|
सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी हिंदी रेडियो का साप्ताहिक और लोकप्रिय कार्यक्रम खेल और खिलाड़ी अब आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर भी सुन सकते हैं. एक सप्ताह तक आप इस कार्यक्रम को अपनी समय और सुविधा के मुताबिक़ सुन सकते हैं. इस सप्ताह दिल्ली से मलय नीरव लेकर आए हैं आपके लिए कई दिलचस्प रिपोर्टें. कार्यक्रम में उनका साथ दिया अमनप्रीत सिंह ने. इस सप्ताह खेल और खिलाड़ी में शामिल है- ओवल टेस्ट में अंपायर डेरेल हेयर के फ़ैसले को लेकर उठे विवाद की गरमाती भट्ठी में कोयले का काम किया हेयर के इस्तीफ़े की पेशकश ने. कहा पाँच लाख दो, इस्तीफ़ा लो, फिर वापस खींच लिए क़दम. अब क्या होगा इंज़माम का, यह तो 15 सितंबर के बाद लेकिन डेरेल हेयर का क्या होगा यह बता रहे हैं पाकिस्तान टीम के मैनेजर ज़हीर अब्बास. उधर तैयारी पूरी हो चली है यूएस ओपन की, जो सोमवार को शुरु होने जा रहा है. कितनी उम्मीद रखनी चाहिए सानिया मिर्ज़ा से? भारतीय हॉकी टीम पहुँची जर्मनी विश्वकप के लिए लेकिन गोली लगने से घायल हुए संदीप सिंह के बिना. और इस वर्ष के अर्जुन पुरस्कारों की घोषणा से क्यों है कहीं ख़ुशी कहीं ग़म. | इससे जुड़ी ख़बरें 'डेरेल चाहते तो मामला वहीं सुलझ जाता'26 अगस्त, 2006 | खेल 'पाकिस्तान वन-डे सीरीज़ खेलेगा'26 अगस्त, 2006 | खेल अंपायर हेयर ने इस्तीफ़े की पेशकश की 25 अगस्त, 2006 | खेल साथ-साथ हैं विवाद और डेरेल हेयर21 अगस्त, 2006 | खेल हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम17 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||