|
ईरानी ट्रॉफ़ी में नहीं खेल पाएँगे सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर ने कोहनी में दर्द के कारण इस महीने होने वाली ईरानी ट्रॉफ़ी में न खेलने का फ़ैसला किया है. कोहनी की चोट के कारण ही श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ से सचिन को दूर रहना पड़ा था लेकिन सितंबर के शुरु में सचिन ने कहा था कि अब वे फ़िट हैं और ईरानी ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेंगे. लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ने उन्हें अभी एक हफ़्ते और आराम करने की सलाह दी है. पीटीआई के अनुसार मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने मुंबई में कहा, "सचिन अब भी कोहनी में अकड़न महसूस कर रहे हैं और उन्हें मैच में न खेलने की सलाह दी गई है. हम उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम जल्द ही घोषित करेंगे." श्रीलंका में हाल में हुई टेस्ट सिरीज़ के दौरान सचिन को कोहनी में चोट आ गई थी जिसके बाद वे वनडे मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन ईरानी ट्रॉफ़ी में रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम के लिए सचिन का चयन किया गया था. रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम की कप्तानी अनिल कुंबले करेंगे. वडोदरा में 24-28 सितंबर के बीच होने वाले मैच में रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम का मुकाबला रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन दिल्ली से होगा. इसमें सौरभ गांगुली और युवराज सिंह को शामिल नहीं किया गया है. शेष भारत की टीम अनिल कुंबले(कप्तान), राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद कैफ़, हरभजन सिंह, प्रज्ञन ओझा, ज़हीर खान, मुनाफ़ पटेल, आरपी सिंह, पार्थिव पटेल, अशोक डिंडा | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत-पाकिस्तान मैच में रोमांच कम'19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईरानी ट्रॉफ़ी में खेलने को तैयार सचिन06 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल सचिन वनडे सिरीज़ से बाहर11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के दीवाने हैं उसैन बोल्ट24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं29 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||