|
भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम की कड़ी आलोचना के बीच भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच चौथा वनडे मैच बुधवार को पोर्ट एलिजाबेथ में हो रहा है. ख़राब दौर से गुज़र रही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश कर रही है. वहीं इस सिरीज़ में 2-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस मैच में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखने का प्रयास कर रही है. कप्तान राहुल द्रविड़ की ग़ैर-मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग के हाथों में होगी. हालाँकि सहवाग ख़ुद भी ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. भारतीय टीम को इस बुधवार का मैच करो या मरो की स्थिति जैसा है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम: ग्रैम स्मिथ, लूट्स बॉसमैन, याक कैलिस, हर्शेल गिब्स, एबी डी वेलियर्स, मार्क बाउचर( विकेट कीपर) , जस्टिन केंप, एंड्रयू हॉल, शॉन पॉलक, रॉबिन पीटरसन और मखाया एंटिनी भारतीय टीम: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ़, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, जहीर ख़ान, अनिल कुंबले और एस श्रीसंत. | इससे जुड़ी ख़बरें अहम खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहे: चैपल27 नवंबर, 2006 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत26 नवंबर, 2006 | खेल बुरी तरह हारी भारतीय क्रिकेट टीम22 नवंबर, 2006 | खेल पाकिस्तान की जीत में रज़्ज़ाक चमके17 अक्तूबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका पर भारी पड़ा न्यूज़ीलैंड16 अक्तूबर, 2006 | खेल आसान जीत के लिए भारत ने किया संघर्ष15 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||