जहां 'दो हज़ार' रुपये देकर झपकी लेते हैं लोग

इमेज स्रोत, Getty Images
एक झपकी आपको तरोताज़ा कर सकती है. नींद का एक झोंका आपके तनाव को कम कर सकता है.
लेकिन अगर आपको इस झपकी की क़ीमत चुकानी पड़े तो? यक़ीन मानिए कुछ लोग इसके लिए भी तैयार हैं.
अमरीका के सबसे व्यस्त शहर न्यूयॉर्क में एक 'नैप स्टोर' खुला है. यहां आप झपकी ले सकते हैं. भागम-भाग की ज़िंदगी के बीच कुल पल गुज़ार सकते हैं.
इस झपकी केंद्र का नाम 'कैस्पर' है. यहां 45 मिनट की हल्की नींद के लिए 25 डॉलर लिए जाते हैं. अमरीकी डॉलर को रुपये में बदलें तो यह रक़म एक हज़ार सात सौ पचास रुपये से ज़्यादा बैठती है.
कैस्पर आने पर ऐसा लगता है जैसे नींद आपका इंतज़ार कर रही हो. छत की डिजाइन ऐसी है मानो खुले आसमान में तारे टिमटिमा रहे हों. यहां नौ अलग-अलग केबिन में गद्देदार बिस्तर लगे हैं.
स्क्रीन से निकलने वाली रोशनी से अगर आपकी आंखें थकी हों तो यहां हल्की नींद लेकर आप अपनी आंखों को आराम दे सकते हैं.

नींद लानेवाला माहौल
कैस्पर में टीवी भी है, लेकिन उसकी काली स्क्रीन भी आपको सोने के लिए प्रेरित करती है.
न्यूयॉर्क का यह झपकी केंद्र असल में गद्दे बनाने वाली कंपनी की मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा है.
इस नैप स्टोर के एक हिस्से में आप लग्ज़री नींद का मज़ा ले सकते हैं. दूसरा हिस्सा गद्दा बनाने वाली कंपनी के मार्केटिंग प्रमोशन के लिए है.
कैस्पर के संस्थापकों को लगता है कि वे युवा ग्राहकों को अपनी ओर लुभा सकते हैं, जो सामान ख़रीदने पर कम और नये अनुभव लेने पर ज़्यादा ख़र्च करने को तैयार रहते हैं.
कैस्पर के सह-संस्थापक नील पारिख कहते हैं, "हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते थे जहां लोग सुस्ता सकें. अगर कोई लाल आंखें लेकर आ रहा है तो निश्चित रूप से वह थकान से भरा है. आपने दिन भर बहुत मेहनत की है."
"अगर आप चाहें तो रात में तफ़रीह के लिए निकलने से पहले यहां थोड़ी देर आराम कर लें. यहां आपके लिए एक मौक़ा है."
पैसे वाले लोग यहां आते हैं, झपकी लेते हैं और यहां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करना नहीं भूलते.
पैसे ख़र्च करके झपकी लेने का सुख उनके लिए नया अनुभव है जिसे बांटने में वे कोई संकोच नहीं करते.
यहां चैन की एक झपकी लेने के बाद एक महिला ने कहा, "आराम करने के लिए यह एक अच्छी जगह है."

क्या है आम लोगों की राय
लेकिन क्या सभी ऐसा ही सोचते हैं? इस बारे में हमने न्यूयॉर्क के ही आम लोगों से बात की.
कॉलेज से निकल कर नया करियर शुरू करने वाले युवक ने कहा, "यदि मेरे पास ख़र्च करने के लिए ढेर सारा पैसा हो तो शायद मैं भी ऐसा कुछ करूं."
यही सवाल हमने एक लड़की से पूछा तो उनका जवाब उलझन से भरा था. "मैं वहां जा सकती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ़ एक झपकी लेने के लिए यह जगह महंगी है. मैं चाहूंगी कि कुछ ऐसी सार्वजनिक जगह हो जहां आप सुरक्षित रूप से झपकी ले सकें."

न्यूयॉर्क में यह अकेली ऐसी जगह नहीं है जहां नींद का बिज़नेस हो रहा है. कुछ दूसरे सेंटर भी हैं तो अलग-अलग समय की नींद के लिए 15 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक वसूल रहे हैं.
'नैप यॉर्क' भी ऐसी ही एक कंपनी है जो नींद बेचकर पैसे कमा रही है. यहां चारपाई पर 30 मिनट की नींद के 15 डॉलर चार्ज किए जाते हैं.
किसी भी दूसरे महानगर की तरह न्यूयॉर्क के ऊंघते लोगों के लिए एक सस्ता विकल्प भी है.
न्यूयॉर्क के पार्कों में भी लोग झपकी लेते हुए दिख जाते हैं. कुछ छात्र कॉलेज के मैदानों में भी सोये मिल जाते हैं. लेकिन वहां की तस्वीर ऐसी नहीं होती कि उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा सके.
(वीडियो- बॉवेन ली, एन्ना रायन)
(मूल लेख अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी कैपिटल पर उपलब्ध है.)


(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












