BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 दिसंबर, 2008 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
2010 खेलों के लिए होटलों को लेकर चिंता
मुंबई में चरमपंथी हमलों के बाद होटल ताज
भारत में लगातार हुए चरमपंथी हमलों को लेकर भी सवाल उठ सकते हैं
अब जबकि राष्ट्रमंडल खेलों को दो साल से भी कम समय रह गया है भारत सरकार को लग रहा है कि खेल के समय पर्याप्त संख्या में होटलों के कमरे उपलब्ध नहीं होंगे.

केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में खेलमंत्री एमएस गिल ने आशंका जताई कि वर्ष 2010 में खेल तक 30 हज़ार होटल के अतिरिक्त कमरे उपलब्ध करवाने का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकेगा.

इसके बाद मंत्रिमंडलीय समिति से कहा गया है कि वह अगले दो हफ़्तों में यह बताए कि खेलों के आयोजन के लिए क्या कमियाँ हैं और यह भी कि खेलों के उद्घाटन और समापन समारोहों के लिए किस तरह की तैयारियों की ज़रुरत होगी.

 सभी काम समय से पहले पूरे करने होंगे
कपिल सिब्बल

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, "सभी काम समय से पहले पूरे करने होंगे."

मंत्रिमंडल की समिति में खेलमंत्री गिल के अलावा कपिल सिब्बल, शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी और पर्यटन मंत्री अंबिका सोनी हैं.

जब उनसे पूछा गया कि मुंबई में हाल ही में हुए चरमपंथी हमलों के मद्देनज़र क्या सुरक्षा की चिंता नहीं की जा रही है, उन्होंने कहा, "चिंता न करें जो कुछ किया जाना है किया जाएगा."

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को लेकर समय-समय पर चिंता की जाती रही है और पिछले दिनों राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने कार्य की प्रगति को लेकर असंतोष ज़ाहिर किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत को मिली विश्व कप की मेज़बानी
18 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
कठिन है 2010 में दिल्ली की डगर
04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
समापन समारोह में भारत छाया
26 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया
भारत ओलंपिक का दावा पेश करेगा
12 जनवरी, 2004 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>