|
वेस्ट इंडीज़ के लिए नामों की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने जून-जुलाई में वेस्ट इंडीज़ के दौरे के लिए टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है. टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही रहेंगे. उप कप्तानी की ज़िम्मेदारी युवराज सिंह को सौंपी गई है. सुरेश रैना अंगूठे में चोट की वजह से टीम से बाहर रहेंगे. डॉक्टरों ने उन्हें दो सप्ताह का आराम बताया है. सचिन तेंदुलकर ने इस दौरे से बाहर होने की इच्छा जताई थी. उनके अलावा ज़हीर ख़ान भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम के अन्य सदस्य हैं- गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, यूसुफ़ पठान, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ, आर पी सिंह, प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा, अभिषेक नायर, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक. चयनकर्ताओं में से दो-बोर्ड के अध्यक्ष के श्रीकांत और राजा वेंकट लंदन में थे. उन्होंने और महेंद्र सिंह धोनी, कोच गैरी किर्स्टन और बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने भी इस बारे में हुई बैठक में लंदन से टेलीकॉंन्फ़्रेसिंग के ज़रिए हिस्सा लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें रणनीति के मोर्चे पर नाकाम रही टीम14 जून, 2009 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के हाथों चैम्पियन टीम चित14 जून, 2009 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई15 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका सेमी फ़ाइनल में पहुँचा16 जून, 2009 | खेल की दुनिया आख़िरी मैच भी हार गया भारत16 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||