|
सुर तुम्हारा, चेहरा हमारा! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीजिंग ओलंपिक की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई थी. लेकिन अब ये रहस्योदघाटन हुआ है कि उस शाम के शानदार प्रस्तुतीकरण से जो बच्ची रातोंरात स्टार बन गई थी, उसने स्टेज पर वो गाना गाया ही नहीं था. वो केवल मुंह चला रही थी जबकि उसकी जगह दूसरी बच्ची की आवाज़ इस्तेमाल की गई थी. इस समारोह के संगीत निर्देशक ने बीजिंग रेडियो से बातचीत में कहा कि स्टेज पर गाते हुए लिन मिओके को दिखाया गया था जबकि गाना यांग पेयी ने गाया था. उन्होंने बताया कि लिन को स्टेज पर इसलिए दिखाया गया क्योंकि वो देखने में बहुत खूबसूरत है. उनका कहना था कि ये फ़ैसला देशहित में लिया गया. ओलंपिक में अपने प्रस्तुतीकरण के बाद लिन रातोंरात स्टार बन गईं हैं. उसके पिता ने सरकारी अख़बार चाइना डेली को बताया कि देशभर में उनके प्रशंसक बन गए हैं. इसके पहले पता चला था कि ओलंपिक की शुरुआत में जो आतिशबाजी दिखाई गई थी, उसमें से कुछ नकली थी और कंप्यूटर से उसे तैयार कर टीवी प्रसारण में शामिल कर दिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओलंपिक खेलों की रंगारंग शुरुआत08 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अभिनव ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक इतिहास: भारत का फीका सफ़र10 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहला स्वर्ण चेक का, चीन ने खाता खोला09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बीजिंग में किसने जीते कितने पदक?09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक मशाल ज़िनजियांग में17 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||