|
एलए गैलेक्सी में बेकम का पहला मैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में फ़ुटबॉल प्रेमियों को जिस पल का लंबे समय से इंतज़ार था वो आख़िर आ ही गया- फ़ुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकम कैलिफ़ोर्निया में अपनी नई टीम एलए गैलेक्सी के लिए पहली बार खेले. ये बात और है कि बेकम के खेल का जादू लोग ज़्यादा देर नहीं देख पाए और न ही बेकम अपनी टीम को चेल्सी के हाथों हार से बचा पाए. दरअसल बेकम टखने की चोट से परेशान हैं और केवल 13 मिनटों के लिए ही मैदान पर उतरे. बेकम अपने पुराने क्लब रियाल मैड्रिड से अमरीका के एलए गैलेक्सी आए हैं और नई टीम के लिए पहले मैच को लेकर अमरीका में काफ़ी उत्सुकता बनी हुई थी. वे इससे पहले इंग्लैंड की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. अमरीका में हुए मैच का सीधा प्रसारण किया गया और इस दौरान केवल एक कैमरा इस्तेमाल किया गया था जिसे बेकम कैम कहा जा रहा था. मैच के दौरान ये कैमरा बेकम पर केंद्रित रहा. कमेंट्री करने वालों ने बेकम के एलए में खेलने को ‘अमरीका में फ़ुटबॉल के लिए नए अध्याय’ की शुरुआत बताया. लेकिन बेकम को ज़्यादातर समय बेंच पर ही बिताना पडा और वे मैदान पर 77वें मिनट में उतरे. उस समय तक एलए गैलेक्सी चेल्सी से एक गोल से पिछड़ चुका था. चेल्सी ने मैच 1-0 से जीता. मैच के बाद बेकम ने कहा कि उनके टखने में अभी भी दर्द है. उन्हें मिले ज़ोरदार स्वागत पर बेकम का कहना था, “इस तरह का स्वागत जब होता है तो थोड़ा अजीब सा लगता है, मैं लोगों और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि वे मैच देखने आए.” एलए में एक हफ़्ते पहले आने के बाद से ही बेकम को लेकर काफ़ी गहमागहमी रही है. फ़िल्म अभिनेता टॉम क्रूज़ और विल स्मिथ ने रविवार को बेकम परिवार के लिए एक विशेष पार्टी रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें डेविड बेकम पहुँच गए हैं अमरीका13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डेविड बेकम की इंग्लैंड टीम में वापसी26 मई, 2007 | खेल की दुनिया रियाल मैड्रिड छोड़ रहे हैं डेविड बेकम11 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड टीम से बाहर हुए डेविड बेकम11 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया 'पिता' बेकम के कौशल की सराहना18 जून, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||