|
चौथे मैच में नहीं खेल सकेंगे सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैमिल्टन में 11 मार्च को होनेवाले चौथे एक दिवसीय मैच में नहीं खेल पाएँगे. 35 वर्षीय सचिन ने रविवार को क्राइस्टचर्च में तीसरे एक दिवसीय मैच में भारत की 58 रनों से जीत में शानदार भूमिका निभाई थी. सचिन ने उस मैच में 163 रनों की आक्रामक पारी खेली लेकिन इस दौरान उनके पेट में खरोंचें लग गई थीं. संभावना है कि चौथे मैच में सचिन के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में रखा जाएगा. वहीं इस मैच में वीरेंदर सहवाग के साथ ओपनिंग गौतम गंभीर को करनी पड़ेगी. भारत पाँच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है. दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. सचिन के ऑकलैंड में होनेवाले पाँचवें वन डे मैच में खेले जाने को लेकर भी संशय बना हुआ है. मगर भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा है कि वे टेस्ट मैचों तक बिल्कुल फिट हो जाएँगे. तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 17 मार्च से शुरू होगा. वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम में भी कप्तान डेनियल विट्टोरी की वापसी हो गई है जो अपने पहले बेटे के जन्म के कारण मैदान से दूर थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अदभुत बल्लेबाज़ हैं सचिन तेंदुलकर'08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बारिश ने मज़ा किरकिरा किया06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||