BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 मई, 2008 को 16:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैनचेस्टर यूनाइटेड बना चैम्पियन

इंग्लैंड के चर्चित फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रतिष्ठित इंग्लिश प्रीमियर लीग का ख़िताब जीत लिया है. 17वीं बार मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम प्रीमियर लीग की चैम्पियन बनी है.

इस सत्र में मुक़ाबला इतना कड़ा था कि प्रतियोगिता के आख़िरी दिन ही विजेता का फ़ैसला हो गया. मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी की टीम में ख़िताब के लिए तगड़ा मुक़ाबला था.

आख़िरी लीग मैच से पहले दोनों टीमें अंकों के आधार पर बराबर थी हालाँकि गोल अंतर के आधार पर मैनचेस्टर यूनाइटेड आगे था. आख़िरी लीग मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने विगन को 2-0 से हराया.

जबकि चेल्सी और बोल्टन का मैच 1-1 से बराबर रहा. पिछले साल भी इंग्लिश प्रीमियर लीग का ख़िताब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ही जीता था. इस सत्र के कई महीनों तक अंक तालिका में शीर्ष पर रही आर्सेनल की टीम तीसरे स्थान पर रही.

आख़िरी लीग मैच में आर्सेनल ने संडरलैंड को 1-0 से मात दी. इस तरह 87 अंकों के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड शीर्ष पर रहा. जबकि 85 अंकों के साथ चेल्सी की टीम दूसरे स्थान पर रही.

प्रतियोगिता

आर्सेनल 83 अंक के साथ तीसरे और लिवरपूल की टीम 76 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. ये चारों टीमें अगले साल यूरोपीय क्लब फ़ुटबॉल की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चैम्पियंस लीग में खेलेंगी.

चेल्सी के ड्रोगबा ने भी बेहतरीन खेल दिखाया

आख़िरी लीग मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुक़ाबला कमज़ोर विगन की टीम से था. जबकि चेल्सी के सामने बोल्टन की टीम थी. मैनचेस्ट यूनाइटेड की ओर से 33वें मिनट में पेनल्टी पर गोल मारकर रोनाल्डो ने अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी.

दूसरी ओर चेल्सी को गोल मारने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ी. हाफ़ टाइम तक चेल्सी की टीम गोल नहीं कर पाई. दूसरे हाफ़ में शेवचेन्को ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी.

दूसरी ओर मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम भी उस समय 1-0 से ही आगे थी. दोनों ही टीमों पर दबाव बढ़ता जा रहा था. दबाव मैच के 80वें मिनट तक चला. लेकिन उसी समय अनुभवी गिग्स ने गोल मारकर मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-0 से आगे कर दिया.

दूसरी ओर चेल्सी की टीम गोल का अंतर नहीं बढ़ा सकी और मैच के आख़िरी मिनट में बोल्टन की ओर से डेविस ने गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
हॉकी-फ़ुटबॉल प्राथमिकता सूची में
23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार
14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भारत बना नेहरू कप फ़ुटबॉल विजेता
29 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
ख़िताबी जीत से जश्न में डूबा इराक़
29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
एलए गैलेक्सी में बेकम का पहला मैच
22 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
ब्राज़ील फिर कोपा अमरीका चैंपियन
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>