|
ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका, हेडन वापस लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ मोहाली के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रनों का खाता भी नहीं खोला था कि पहला झटका लग गया. बिना किसी रन के सलामी बल्लेबाज़ हेडन को भारतीय गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान ने वापस पवैलियन लौटा दिया. भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी की बल्लेबाज़ी ख़त्म होने तक सभी विकेट खोकर 469 रन बनाए हैं. दूसरे दिन शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सौरभ गांगुली ने एक शतक लगाया जबकि धोनी शतक से महज आठ रन पीछे रह गए. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की ओर से साइमन कैटिच और कप्तान पोंटिंग खेल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच बंगलौर में खेला गया श्रंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. पहली पारी के हीरो पहले दिन के हीरो रहे सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 12 हज़ार रन भी पूरे किए. सचिन से पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था. लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन बनाए थे. मोहाली टेस्ट से पहले सचिन को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 15 रनों की आवश्यकता थी. जिसे उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया. सचिन दुर्भाग्यशाली रहे और शतक नहीं बना सके. सचिन 88 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने सौरभ गांगुली के साथ पाँचवें विकेट की साझेदारी 142 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. अपना आख़िरी टेस्ट सिरीज़ खेल रहे सौरभ गांगुली ने भी अपना शतक पूरा किया. गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने सात हज़ार रन भी पूरे किए. साथ ही धोनी ने भी शानदार 92 रनों का योगदान दिया. पहले दिन की भारतीय पारी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. सहवाग 36 गेंदों पर 35 रनों का अच्छा योगदान देकर आउट हुए.
दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए राहुल द्रविड़, जिन्होंने 39 रन बनाए. गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया पर 67 रनों के बाद आउट हो गए. वीवीएस लक्ष्मण कुछ ख़ास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने भारतीय पारी संभाली. सचिन तेंदुलकर 88 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर था पाँच विकेट के नुक़सान पर 311 रन. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौरभ गांगुली 54 और ईशांत शर्मा दो रन बनाकर नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल जॉनसन ने तीन विकेट लिए. ब्रेट ली और पीटर सिडेल को एक-एक विकेट मिला था. पहली पारी के लिए भारतीय बल्लेबाज़ी का दूसरा दिन ईशांत शर्मा के विकेट के साथ शुरू हुआ. ईशांत महज नौ रन बनाकर वापस लौट गए. इसके बाद गांगुली और धोनी की साझेदारी से स्कोर मज़बूत हुआ पर 102 रनों के स्कोर पर गांगुली लौट गए. इसके बाद धोनी का साथ देने आए हरभजन और ज़हीर ख़ान एक औऱ दो रन बनाकर लौट गए. धोनी भी 92 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की पहली पारी सभी विकेटों के नुकसान पर 469 का मज़बूत स्कोर बना गई. कंधे की चोट से परेशान अनिल कुंबले इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी. टीम में कुंबले की जगह मिली है अमित मिश्रा को. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ड्रॉ हुआ बंगलौर टेस्ट मैच13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||