|
स्विस साइकिलिंग टीम से बाहर हुए लैंडिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विस साइकलिंग टीम फ़ोनक ने अमरीकी साइकलिस्ट फ़्लॉयड लैंडिस को उनके मूत्र में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन मिलने के बाद टीम से निकाल दिया है. लैंडिस के मूत्र की हाल ही में दूसरी जाँच की गई. इस जाँच में भी लैंडिस के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की बढ़ी हुई मात्रा पाई गई है. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों ही लैंडिस सबसे प्रतिष्ठित साइकिलिंग प्रतियोगिता 'टूअर दे फ़्रांस' के विजेता घोषित हुए थे. जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से जुड़ी जाँच में दो बार पकड़े जाने के बाद अब लैंडिस से ख़िताब छीना जा सकता है. इसके अलावा उन पर दो वर्ष के लिए प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "लैंडिस बिना किसी नोटिस के ही निष्कासित घोषित कर दिए जाएंगे क्योंकि उन्होंने टीम के आंतरिक नियमों का उल्लंघन किया है." आरोप निराधार हालांकि लैंडिस ने कोई भी प्रतिबंधित दवा लेने से साफ़ इनक़ार किया है और कहा है कि उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन की अधिक मात्रा अपने-आप पैदा होती है. उधर जाँच में यह पाया गया है कि लैंडिस के मूत्र में टेस्टोस्टेरोन की जो मात्रा मिली है वह वैध मात्रा के दोगुने से भी अधिक है. इस जाँच के बाद लगाए गए आरोपों को ग़लत बताते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया. प्रतियोगिता में मैं सबसे मज़बूत व्यक्ति था और इसी वजह से मैं विजेता बना." आगे की रणनीति की चर्चा करते हुए लैंडिस ने कहा कि अब उनका लक्ष्य यही होगा कि वो अपने नाम पर लगा धब्बा मिटाएं और वो स्थान फिर से पाएं जिसके लिए उन्होंने अब तक इतना कठोर परिश्रम किया है. लैंडिस का पिछला प्रदर्शन अभी तक के सबसे ऐतिहासिक प्रदर्शनों में से एक के रूप में देखा जा रहा है पर उनपर दो वर्षों का प्रतिबंध उनके इस कैरियर की समाप्ति भी हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें लैंडिस ने उत्तेजक दवाएँ ली थीं27 जुलाई, 2006 | खेल आर्मस्ट्रांग ने ख़िताब पर फिर कब्ज़ा किया24 जुलाई, 2005 | खेल खेलों पर सार्स का साया29 अप्रैल, 2003 | खेल भारतीय एथलीट 'डोपिंग' की दोषी13 अगस्त, 2005 | खेल सानामाचा चानू भी 'ड्रग्स टेस्ट' में फेल19 अगस्त, 2004 | खेल 'भारतीय खिलाड़ी दोषी'09 अप्रैल, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||