BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मई, 2008 को 22:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैनचेस्टर युनाइटेड बना यूरोपीय चैम्पियन
मैनचेस्टर की जीत
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोपीय लीग पर भी अपना कब्जा कर लिया है

इंग्लैंड के चर्चित फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूरोपीय चैम्पियन लीग ख़िताब जीत लिया है.

उन्होंने पेनल्टी से तय हुए इस कड़े मुक़ाबले में इंग्लैंड के ही एक अन्य क्लब चेल्सी को 6-5 से हरा दिया.

ये फ़ाइनल मुक़ाबला मॉस्को में हुआ और मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस ख़िताब पर कब्ज़ा करके यूरोपीय लीग में भी अपना झंडा गाड़ दिया है.

ग़ौरतलब है कि मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस साल इंग्लिश प्रीमियर लीग का ख़िताब भी जीता था और उसमें भी उसका मुक़ाबला चेल्सी के साथ था.

दिलचस्प बात है कि इस बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फ़ाइनल में ब्रिटेन के ही दो क्लब आमने सामने थे.

मैनचेस्टर युनाइटेड ने इसके पहले 1999 में ये ख़िताब जीता था.

पहले हाफ़ से ही मैनचेस्टर युनाइटेड चेल्सी पर हावी थी और उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक गोल दाग दिया.

लेकिन पहले हाफ़ में ही चेल्सी के फ्रैंक लैम्पर्ड ने गोल कर उसे बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके बाद दोनों टीमें गोल करने की कोशिश करती रहीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों को कामयाबी हासिल नहीं हो पाई.

इसके बाद फ़ैसला पेनाल्टी से हुआ जिसमें मैनचेस्टर ने चेल्सी को एक गोल से पछाड़ दिया.

मैच में खिलाड़ियों के बीच झड़प भी हुई और चेल्सी के स्टार खिलाड़ी ड्रोगबा को हाथापाई करने के लिए मैदान से बाहर कर दिया गया.

मैनचेस्टर यूनाइटेडमैनचेस्टर यूनाइटेड जीता
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक बार फिर इंग्लिश प्रीमियर लीग का ख़िताब जीता.
रियाल मैड्रिडरियाल की बादशाहत
दुनिया के धनी फ़ुटबॉल क्लबों में रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार.
इससे जुड़ी ख़बरें
हॉकी-फ़ुटबॉल प्राथमिकता सूची में
23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत बना नेहरू कप फ़ुटबॉल विजेता
29 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
एलए गैलेक्सी में बेकम का पहला मैच
22 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
ब्राज़ील फिर कोपा अमरीका चैंपियन
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>