BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अक्तूबर, 2008 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी फन एंड गेम्स: खेलों की चटपटी बातें
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रंखला के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं.
बीबीसी फन एंड गेम्स में इस हफ्ते बात हो रही है सौरव गांगुली की रिटायरमेंट, भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के एक रियेल्टी शो में जज बनने की.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रंखला के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. सौरव गांगुली का कहना था उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहने के लिये यही ठीक समय लगा. साथ ही गांगुली कह रहे हैं कि इस बार ईरानी ट्रॉफी के लिये शेष भारत की टीम में जगह न मिलने वो निराश थे.

सौरव गांगुली की रिटायरमेंट के बारे में मुख्य चयनकर्ता कृष्णमचारी श्रीकांत, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल और कुछ कोलकाता वासियों की राय भी कार्यक्रम में सुनी जा सकती है.

वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान अनिल कुंबले कह रहे हैं कि जब भी वो रिटायरमेंट के बारे में निर्णय लेंगे, वो इस बारे में सबको बता देंगे.

इस हफ्ते बेंगलुरु में शुरु हुए पहले टेस्ट में पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉटिंग ने भारत में अपना पहला शतक बनाया. पॉटिंग बता रहे हैं कि भारत में उनकी अब तक की सबसे बढ़िया पारी से वो काफी खुश हैं.

रिकी पॉटिंग-अनिल कुंबले
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला

एक तरफ भारतीय कप्तान अनिल कुंबले कह रहे हैं कि वो कमज़ोर माने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक को हल्के में नहीं लेंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉटिंग कह रहे हैं कि भारतीय टीम के टेस्ट खेलना का तरीका पुराना हो चुका है.

बीबीसी फन एंड गेम्स में इस हफ्ते आप पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम को भी सुन सकते हैं. इन दिनों अकरम भारतीय टेलिविज़न पर एक डांस रियेल्टी शो जज कर रहे हैं जिसमें उनकी को-जज सुष्मिता सेन हैं.

अकरम बता रहे हैं कि हालांकि उन्हें नाचना नहीं आता लेकिन जब शो के निर्माताओं ने उनसे ये कहा कि शो में क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं और उनकी को-जज सुष्मिता सेन होंगी, तो उन्होंने झट से इसके लिये हां कह दी.

शोएब अख़्तर और शोएब मलिक जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के हिदी फिल्मों में आने की ख़बरों के बारे में अकरम का कहना है कि पहले वो अपने क्रिकेट पर ध्यान दें और फिर इस बारे में सोचे.

कार्यक्रम में आप पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भी सुन सकते हैं. कपिल देव इंडियन क्रिकेट लीग, आई सी एल से जुड़े हैं जिसका दूसरा सीज़न दस अक्तूबर से शुरु हुआ. कपिल कह रहे हैं कि क्रिकेट फैन्स दिन में टेस्ट मैच और शाम को ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग
08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
संन्यास लूँगा तो बता दूँगा: कुंबले
08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
कैसे कह दिया अलविदा..
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने संन्यास की घोषणा की
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>