|
घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घरेलू मैदान पर शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब पर 18 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के लिए सबसे ज़्यादा पीठ थपथपाई जा रही है गेंदबाज़ बालाजी की जिन्होंने पाँच विकेट चटकाए और महज 24 रन दिए. आख़िरी ओवर में तो बालाजी ने एक के बाद एक लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक ही जड़ दी. इस हैट्रिक के साथ ही बालाजी ने एक इतिहास दर्ज करा दिया है. आईपीएल में अभी तक की यह पहली विकेट हैट्रिक थी. चेन्नई में खेले गए इस मैच में चेन्नई किंग्स ने किंग्स इलेवन के सामने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन 181 के स्कोर का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन की टीम मात्र 163 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओऱ से सर्वाधिक रन बनाए बद्रीनाथ ने पर धोनी 60 रन बनाकर नाबाद रहे. कुल चार विकेट के नुकसान पर इस टीम ने 181 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया. इस तरह आईपीएल श्रंखला में अभी तक छह जीत चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हो चुकी हैं. ख़राब प्रदर्शन वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. कप्तान युवराज सिंह केवल दो रन बनाकर ही आउट हो गए. इस टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए मार्स ने पर उनका 58 रनों का योगदान भी टीम को एक मज़बूत स्कोर के लिए नहीं ले जा सका. मार्स के अलावा बाक़ी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. पठान के 40 रन बनाए, सरवन ने 20 और चावला ने 17 रन दिए. श्रीसंत, वीआरवी सिंह और कौल तो खाता खोले बिना ही आउट हो गए. नौ विकेट खोकर टीम 20 ओवरों में कुल 163 रन बना सकी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'10 मई, 2008 | खेल की दुनिया आठ विकेट से हारे डेकन चार्जर्स09 मई, 2008 | खेल की दुनिया कानुपर पिच पर बोर्ड को फटकार09 मई, 2008 | खेल की दुनिया फिर हार गए रॉयल चैलेंजर्स08 मई, 2008 | खेल की दुनिया रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत08 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||