|
भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट का स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच नेपियर में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को मात देनेवाली भारत की टीम सिरीज़ जीतने का प्रयास करेगी. भारत ने पिछले 41 वर्षों से न्यूज़ीलैंड को उनके घर में टेस्ट श्रृंखला में नहीं हराया है. भारत ने अंतिम बार 1967-68 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर न्यूज़ीलैंड में कोई श्रृंखला जीती थी. इससे पहले भारत ने 2002-03 में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था लेकिन तब उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था और भारतीय टीम पूरे दौरे में सबसे अधिक केवल 219 रन बना सकी थी. मगर इस बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का आत्मविश्वास मज़बूत है. टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. हालांकि चोट के कारण महेंद सिंह धोनी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं और वीरेंदर सहवाग कप्तानी का दारोमदार संभाले हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं शतक बनाता हूँ, गिनता नहीं'20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टॉप-10 में वीरू की धमाकेदार एंट्री16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||