BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जून, 2008 को 09:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरो फ़ाइनल में स्पेन 1-0 से आगे
फ़ुटबॉल
रविवार को यूरो कप के फ़ाइनल में स्पेन का मुकाबला जर्मनी से होगा
यूरो 2008 के फ़ाइनल में स्पेन और जर्मनी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. पहले हाफ़ में फर्नांडो टॉरेस के गोल की बदौलत स्पेन जर्मनी से 1-0 से आगे है.

ये मैच वियाना में खेला जा रहा है.

स्पेन ने आख़िरी बार 1964 में ये ख़िताब जीता था जबकि जर्मनी तीन बार यूरो चैंपियन रह चुका है.

मैच में जर्मनी के कप्तान माइकल बैलेक खेल रहे हैं, हालांकि चोट के कारण उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा था.

इस कारण वे शनिवार को ट्रेनिंग में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. वे 2002 के वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.

उधर स्पेन की टीम में डेविड विला नहीं हैं. रूस के ख़िलाफ़ मैच में वे घायल हो गए थे. उन्होंने प्रतियोगिता में अब तक सबसे ज़्यादा गोल किए हैं.

स्पेन की काफ़ी आत्मविश्वास से भरी हुई है. पिछले 48 वर्षों में स्पेन ने कोई बड़ा खिताब जीता है लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम पूरी तरह तैयार है.

स्पेन इससे पहले दो बार फ़ाइनल तक पहुँच चुकी टीम है. 1964 में जहाँ स्पेन फ़ाइनल में सोवियत यूनियन को हरा चुका है वहीं 1984 में फ़्रांस से हार भी चुका है.

जर्मनी छह बार फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीम है.

इस बार स्पेन ने रूस को हराकर यूरो कप फुटबॉल के फ़ाइनल में जगह बनाई है. जबकि जर्मनी तुर्की को हराकर फ़ाइनल में पहुँचा है.

स्पेन के ख़िलाफ़ जर्मनी का रिकॉर्ड बेहतर रहा है.

वियाना में मैच देखने वालों में जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल भी शामिल हैं.

जर्मनी में ऑडी जैसी कार बनाने वाली कंपनियाँ भी मैच के दौरान उत्पादन रोक देंगी ताकि कर्मचारी खेल देख सकें.

इससे जुड़ी ख़बरें
तुर्की को हरा जर्मनी फ़ाइनल में
25 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>