BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 मार्च, 2006 को 22:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समापन समारोह में भारत छाया
ऐश्वर्या
समापन समारोह में शामिल बॉलीवुड कलाकारों में ऐश्वर्या राय प्रमुख थीं
ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ान जैसे बॉलीवुड कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ दिल्ली ने औपचारिक रूप से 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी हासिल की.

रविवार को मेलबोर्न में 18वें राष्ट्रमंडल खेल के अंतिम दिन राष्ट्रमंडल ध्वज दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंपा गया.

मेलबोर्न के स्टेडियम में मौजूद 80 हज़ार दर्शकों और टेलीविज़न सेटों पर समापन समारोह देख रहे करोड़ों लोगों को लुभाने के लिए भारत को 11 मिनट का समय दिया गया.

भारतीय कलाकारों ने इस निर्धारित अवधि में विविध सांस्कृतिक रंग बिखेर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

श्यामक दावर की संकल्पना पर आधारित नाच और मस्ती भरे कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और सैफ़ अली ख़ान जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने भाग लिया.

ऐश्वर्या ने एक नृत्य नाटिका में मुख्य भूमिका निभाई, जबकि सैफ़-रानी की जोड़ी ने भंगड़ा डाला.

दिल्ली धमाल

इस मौक़े पर राष्ट्रमंडल खेलों के अगले मेज़बान शहर दिल्ली पर एक लघु फ़िल्म भी दिखाई गई.

अगले राष्ट्रमंडल खेल के लिए ध्वज ग्रहण किया दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने

सुखविंदर और गायत्री ने इस अवसर के लिए जावेद अख़्तर द्वारा विशेष रूप से लिखे गीत 'दिल्ली धमाल' को स्वर प्रदान किया.

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल के शुभंकर शेरा के साथ स्टेडियम में सुनील गावस्कर, मिलखा सिंह, पीटी उषा, अंजू बॉबी जॉर्ज, प्रकाश पादुकोन जैसी खेल जगत की हस्तियों के साथ-साथ प्रियंको चोपड़ा और लारा दत्ता जैसी कलाकार भी मौजूद थीं.

समापन समारोह के अतिथियों में ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल थे.

मेलबोर्न के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत चौथे स्थान पर रहा है. उसने कुल 50 पदक हासिल किए जिनमें 22 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य पदक हैं.

पाँच स्वर्ण समेत आठ पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज़ समरेश जंग को मेलबोर्न राष्ट्रमंडल खेल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

इन खेलों में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया, दूसरा इंग्लैंड और तीसरा स्थान कनाडा ने हासिल किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>