|
शरापोवा दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की मारिया शरापोवा ने जस्टिन हेनिन हार्डिन को हरा कर यूएस ओपन जीत लिया है. 19 वर्षीया शरापोवा ने फ्लशिंग मीडोज़ में खेले गए मुकाबले में बेल्जियम की हार्डिन को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतने में रूसी खिलाड़ी को कोई ख़ास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. पहले सेट के शुरुआती गेम में वो पिछड़ी ज़रूर लेकिन उसके बाद लगातार दो बार सर्विस ब्रेक कर उन्होंने ख़िताबी मुकाबले का शानदार आगाज़ किया. मैच का परिणाम अपने पक्ष में करने में तीसरी वरीयताप्राप्त शारापोवा ने महज एक घंटा 28 मिनट का समय लिया. हेनिन हार्डिन इस वर्ष फ्रेंच ओपन जीतने के बाद हुए शेष तीन ग्रैंड स्लैम का फाइनल हार चुकी हैं. वो चोट से हाल ही में उबरी हैं. उन्होंने विंबलडन और यूएस ओपन के बीच सिर्फ़ एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और मैच अभ्यास की कमी का असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिख रहा था. रणनीति फाइनल जीतने के बाद शरापोवा ने कहा, "मैं इससे पहले हार्डिन से चार बार हार चुकी थी. इसलिए मैंने तय किया कि इस बार बिल्कुल अलग रणनीति बनाई जाए." साथ ही शरापोवा ने हार्डिन की मेहनत का बखान करते हुए इस वर्ष के सभी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुँचने के लिए उनको बधाई दी. इससे पहले शरापोवा को कोई ग्रैंड स्लैम जीते दो साल बीत चुके थे जब उन्होंने विंबलडन जीता था. उनकी जीत पर हार्डिन ने कहा, "मैं मारिया को बधाई देना चाहती हूँ. उन्होंने आज भी और पिछले दो हफ़्तों में बेहतरीन खेल दिखाया. वो जीत की हक़दार थीं. उम्मीद करती हूँ कि भविष्य में मुझे और मौके मिलेंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कहा03 सितंबर, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||