BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अक्तूबर, 2008 को 07:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ड्रॉ हुआ बंगलौर टेस्ट मैच
सचिन तेंदुलकर
भारत की आज शुरुआत अच्छी नहीं रही
बंगलौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है.

भारत ने खेल ख़त्म होने पर अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में
चार विकेट गंवाकर 177 रन बनाए.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 228 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली बढ़त के कारण भारत को जीत के लिए 299 रन बनाने थे लेकिन भारत को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. राहुल द्रविड़ पाँच रन बना कर और वीरेंद्र सहवाग छह रन बना कर सस्ते में आउट हो गए.

भारत का तीसरा विकेट गौतम गंभीर के रुप में गिरा जिन्हें जॉनसन ने 29 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

द्रविड़ को ली ने पोंटिंग के हाथों कैच करवाया और क्लार्क ने सहवाग का विकेट लिया.

चौथा झटका भारत को सचिन तेंदुलकर के रूप में लगा. वे अपने अर्धशतक से केवल एक रन पीछे थे जब व्हाइट की गेंद का शिकार हो गए. सचिन 49 रन बनाकर आउट हुए और लारा के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाए.

इसके बाद लक्ष्मण और गांगुली मैदान पर टिके रहे. ख़राब रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिए प्रभावित भी हुआ. गांगुली 26 और लक्ष्मण 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन बनाएँ हैं और सचिन उनसे 14 रन पीछे है.इस समय लक्ष्मण और गांगुली मैदान पर खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 430 रन बनाए थे. भारत की पूरी टीम पहली पारी में 360 रन बनाकर आउट हो गई थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 70 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी.

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 193 रन बना लिए थे. शेन वॉटसन 32 और ब्रैड हैडिन 28 रन पर नाबाद थे.

अंतिम दिन इशांत शर्मा ने 41 रन पर वॉटसन को बोल्ड कर दिया था. इसके कुछ देर बाद कप्तान पोटिंग ने पारी घोषित कर दी थी.

विकेटपहले टेस्ट का स्कोर
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का स्कोर जानिए.
क्रिकेटप्रेमीसचिन की 'दीवानी'
ऑस्ट्रेलिया से बंगलौर आई क्रिकेट प्रशंसक सचिन की इस क़दर दीवानी हैं कि...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की पारी 360 रन पर सिमटी
12 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
निचले क्रम ने बचाई भारत की लाज
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया परेशान
12 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
'दीवानों से ये मत पूछो...'
11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>