई. मानो दहकते लावे ने दुनिया का रास्ता रोक लिया था.

6. प्लास्टिक में क़ैद परिंदा

मई महीने में नेशनल जियोग्राफिक चैनल के एक फ़ोटोग्राफर ने एक सारस की तस्वीर ली जिसने दुनिया के रोंगटे खड़े कर दिए. ये सारस पूरी तरह से पॉलिथीन से लिपटा हुआ है.

प्लास्टिक में क़ैद इस परिंदे की तस्वीर ने दुनिया को प्लास्टिक के ख़तरे की भयावाहता का एहसास कराया था. स्पेन में इस तस्वीर को खींचने वाले फ़ोटोग्राफर ने सारस को प्लास्टिक से आज़ाद कर दिया था. मगर इस तस्वीर से सवाल उठा था कि हम प्लास्टिक के कसते शिकंजे से ख़ुद को कैसे आज़ाद करेंगे.

7. जी-7 सम्मेलन

जून महीने में हुए जी-7 देशों के सम्मेलन की एक तस्वीर दुनिया भर में वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी पर बैठे हुए हैं जबकि बाक़ी के राष्ट्राध्यक्ष सामने की मेज पर हाथ रखे उनकी तरफ़ सख़्त अंदाज़ में देख रहे हैं.

इन नेताओं की अगुवाई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल कर रही थीं. इस तस्वीर ने अमरीका और जी-7 समूह के बाक़ी देशों के बीच तनातनी को शानदार तरीक़े से बयां किया था.

8. ग़ज़ब का खेल

रूस में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप के एक मैच में बेल्जियम के स्ट्राइकर विंसेंट कोम्पनी की किक को रोकने के लिए जापान के गोलकीपर इजी कावाशिमा ने हवा में जो छलांग लगाई थी वो हैरान करने वाली थी.

लंबी क़द-काठी के कावाशिमा ने गेंद रोकने के लिए कलाबाज़ी खाई और इस हैरान करने वाली कलाबाज़ी को पीटर डेविड जोसेक नाम के फ़ोटोग्राफर ने कैमरे में क़ैद कर लिया.

9. आधा झुका अमरीकी झंडा

जब अमरीकी सीनेटर जॉन मैक्केन की अगस्त महीने में कैंसर से मौत हुई तो व्हाइट हाउस उनकी मौत पर शोक मनाने को लेकर दुविधा में दिखा. मैक्केन, डोनाल्ड ट्रंप की ही पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे थे.

ट्रंप प्रशासन ने पहले तो जॉन मैक्केन के सम्मान में झंडे को झुकाया, फिर उसे ऊपर उठा दिया और निंदा होने पर एक बार फिर झंडा झुका दिया गया. इसे लेकर ट्रंप सरकार को काफ़ी निंदा झेलनी पड़ी थी.

10. फ़लस्तीनी प्रदर्शनकारी

धुएं के ग़ुबार से काले हुए आसमान और सामने से आते आंसू गैस के गोलों के बीच एक फ़लस्तीनी युवक नंगे बदन दिलेरी से इज़राइल के सैनिकों का विरोध कर रहा था. उसके एक हाथ में फ़लस्तीन का झंडा था.

इस तस्वीर ने डेलाक्रो की लिबर्टी लीडिंग द पीपल नाम की पेंटिंग की याद दिला दी थी. लेकिन, इस तस्वीर की सबसे ख़ास बात थी, उस युवक के दूसरे हाथ में ली हुई गुलेल. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फ़लस्तीन के साहस के प्रतीक के तौर पर पेश किया गया था.

11. रोबॉट की मरम्मत

इग्लैंड में एक रोबॉट का सिर खोलकर उसके कल-पुर्ज़े ठीक करते एक इंजीनियर की तस्वीर ने दुनिया को हैरान कर दिया था. दूर से ये तस्वीर देखकर ऐसा लगता है जैसे एक्सपर्ट किसी इंसान की खोपड़ी को खोलकर उसके सर्किट को ठीक कर रहे हैं.

इसने साइप्रस के कलाकार पिग्मेलियॉन की एक पौराणिक कृति के प्रति लगाव की याद दिला दी. उस संगतराश को पौराणिक किरदार की पत्थर की मूरत से इतना लगाव हो गया था कि वो उसके दिल मे धीरे-धीर इंसान की शक्ल में बस गई थी.

12. बैंक्सी का धोखा

ब्रिटेन के कलाकार बैंक्सी की कलाकृति गर्ल विद अ बलून को जब नीलाम किया गया तो अजब घटना हुई. जैसे ही इसकी क़ीमत 12 लाख यूरो लगी, इसे उतारा जाने लगा. तभी ये पेंटिंग, अपने पैनल से सरकने लगी और नीचे के हिस्से में इसकी कतरनें लटकती हुई दिखाई दीं. मगर बाद में पता चला कि ख़ुद बैंक्सी ने इसके फ़्रेम में काग़ज़ के टुकड़े-टुकड़े कर देने वाली मशीन सेट की थी. इस स्टंट के माध्यम से बनी नई कलाकृति को बैंक्सी ने नाम दिया था- लव इज़ इन द बिन.

(बीबीसी कल्चरपर इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी कल्चर को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)