BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 जुलाई, 2006 को 16:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लैंडिस ने उत्तेजक दवाएँ ली थीं
फ्लॉयड लैंडिस
उत्तेजक दवाओं के सेवन संबंधित टेस्ट में पाया गया है कि साइकिल प्रतियोगिता टूअर डी फ्रांस के विजेता फ्लायड लैंडिस ने इस तरह की दवाओं का सेवन किया था.

उनकी फोनाक टीम के मुताबिक रविवार को टूयर डी फ्रांस प्रतियोगिता जीतने वाले इस अमरीकी साईकिलिस्ट में पुरुष लिंग हारमोन टेस्टोस्टेरोन के तत्व पाए गए हैं.

यह टेस्ट टूअर डी फ्रांस के 17वें चरण के बाद हुआ जिसमें कि लैंडिस ने शानदार जीत दर्ज की थी.

लैंडिस को टेस्ट बी का नतीजा आने तक मुअत्तल कर दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय साईकलिंग यूनियन ने बुधवार को बताया था कि एक साइकिल सवार उत्तेजक दवाओं के परीक्षण में फेल हुआ है लेकिन उसका नाम बताने से इनकार किया गया था.

फोनाक टीम ने एक बयान में कहा, ''फोनक टीम को बुधवार को अतरराष्ट्रीय साइकलिंग यूनियन ने सूचित किया था कि 17वें चरण के बाद फ्लायड लैंडिस पर किए गए टेस्ट के नतीजे में टेस्टोस्टेरोन/एपिटेस्टोस्टेरोन की बहुत अधिक मात्रा पाई गई है.''

टीम प्रबंधन और खिलाड़ी दोनों ही टेस्ट के इस नतीजे से हैरान हैं.

''खिलाड़ी आने वाले दिनों में दूसरे सैंपल की जांच की मांग करेंगे ताकि यह पता चल सके कि यह नतीजा जांच करने की प्राकृतिक प्रक्रिया के तहत आया है या फिर यह किसी ग़लती का नतीजा है.''

फोनाक ने यह भी कहा है कि यदि लैंडिस के दूसरे सैंपल का नतीजा भी पाज़िटिव पाया गया तो उन्हें टीम से निकाल दीया जाएगा.

लैंडिस यूरोप में इस हफ्ते होने वाली दो प्रतियोगिताओं, हालैंड में एच्ट वान चाम और डैनमाक में जैस्क बैंक ग्रां प्री से अपना नाम वापिस ले चुके हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>