|
क्रिकेटर वसीम राजा नहीं रहे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और आईसीसी मैच रेफ़री वसीम राजा का लंदन में निधन हो गया है. क्रिकेट खेलते हुए उन्हें मैदान में ही दिल का दौरा पड़ा था. वो 54 वर्ष के थे. जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उस समय वो एक इंग्लैंड के सरे क्लब की ओर से 50 से ज़्यादा उम्र के ख़िलाड़ियों का एक मैच खेल रहे थे. सरे क्लब के प्रवक्ता के मुताबिक़ वसीम को मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ा. प्रवक्ता के मुताबिक़ उन्होंने बेचैनी की हालत में स्लिप पर खड़े फ़ील्डरों को इशारे से बताया कि वो मैदान से बाहर जाना चाहते हैं. उन्हें बाहर ले जाया जा रहा था लेकिन सीमा रेखा पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. रमीज़ राजा के भाई वसीम राजा मध्य क्रम में बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते थे और कभी-कभार गेंदबाजी भी करते थे. वर्ष 1976-77 में वेस्टइंडीज के दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने काफी प्रशंसा बटोरी थी. उन्होंने 1973 से 1985 के बीच 57 टेस्ट मैचों में लगभग 36 के औसत से 2821 रन बनाए. इसमें चार शतक शामिल है. उन्होंने टेस्ट करियर में 51 विकेट भी चटकाए. वसीम राजा ने इस दौरान 54 एकदिवसीय मैचों में लगभग 22 रनों के औसत से 782 रन बनाए. खिलाड़ी के रुप में मैदान से रिटायर होने के बावजूद क्रिकेट से उनका लगाव जारी रहा और आईसीसी ने उन्हें एलीट रेफ़री की सूची में रखा. बतौर रेफ़री वसीम राजा ने 15 टेस्ट मैचों का संचालन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अंपायर का फ़ैसला नहीं बदला जा सकता'23 अगस्त, 2006 | खेल इंज़माम को कोई मलाल नहीं22 अगस्त, 2006 | खेल हेयर का पक्षपात से इनकार22 अगस्त, 2006 | खेल 'मुशर्रफ़ ने पाक टीम का समर्थन किया'21 अगस्त, 2006 | खेल क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप21 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||